
ट्रंप के टैरिफ का कितना असर, ऑयल-गैस कंपनियों के शेयरों पर क्या रखें रूख, एक्सपर्ट से जानें
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा भारत पर 25% टैरिफ लगाने के ऐलान के बाद बाजार में हलचल तेज हो गई है। इस फैसले का असर भारतीय निर्यातकों और खासकर तेल-गैस सेक्टर पर देखने को मिल सकता है. ऐसे समय में निवेशकों के मन में सवाल है कि किन शेयरों में बने रहना चाहिए और किनसे दूरी बनानी चाहिए? Kotak Mutual Fund के फंड मैनेजर ने हमारे साथ एक्सक्लूसिव बातचीत में बताया कि टैरिफ का अल्पकालिक असर जरूर होगा, लेकिन दीर्घकाल में भारत की अर्थव्यवस्था और कंपनियां इन चुनौतियों से निकलने में सक्षम हैं. उन्होंने तेल-गैस शेयरों में निवेश को लेकर कहा कि मौजूदा अस्थिरता के बावजूद यह सेक्टर लंबे समय में बेहतर रिटर्न दे सकता है. इसके साथ ही Kotak MF के नए NFO (New Fund Offer) के बारे में भी महत्वपूर्ण जानकारी साझा की गई. यह NFO निवेशकों को विविधीकृत पोर्टफोलियो और स्थिर रिटर्न के अवसर प्रदान करेगा. टैरिफ, बाजार रणनीति और नए निवेश विकल्पों पर पूरी जानकारी के लिए देखें हमारा यह विशेष वीडियो। जानिए, बदलते हालात में निवेशकों के लिए सही कदम क्या होगा?