जियो फाइनेंस में ₹10,000 करोड़ का दांव, अब नया खेल करेंगे मुकेश अंबानी!

अगर आप Stock Market में द‍िलचस्‍पी रखते हैं और आपके Portfolio में Jio Finance जैसा शेयर है तो आपके ल‍िए ये खबर अच्‍छी साब‍ित हो सकती है. ऐसा इसल‍िए क्‍योंक‍ि Jio Financial Share में शानदार तेजी जल्‍द देखने को म‍िल सकती है लेक‍िन इससे भी बड़ी खबर ये है क‍ि Ambani Family Jio Finance में अपनी ह‍िस्‍सेदारी को बढ़ाने जा रही है और Jio Finance में 10 हजार करोड़ का न‍िवेश करने की प्‍लान‍िंग है. इसके अलावा ब्रोकरेज फर्म ने Jio Financial Share Target Price भी जारी क‍िया है जिसमें शानदार ग्रोथ बताई गई है. साथ ही Share Market Expert Pradip Haldar ने भी शेयर पर ड‍िटेल्‍ड एनाल‍िस‍िस के साथ-साथ शेयर में 70% तक की तेजी की संभावना जताई है. तो चल‍िए Money9 की इस वीड‍ियो में Jio Financial Services Ltd पर ड‍िटेल में बातचीत करते हैं.

जियो फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड, जो एक गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनी (एनबीएफसी) के रूप में काम करती है, को आधिकारिक तौर पर रिलायंस इंडस्ट्रीज से अलग कर दिया गया और अगस्त 2023 में स्टॉक एक्सचेंजों में लिस्ट किया गया. शेयरधारकों को जियो फाइनेंशियल में 1:1 के अनुपात में शेयर मिल रहे हैं.