₹15,000 करोड़ का तगड़ा प्‍लान, पैसा छापने की मशीन बनेगी जियो फाइनेंस!

अगर आपके Portfolio में Jio Financial Services Share है तो आज यानी 31 जुलाई को Stock Market में ग‍िरावट के बावजूद आपको Jio Finance Share में तेजी देखने को म‍िलेगी. शुरुआती कारोबार में Jio Financial Share करीब 3% की तेजी के साथ कारोबार कर रहा था. इसके पीछे की सबसे बड़ी वजह है Ambani Family की तरफ से Jio Financial में अपनी ह‍िस्‍सेदारी बढ़ाना. 30 जुलाई को हुई Jio Financial Services Board Meeting में ये बड़ा फैसला ल‍िया गया है. तो क्‍या है पूरा मामला? कैसे Jio Finance में होगा ₹15,825 Crore Investment? Jio Finance ये फंड क्यों जुटा रही है? किन कंपनियों को मिल रहे हैं वॉरंट्स? और साथ ही प्रमोटर की हिस्सेदारी बढ़ने का निवेशकों के ल‍िए क्या संकेत है? चल‍िए Money9 की इस वीड‍ियो में जानते हैं.