
IT, Pharma और Auto सेक्टर में कब लौटेगी रफ्तार? Sudip Bandyopadhyay से जानें निवेश के बड़े संकेत
मार्केट एक्सपर्ट सुदीप बंद्योपाध्याय ने सुमित मेहरोत्रा के साथ एक खास चर्चा में हिस्सा लिया, जिसमें बाजार की मौजूदा दिशा और सेक्टोरल ट्रेंड्स पर गहराई से बातचीत हुई. इस एक्सक्लूसिव इंटरव्यू में Apollo Hospitals, Fortis Healthcare, Sun Pharma, Cipla, TCS, Infosys, Bajaj Auto और Hero Motocorp जैसे प्रमुख शेयरों पर निवेश की रणनीति पर चर्चा हुई.
सवालों के केंद्र में रहा कि Mid Cap शेयरों पर दबाव क्यों बना हुआ है? IT सेक्टर में कमजोरी कब तक चलेगी और भारतीय IT कंपनियां किन क्षेत्रों पर फोकस नहीं कर रहीं? Pharma सेक्टर में लगातार गिरावट की क्या वजह है और इसमें रिकवरी की संभावनाएं कब तक हैं? Auto सेक्टर में सुधार कब आएगा और किन कंपनियों पर दांव लगाया जा सकता है?
साथ ही, Hospital सेक्टर में बनी तेजी के पीछे के कारण और उसमें छिपे संभावित निवेश अवसरों की भी पहचान की गई. FIIs की बिकवाली थमने के संकेत मिल रहे हैं या नहीं, इस पर भी विशेषज्ञों ने विचार साझा किया. पूरे इंटरव्यू में Wipro, HCL Tech, Dr Reddy’s, Mankind Pharma, TVS Motors, Tata Motors, Maruti Suzuki, Max Healthcare और Divi’s Lab जैसे शेयरों की चर्चा हुई.
More Videos

Corporate Disputes: कैसे हाथ से निकल जाती है अपनी ही कंपनी?

Market Masala: विदेशी निवेशकों ने 9 दिनों में भारतीय बाजार से निकाले ₹27,000 करोड़, जानें कारण, प्रभाव और आगे की राह

ट्रंप के टैरिफ का कितना असर, ऑयल-गैस कंपनियों के शेयरों पर क्या रखें रूख, एक्सपर्ट से जानें
