ये जंग कहां जाकर रुकेगी! क्या 100% टैरिफ के लिए तैयार है भारत?

हफ्ते के दूसरे कारोबारी दिन यानी मंगलवार, 5 अगस्त सेंसेक्स 308 अंक गिरकर 80,710 के स्तर पर बंद हुआ. निफ्टी में भी 73 अंक की गिरावट रही, ये 24,650 पर बंद हुआ. सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 17 में तेजी और 13 में गिरावट रही. टाइटन, मारुति और ट्रेंट के शेयर 2 फीसदी तक चढ़कर बंद हुए. अडाणी पोर्ट्स, रिलायंस, इंफोसिस, ICICI बैंक और जोमैटो के शेयर्स 2 फीसदी गिरकर बंद हुए. निफ्टी के 50 शेयरों में से 24 में तेजी और 26 में गिरावट रही. NSE के ऑयल एंड गैस, फार्मा और FMCG इंडेक्स सबसे ज्यादा गिरे. हालांकि ये गिरावट 1 फीसदी से नीचे रही. ऑटो, मेटल और कंज्यूमर ड्यूरेबल्स में मामूली तेजी रही. डोनाल्ड ट्रंप की भारत और रूस को लेकर टेरिफ की धमकी है, जिससे बाजार में डर है. इससे सेंटीमेंट कमजोर हुए हैं. आने वाले 7-8 अगस्त को यह मुद्दा और बड़ा हो सकता है. 6 अगस्त को सुबह RBI की पॉलिसी आ गई है. रिजर्व बैंक ने रेपो दर में कोई बदलाव नहीं किया है. आज ऑटो, मेटल और कंज्यूमर ड्यूरेबल्स में हल्की तेजी थी जबकि ऑयल, फार्मा और FMCG गिर गए.