Shanti Gold IPO: निवेशकों को मिला शानदार फायदा, 15% प्रीमियम लिस्टिंग के साथ शुरुआत

Shanti Gold International Ltd. IPO ने 1 अगस्त को BSE पर 15.13 फीसदी प्रीमियम और NSE पर 14.35 फीसदी प्रीमियम के साथ लिस्टिंग की. कंपनी का IPO 81 गुना सब्सक्राइब हुआ, जिसमें नॉन-इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स की भागीदारी सबसे ज्यादा रही.

शांति गोल्ड इंटरनेशनल का IPO शानदार लिस्टिंग के साथ बाजार में आया Image Credit: FreePik

Shanti Gold International Ltd. ने 1 अगस्त को शेयर बाजार में मजबूत शुरुआत की. कंपनी के शेयर BSE पर 15 फीसदी प्रीमियम पर लिस्ट हुए, जबकि NSEपर भी अच्छी तेजी देखने को मिली. निवेशकों ने इस IPO को जबरदस्त रिस्पॉन्स दिया था. जिससे यह 81 गुना से ज्यादा सब्सक्राइब हुआ. कंपनी का फोकस हाई क्वालिटी वाले गोल्ड ज्वेलरी के मैन्युफैक्चिरिंग पर है और वह अपनी विस्तार योजनाओं पर तेजी से काम कर रही है.

BSE और NSE पर कैसा रहा लिस्टिंग प्रदर्शन

Shanti Gold International Ltd. IPO के शेयर BSE पर 229.10 रुपये की कीमत पर लिस्ट हुए, जो इसके इश्यू प्राइस 199 रुपये से करीब 15.13 फीसदी अधिक था. वहीं NSE पर इसकी लिस्टिंग 227.55 रुपये पर हुई, जो इश्यू प्राइस से करीब 14.35 फीसदी ऊपर थी. हालांकि यह लिस्टिंग ग्रे मार्केट की उम्मीदों से थोड़ी कम रही.

IPO को मिला जबरदस्त रिस्पॉन्स

25 जुलाई से 29 जुलाई तक खुले इस IPO को निवेशकों से जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला. यह कुल 81.17 गुना सब्सक्राइब हुआ. खास तौर पर नॉन-इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स ने इसे 151.48 गुना सब्सक्राइब किया, जबकि QIBs ने 117.33 गुना और रिटेल निवेशकों ने 30.37 गुना सब्सक्राइब किया.

कहां खर्च करेगी पैसे

शांति गोल्ड ने IPO के जरिए 360.11 करोड़ रुपये जुटाए हैं. इस अमाउंट का यूज कंपनी जयपुर में नई प्रोडक्शन यूनिट स्थापित करने, वर्किंग कैपिटल की जरूरतें पूरी करने और कर्ज चुकाने के लिए करेगी. इसके अलावा कुछ अमाउंट सामान्य कॉर्पोरेट जरूरतों के लिए भी इस्तेमाल की जाएगी.

क्या है कंपनी का बिजनेस मॉडल

Shanti Gold International Ltd. IPO 22 कैरेट CZ कास्टिंग गोल्ड ज्वेलरी की मैन्युफैक्चिरिंग करती है. यह कंपनी शादी, त्योहार और डेली-वियर के लिए आकर्षक डिजाइन की ज्वेलरी बनाती है, जिनमें चूड़ियां, अंगूठियां, हार और ज्वेलरी सेट शामिल हैं.

ये भी पढ़ें- HAL और BEL छोड़िए… इन 5 डिफेंस स्टॉक पर रखिए नजर, ऑर्डर बुक दमदार; 200 फीसदी तक मिला रिटर्न

ग्रे मार्केट प्रीमियम रहा ऊंचा

शेयर बाजार में लिस्टिंग से पहले शांति गोल्ड के अनलिस्टेड शेयर ग्रे मार्केट में 233 रुपये पर ट्रेड कर रहे थे. इसका ग्रे मार्केट प्रीमियम 34 रुपये या करीब 17 फीसदी था, जो लिस्टिंग के दिन के मुकाबले थोड़ा अधिक था. फिर भी, लिस्टिंग निवेशकों के लिए फायदेमंद रही.