रेलवे की इस कंपनी के पास झोला भर ऑर्डर, वैल्यू 8877 करोड़, 5 साल में 126% रिटर्न, नए डेवलपमेंट रखें नजर
RITES Ltd, जो रेलवे मंत्रालय के तहत एक नवरत्न कंपनी है, इसने NABARD की सब्सिडियरी NABCONS के साथ साझेदारी की है ताकि ग्रामीण विकास, स्मार्ट सिटी और ग्रीन ट्रांसपोर्ट जैसे क्षेत्रों में टिकाऊ परियोजनाएं चलाई जा सकें. कंपनी को BEL से भी 177.225 करोड़ का ऑर्डर मिला है.

RITES Ltd: ट्रांसपोर्ट इंफ्रास्ट्रक्चर कंसल्टेंसी के सेक्टर में काम करने वाली RITES ने नाबार्ड के साथ एक कॉन्ट्रैक्ट किया है. इस कॉन्ट्रैक्ट के तहत नाबार्ड की सब्सिडियरी NABCONS और RITES ग्रामीण और शहरी विकास, ग्रीन ट्रांसपोर्टेशन, एग्रीकल्चर और स्मार्ट सिटी जैसी परियोजनाओं पर मिलकर काम करेंगी. दोनों कंपनियां मिलकर समावेशी और सस्टेनेबल डेवलपमेंट को बढ़ावा देने का काम करेंगी.
इन सेक्टरों में मिलकर करेंगी काम
इस समझौते के तहत RITES और NABCONS कई सेक्टरों में मिलकर प्रोजेक्ट को मैनेज करेंगी और सेवाएं देंगी, जिनमें डिजिटल पब्लिक इंफ्रास्ट्रक्चर, मल्टीमॉडल ट्रांसपोर्ट, क्लाइमेट रेजिलिएंट प्रोजेक्ट और वाटर इरिगेशन प्रोजेक्ट शामिल हैं. इसके अलावा अंतरराष्ट्रीय प्रोजेक्ट्स के लिए भी दोनों कंपनियां साथ में काम करेंगी.
RITES को BEL से मिला ऑर्डर
RITES ने हाल ही में भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड से एक प्रोजेक्ट हासिल किया है. आंध्र प्रदेश के पालसमुद्रम में इस प्रोजेक्ट की अनुमानित लागत 177.225 करोड़ रुपये है. इस ऑर्डर में डिजाइन, प्रोजेक्ट और मैन्युफैक्चरिंग की सर्विस शामिल हैं. इस प्रोजेक्ट को 24 महीनों में पूरा किया जाना है. मार्च 2025 तक कंपनी का कुल ऑर्डर बुक 8877 करोड़ रुपये का है.
वित्तीय वर्ष समाप्त | 31 मार्च 2025 | 31 मार्च 2024 | 31 मार्च 2023 | 31 मार्च 2022 | 31 मार्च 2021 |
---|---|---|---|---|---|
ऑपरेटिंग रेवेन्यू (करोड़ रुपये) | 22,178 | 24,529 | 26,283 | 26,618 | 19,053 |
कुल रेवेन्यू (करोड़ रुपये) | 22,178 | 24,529 | 26,283 | 26,618 | 19,053 |
ग्रॉस प्रॉफिट (करोड़ रुपये) | 6,845 | 8,230 | 9,433 | 8,957 | 6,674 |
ऑपरेटिंग इनकम (करोड़ रुपये) | 4,529 | 5,835 | 6,784 | 6,584 | 4,980 |
कैसा है शेयरों का प्रदर्शन
RITES लिमिटेड का शेयर 1 अगस्त को शुरूआती ट्रेडिंग में 0.43 फीसदी की तेजी के साथ 258 रुपये पर ट्रेड कर रहा था. पिछले 5 साल में कंपनी ने निवेशकों को 116 फीसदी का रिटर्न दिया है. इसका मार्केट कैप 12159 करोड़ रुपये है. इसके स्टॉक का 52 सप्ताह का हाई लेवल 384 और लो लेवल 192 रुपये है. इसका प्राइस टू अर्निंग रेशियो 31.6 है, जबकि बुक वैल्यू 54.9 रुपये प्रति शेयर है.

ये भी पढ़े- अगस्त सीरीज की कमजोर शुरुआत: सेंसेक्स 131 अंक टूटा, ज्यादातर सेक्टर्स में गिरावट; Gujarat Gas में तेजी
कैसा है कंपनी का वित्तीय प्रदर्शन
RITES लिमिटेड के वित्तीय प्रदर्शन की बात करें तो वर्ष 2021 से 2023 तक कंपनी की आमदनी में लगातार बढ़ोतरी हुई लेकिन इसके बाद गिरावट दर्ज की गई. वित्त वर्ष 2021 में कंपनी का ऑपरेटिंग रेवेन्यू 19053 करोड़ रुपये था, जो वित्त वर्ष 2023 में बढ़कर 26283 करोड़ रुपये पहुंच गया. ग्रॉस प्रॉफिट की बात करें तो वित्त वर्ष 2021 में 6674 करोड़ रुपये से यह वित्त वर्ष 2023 में 9433 करोड़ रुपये तक पहुंचा, मगर वित्त वर्ष 2025 में घटकर 6845 करोड़ रुपये रह गया. इसी तरह, ऑपरेटिंग इनकम भी वित्त वर्ष 2023 के 6784 करोड़ रुपये से घटकर वित्त वर्ष 2025 में 4529 करोड़ रुपये रह गई.

क्या करती है कंपनी
RITES लिमिटेड एक नवरत्न और शेड्यूल ‘ए’ सेंट्रल पब्लिक सेक्टर की कंपनी है, जो रेल मंत्रालय के अधीन काम करती है. इसकी शुरुआत 26 अप्रैल 1974 को हुई थी. यह कंपनी ट्रांसपोर्ट इंफ्रास्ट्रक्चर और उससे जुड़ी तकनीकों में योजना बनाने से लेकर प्रोजेक्ट पूरा होने तक सभी तरह की इंजीनियरिंग और कंसल्टिंग सेवाएं देती है. इसका नाम भारत की शीर्ष 500 लिस्टेड कंपनियों में शामिल हो गया है.
Latest Stories

5 साल में 7312% रिटर्न, 52-वीक हाई पर पहुंचा शेयर; अब कंपनी देगी बोनस, एक पर मिलेंगे 4

बिना एक पैसा लगाए शेयर हो जाएंगे ज्यादा! अगस्त में आ रहे हैं बोनस-स्प्लिट के बंपर मौके, इन 3 स्टॉक्स पर रखें नजर

1:10 स्टॉक स्प्लिट, Hero MotoCorp से नई डील, अब बिजनेस को लेकर बड़ा अपडेट; आपके पास है ये स्टॉक?
