इस रेल कंपनी ने निवेशकों को दिए 24681 शेयर, स्टॉक उछला, आशीष कचोलिया समेत इन दिग्गजों का लगा है पैसा
Concord Control Systems ने खास निवेशकों को फुली पेड अप इक्विटी शेयर जारी किये हैं, इसके लिए बोर्ड ने मंजूरी दी है. इससे कंपनी अपने बिजनेस के विस्तार समेत दूसरे जरूरी कामों को कर सकेगी. कंपनी के इस फैसले से इसके शेयरों में उछाल देखने को मिल रहा है.

Concord Control Systems: रेलवे कंपनी कॉनकॉर्ड कंट्रोल सिस्टम्स लिमिटेड के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने हाल ही में 24,681 फुली पेड-अप इक्विटी शेयरों के प्रेफरेंशियल अलॉटमेंट को मंजूरी दी है. जिसके तहत खास निवेशकों को शेयर अलॉट किए गए. इसमें हर शेयर की फेस वैल्यू 10 रुपये है. इसे 1418.08 रुपये की कीमत पर जारी किया गया, जिसमें 1,408.08 रुपये सिक्योरिटी प्रीमियम है. यह अलॉटमेंट नकद के बजाय दूसरे सौदे के तहत हुआ. इसका असर कंपनी के शेयरों पर भी देखने को मिला.
Concord Control Systems के शेयर 13 अगस्त को बढ़त के साथ 1780 रुपये पर कारोबार करते नजर आए. 12 अगस्त को ये 1253 रुपये पर बंद हुए थे. पिछले एक साल मे इसके शेयरों ने 32 फीसदी का रिटर्न दिया है, जबकि 3 साल में इसने 1518 फीसदी का रिटर्न दिया है.
कंपनी के मुताबिक यह सौदा 3.5 करोड़ रुपये में एडवांस्ड रेल कंट्रोल्स प्राइवेट लिमिटेड के 3,06,400 इक्विटी शेयरों (कंपनी की 10% हिस्सेदारी) की खरीद के लिए किया गया है. कंपनी इसके जरिए अपनी पेड-अप कैपिटल को बढ़ाया है, जो पहले 6,30,04,720 रुपये (63,00,472 शेयर) था, अब 6,32,51,530 रुपये (63,25,153 शेयर) हो गया है. यह कदम कंपनी अपने कर्ज को कम करने, रणनीतिक निवेश बढ़ाने या कारोबार का विस्तार करने के लिए कर रही है.
किसे सौंपी जिम्मेदारी?
कंपनी के बोर्ड ने गौरव लाठ (ज्वाइंट मैनेजिंग डायरेक्टर/सीएफओ), नितिन जैन (ज्वाइंट मैनेजिंग डायरेक्टर), और पूजा गुप्ता (कंपनी सेक्रेटरी व कंप्लायंस ऑफिसर) जैसे प्रमुख अधिकारियों को नए शेयरों के लिए ISIN क्रिएशन और नियामक संस्थाओं को जरूरी दस्तावेज जमा करने की जिम्मेदारी सौंपी है. यह इश्यू कंपनीज एक्ट, 2013 और SEBI के (ICDR) रेगुलेशन, 2018 के तहत प्राइवेट प्लेसमेंट का हिस्सा है.
यह भी पढ़ें: 20 रुपये से सस्ते इस शेयर में हलचल, कंपनी 10 टुकड़ों में बांटेगी शेयर! बोनस का भी देगी तोहफा
ये दिग्गज निवेशक हैं हिस्सेदार
Concord Control Systems इलेक्ट्रिकल मशीनरी सेक्टर में भारतीय रेलवे की प्रमुख साझेदार है. ये रेलवे इलेक्ट्रिफिकेशन, कोचिंग, बैटरी चार्जर, कंट्रोल पैनल, टेस्टिंग मशीन, इमरजेंसी लाइटिंग और पंखों तक की सुविधा देता है. कंपनी अब प्रोडक्ट सप्लायर से सॉल्यूशन प्रोवाइडर बनने की राह पर है. कंपनी में दिग्गज निवेशक मुकुल महावीर अग्रवाल के पास (2,40,000 शेयर) यानी 3.81% हिस्सेदारी, आशीष काचोलिया (76,433 शेयर) 1.21%, और आशा मुकुल अग्रवाल के पास (95,542 शेयर) यानी 1;52% हिस्सेदारी है. यह कंपनी रेल कोच फैक्ट्री कपूरथला और लार्सन एंड टुब्रो जैसे बड़े ग्राहकों को सेवा देती है.
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.
Latest Stories

विदेशी निवेशकों ने खरीद लिए 5 लाख शेयर, कंपनी कर्ज से टेंशन फ्री, Apple-Samsung-Jio हैं पार्टनर

हवाई घोड़े पर सवार NSDL के शेयरों में लगा ब्रेक, 5 फीसदी तक लुढ़का, क्या शुरू हो गया गिरावट का दौर

शेयर बाजार से निवेशकों का मोहभंग! बड़ी ब्रोकरेज कंपनियों से तोड़ा नाता, घट गए 6 लाख एक्टिव क्लाइंट
