
अगस्त में 12 दिन नो ट्रेडिंग, नहीं मिलेगा कमाई का मौका!
शेयर बाजार में पैसा लगाने वालों के लिए आ गई है एक बड़ी खबर. खबर ये कि अगस्त में बाजार में आपको कितने दिन कमाई का मौका नहीं मिलने वाला है. जी हां, कितने दिन बाजार बंद रहेगा इसे लेकर एक बड़ी खबर आई है. अगस्त में कुल 12 दिन शेयर बाजार में आपको पैसे कमाने का मौका नहीं मिलेगा. शेयर बाजार के दो बड़े एक्सचेंज- नेशनल स्टॉक एक्सचेंज यानी NSE और बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज यानी BSE दोनों ने ही अगस्त में छुट्टियों की लिस्ट बता दी है. यानी जिन दिनों में बाजार बंद रहेंगे उसका ब्योरा अब आ गया है.
मल्टी-कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) और करेंसी डेरिवेटिव भी दो दिनों के लिए बंद रहेंगे. 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर और 27 अगस्त को गणेश चतुर्थी के अवसर पर.
28 जुलाई को भारतीय शेयर बाजार में गिरावट दर्ज की गई और निफ्टी 24,700 पर बंद हुआ. सेंसेक्स 572.07 अंक या 0.70 फीसदी की गिरावट के साथ 80,891.02 पर और निफ्टी 156.10 अंक या 0.63 फीसदी की गिरावट के साथ 24,680.90 पर बंद हुआ. लगभग 1206 शेयरों में तेजी आई, 2767 शेयरों में गिरावट आई और 152 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ.
More Videos

LIC को शेयर बाजार से बड़ा झटका, जुलाई में निवेश की वैल्यू ₹46,000 करोड़ घटी

कंपनीनामा: Airtel बनी तीसरी सबसे बड़ी कंपनी, IEX 28% टूटा, Eternal की रफ्तार, अनिल अंबानी केस में नया मोड़

बेहाल बाजार को कौन देगा सहारा? IEX, PSU कंपनियों और बैंकिंग शेयरों पर क्यों बढ़ा निवेशकों का फोकस
