नेट प्रॉफिट का बाजीगर! तिमाही नतीजों के बाद फोकस में शेयर, म्यूचुअल फंड ने भी लगाया तगड़ा दांव

पिछले तीन महीनों में स्टॉक लगभग 10.05 फीसदी गिरा है और पिछले एक साल में 10.03 फीसदी की कमजोरी दिखाई है. कंपनी का मार्केट कैप 7,136.92 करोड़ रुपये और PE रेशियो 8.88 है. दिलचस्प बात यह है कि म्यूचुअल फंड्स ने सितंबर 2025 तिमाही में अपनी हिस्सेदारी 25.42 फीसदी से बढ़ाकर 26.02 फीसदी कर ली है. हालांकि, एक साल के हाई के मुकाबले यह शेयर अब भी अपने 52-वीक हाई से 18.5 फीसदी नीचे ट्रेड कर रहा है.

फोकस में शेयर Image Credit: Canva

PNC Infratech Share Price: इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट और कन्स्ट्रक्शन प्रोजेक्ट्स में एक्टिव PNC Infratech के शेयर आज खबरों में है. कंपनी ने Q2 FY26 के नतीजे जारी किए, जिनमें प्रॉफिट में जोरदार उछाल ने निवेशकों का ध्यान खींचा. हाईवे, ब्रिज, फ्लाईओवर, एयरपोर्ट रनवे और ट्रांसमिशन लाइन जैसे बड़े प्रोजेक्ट्स में तजुर्बे के साथ, यह कंपनी देश की इंफ्रा कंपनियों में से एक है.  दिलचस्प बात यह है कि म्यूचुअल फंड्स ने सितंबर 2025 तिमाही में अपनी हिस्सेदारी 25.42 फीसदी से बढ़ाकर 26.02 फीसदी कर ली है. हालांकि, आज के हाई के मुकाबले यह शेयर अब भी अपने 52-वीक हाई से 18.5 फीसदी नीचे ट्रेड कर रहा है.

फंड हाउस की दिलचस्पी, शेयर का हाल

पीएनसी इंफ्राटेक का शेयर आज 1.15 फीसदी गिरकर 278.2 रुपये पर आया. एक हफ्ते में स्टॉक 0.29 फीसदी नीचे रहा है. पिछले तीन महीनों में स्टॉक लगभग 10.05 फीसदी गिरा है और पिछले एक साल में 10.03 फीसदी की कमजोरी दिखाई है. कंपनी का मार्केट कैप 7,136.92 करोड़ रुपये और PE रेशियो 8.88 है. दिलचस्प बात यह है कि म्यूचुअल फंड्स ने सितंबर 2025 तिमाही में अपनी हिस्सेदारी 25.42 फीसदी से बढ़ाकर 26.02 फीसदी कर ली है. हालांकि, आज के हाई के मुकाबले यह शेयर अब भी अपने 52-वीक हाई से 18.5 फीसदी नीचे ट्रेड कर रहा है.

सोर्स-TradingView

Q2 FY26 नतीजे: रेवेन्यू दबाव में, PAT में 160 फीसदी का जबरदस्त उछाल

कंपनी की ऑपरेटिंग परफॉर्मेंस में मिला-जुला रुझान देखने को मिला. रेवेन्यू Q2 FY26 में 1,128 करोड़ रुपये रहा, जो पिछले साल की समान तिमाही के 1,427 करोड़ रुपये से 21 फीसदी कम है. रेवेन्यू में QoQ आधार पर भी 22 फीसदी गिरावट आई. हालांकि, PAT में कंपनी ने शानदार प्रदर्शन किया. Q2 FY26 में PAT 216 करोड़ रुपये रहा, जो पिछले साल की समान तिमाही के 83 करोड़ रुपये से 160 फीसदी अधिक है. QoQ आधार पर, Q1 FY26 के 431 करोड़ रुपये की तुलना में PAT में 50 फीसदी गिरावट देखने को मिली.

इसे भी पढ़ें- डबल गुड न्यूज! खत्म हुआ 7 साल पुराना विवाद, तिमाही नतीजों ने मारी बाजी, क्या अब रॉकेट बनेगा शेयर?

कंपनी का बिजनेस मॉडल और वर्तमान स्थिति

पीएनसी इंफ्राटेक देश के इंफ्रास्ट्रक्चर सेक्टर की प्रमुख कंपनियों में शामिल है. कंपनी हाईवे, ब्रिज, फ्लाईओवर, एयरपोर्ट रनवे, रेल इंफ्रा, इंडस्ट्रियल क्षेत्र और ट्रांसमिशन लाइनों में प्रोजेक्ट्स एग्जीक्यूट करती है. अब तक कंपनी 90 से ज्यादा बड़े प्रोजेक्ट पूरे कर चुकी है, जिनमें से 66 रोड EPC प्रोजेक्ट हैं. वर्तमान में कंपनी 20 प्रोजेक्ट्स पर काम कर रही है.

इसे भी पढ़ें- ग्रीन एनर्जी में इस कंपनी का बड़ा कदम, क्या बनेगा मेगा मल्टीबैगर, भारी डिस्काउंट पर मिल रहा शेयर!

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.