
शेयर मार्केट में आखिरी घंटे में पलटी बाजी, जानिए किन 5 वजहों से आई तेजी
शेयर बाजार की चाल आज हैरान करने वाली रही है. बाजार में आज आखिरी घंटे में शानदार रैली देखने को मिली है. आखिरी 60 मिनट में बाजार निचले स्तरों से रिकवरी के साथ सीधे दिन के ऊपरी स्तरों पर पहुंच कर बंद हुआ है. इस दौरान निफ्टी करीब 250 अंक रिकवर हुआ है. गुरुवार के सत्र में निफ्टी 22 अंक की बढ़त के साथ 24596 के स्तर पर बंद हुआ है. वहीं सेंसेक्स 79 अंक की बढ़त के साथ 80623 के स्तर पर बंद हुआ है. आईटी और फार्मा सेक्टर में सबसे ज्यादा बढ़त देखने को मिली है. वहीं बैंकिंग इंडेक्स भी हरे निशान में बंद हुआ.