FIIs : Trump Tariff से कैसे उभरेगा Share Market? FIIs क्‍या कर रहे हैं खेल?

अमेरिका में ट्रंप टैरिफ की चर्चा ने वैश्विक बाजारों में हलचल बढ़ा दी है. निवेशकों के मन में अब सवाल है कि इससे बाजार कैसे उभरेगा और गिरावट के दौर में पैसा कहां बनेगा. क्या मौजूदा हालात में और गिरावट की संभावना है या फिर यह निवेश का सही समय हो सकता है? किन सेक्टरों में अवसर तलाशे जाएं और किन शेयरों में खरीदारी बेहतर रिटर्न दे सकती है? ऐसे सभी अहम सवालों का जवाब आपको Money9 के इस खास इंटरव्यू में मिलेगा, जहां 360 ONE Asset के सीईओ राघव अय्यंगार ने अपनी निवेश रणनीति और मार्केट आउटलुक साझा किया है. उन्होंने बताया कि मौजूदा आर्थिक माहौल में किन सेक्टरों में बेहतर ग्रोथ की संभावना है और किन कंपनियों पर नज़र रखनी चाहिए. बाजार की अस्थिरता में भी मौके तलाशने के इच्छुक निवेशकों के लिए यह बातचीत बेहद अहम साबित हो सकती है.