कंपनी के ऐलान से सरपट भागा टाटा ग्रुप का ये स्टॉक, अगले हफ्ते स्टॉक स्प्लिट पर रहेगी नजर
मल्टीबैगर रिटर्न देने वाला टाटा ग्रुप का स्टॉक Tata Investment Corporation आज दोबारा सुर्खियों में है. दरअसल कंपनी का बोर्ड जल्द ही नतीजों पर समीक्षा करेगा और स्टॉक स्प्लिट पर फैसला करेगा. 31 जुलाई को इसके शेयरों में 3 फीसदी तक की बढ़त देखने को मिली है.

Tata Investment Corporation share price: टाटा ग्रुप की कंपनी टाटा इनवेस्टमेंट कॉरपोरेशन के शेयरों में 31 जुलाई यानी गुरुवार को शानदार तेजी देखने को मिली. इसके शेयर 3% उछल गए. शेयरों में ये तजी कंपनी के ऐलान के बाद आई. दरअसल NBFC कंपनी ने ऐलान किया कि उसका बोर्ड 4 अगस्त को स्टॉक स्प्लिट या शेयरों के सब-डिवीजन पर विचार करने के लिए बैठक करेगा.
कंपनी की इस घोषणा से गुरुवार को बीएसई पर स्टॉक 2.86% की बढ़त के साथ 6,929.60 रुपये पर पहुंच गया, जबकि पिछला बंद भाव 6,731.15 रुपये था. कंपनी का मार्केट कैप भी बढ़कर 34,662 करोड़ रुपये हो गया. 5-दिन, 10-दिन, 20-दिन, 30-दिन, 50-दिन, 100-दिन, 150-दिन और 200-दिन के मूविंग एवरेज से ऊपर कारोबार कर रहा है.
नतीजों की भी होगी समीक्षा
4 अगस्त 2025 को होने वाली कंपनी की बैठक में मौजूदा 10 रुपये प्रति शेयर की फेस वैल्यू वाले इक्विटी शेयरों को सब-डिवाइड या स्टॉक स्प्लिट करने के प्रस्ताव पर विचार होगा. यह शेयर विभाजन शेयरधारकों और नियामक मंजूरी पर निर्भर होगा. साथ ही जून 2025 तिमाही के लिए अनऑडिटेड स्टैंडअलोन और कंसोलिडेटेड फाइनेंशियल नतीजों की भी समीक्षा की जाएगी. इससे कंपनी के प्रदर्शन का पता चलेगा.
कितना दिया रिटर्न?
मल्टीबैगर स्टॉक Tata Investment Corporation Ltd पिछले दो साल में 171% और तीन साल में 365% चढ़ा है. वहीं 5 साल में इसने 828 फीसदी का धमाकेदार रिटर्न दिया है. 31 जुलाई की दोपहर 2:39 बजे तक इसके शेयर 2 फीसदी की बढ़त के साथ 6869 रुपये पर कारोबार कर रहे थे.
यह भी पढ़ें: RIL छोड़ इस कंपनी में अंबानी परिवार क्यों लगा रहा अपना पैसा, जानें क्या है मुकेश-नीता का प्लान
क्या है कंपनी का काम?
टाटा इनवेस्टमेंट कॉरपोरेशन एक प्रमुख निवेश कंपनी है, जो भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के तहत NBFC श्रेणी में रजिस्टर्ड है. कंपनी के पोर्टफोलियो में लिस्टेड और अनलिस्टेड इक्विटी शेयर, डेट इंस्ट्रूमेंट्स और म्यूचुअल फंड शामिल हैं, जो कई इंडस्ट्री में फैले हैं. कंपनी रणनीतिक रूप से इक्विटी और बॉन्ड में निवेश करती है. वित्त वर्ष 2025 में कंपनी ने 304 करोड़ रुपये की नेट सेल्स और 312 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा दर्ज किया.
Latest Stories

एक और इस्तीफा… PNB हाउसिंग फाइनेंस के शेयरों में भूचाल, 16 फीसदी की गिरावट; जानें क्या है मामला

रेलवे की इस कंपनी के पास झोला भर ऑर्डर, वैल्यू 8877 करोड़, 5 साल में 126% रिटर्न, नए डेवलपमेंट रखें नजर

Shanti Gold IPO: निवेशकों को मिला शानदार फायदा, 15% प्रीमियम लिस्टिंग के साथ शुरुआत
