शेयर बाजार से निवेशकों का मोहभंग! बड़ी ब्रोकरेज कंपनियों से तोड़ा नाता, घट गए 6 लाख एक्टिव क्लाइंट

जुलाई महीने में डिस्काउंट ब्रोकरेज फर्मों के एक्टिव निवेशकों की संख्या में गिरावट जारी रही. देश की टॉप 4 कंपनियां Groww, Zerodha, Angel One और Upstox ने मिलकर करीब 6 लाख क्लाइंट खो दिए. 2025 की पहली छमाही में ही ये चारों कंपनियां लगभग 20 लाख एक्टिव निवेशक गंवा चुकी हैं.

एक्टिव निवेशकों की संख्या में बड़ी गिरावट Image Credit: Canva

जुलाई में देश की प्रमुख डिस्काउंट ब्रोकरेज कंपनियों के एक्टिव निवेशकों की संख्या में बड़ी गिरावट देखने को मिली है. NSE के आंकड़ों के अनुसार, Groww, Zerodha, Angel One और Upstox जैसी टॉप चार फर्मों ने मिलकर लगभग 6 लाख एक्टिव क्लाइंट खो दिए. साल 2025 के पहले छह महीनों में ही इन चारों कंपनियों से करीब 20 लाख निवेशक बाहर निकल चुके हैं.

बाकी बड़े ब्रोकर्स के भी क्‍लाइंट्स घटे

गिरावट का असर केवल इन चार ब्रोकरेज कंपनियों तक सीमित नहीं रहा. Mirae Asset Capital, PhonePe Wealth, Sharekhan, Kotak Securities और Motilal Oswal Financial जैसी अन्य नामी ब्रोकरेज फर्मों में भी जुलाई में सक्रिय निवेशकों की संख्या में कमी दर्ज की गई.

क्‍यों घटे क्‍लाइंट्स?

बाजार के जानकारों के मुताबिक, इस गिरावट की सबसे बड़ी वजह फ्यूचर्स और ऑप्शंस (F&O) में निवेशकों की भागीदारी में भारी कमी है. पिछले साल सेबी (SEBI) ने कई कड़े नियम लागू किए, जिनमें सख्त मार्जिन शर्तें, साप्ताहिक एक्सपायरी की संख्या घटाना, ज्यादा पूंजी की आवश्यकता और टैक्स में बढ़ोतरी रही है. इन बदलावों ने डेरिवेटिव ट्रेडिंग को छोटे निवेशकों के लिए कम आकर्षक बना दिया है.

निवेशकों का रुझान बदला

जानकारों का कहना है कि अब खुदरा निवेशकों का रुझान म्यूचुअल फंड, पोर्टफोलियो मैनेजमेंट सर्विस (PMS) और अल्टरनेटिव इन्वेस्टमेंट फंड (AIFs) जैसे प्रोफेशनली मैनेज्ड इन्वेस्टमेंट प्रोडक्ट्स की ओर बढ़ रहा है.

किस ब्रोकर के कितने क्‍लाइंट्स घटे? ( प्रमुख ब्रोकरेज )

ब्रोकरेज कंपनीजुलाई-25 जून-25 अंतर (लाख में)
Groww1,23,52,0001,25,80,000-2.28
Zerodha74.34 लाख 75.85 लाख -1.51
Angel One71.97 लाख 73.20 लाख -1.23
Upstox Securities24.74 लाख 25.71 लाख -0.97
Mirae Asset Capital4.23 लाख 4.60 लाख -0.37
PhonePe Wealth3.26 लाख 3.47 लाख -0.21
Sharekhan6.09 लाख 6.26 लाख -0.17
Kotak Securities14.44 लाख 14.57 लाख -0.13
सोर्स-NSE

कुछ ब्रोकर्स ने क्‍लाइंट जोड़े

गिरावट के इस दौर में भी कुछ ब्रोकरेज फर्मों ने नए निवेशक जोड़े. SBI Securities ने जुलाई में करीब 33,800 नए क्लाइंट जोड़े, Paytm Money को लगभग 22,100 नए निवेशक मिले, ICICI Securities में करीब 10,800 निवेशकों का इजाफा हुआ. इसके अलावा, Aaritya Broking, Choice Equity Broking, Moneywise Finvest और Jainam Broking भी इस सूची में शामिल हैं.

इसे भी पढ़ें- इस कंपनी का मुनाफा 127% बढ़ा, स्टॉक ने दिया मल्टीबैगर रिटर्न, शेयर भाव 10 से कम