ये शुगर स्टॉक पोर्टफोलियो में भरेगा मिठास, ब्रोकरेज बोला-45 फीसदी आएगी तेजी, रखें रडार पर!

पिछले कुछ दिनों में लगातार तेजी दिखाने वाला शेयर Dalmia Bharat Sugar and Industries को लेकर ब्रोकरेज ने शानदार टारगेट दिया है. जिसके असर आज इसके शेयरों के भाव पर देखने को मिला. DAM Capital ने Dalmia के शेयर पर ‘BUY’ की रेटिंग दी है. रिपोर्ट में शेयर का टारगेट प्राइस 600 रुपये बताया गया है.

शुगर स्टॉक. Image Credit: freepik

Dalmia Bharat Sugar and Industries Share Price Target: 13 मई के कारोबार में Dalmia Bharat Sugar and Industries के शेयरों में गजब की रैली देखने को मिली. कंपनी के शेयर 13 फीसदी से ज्यादा उछल गए. दरअसल, बीते दिन इस कंपनी ने समाप्त मार्च तिमाही के नतीजे पेश किए जिसमें कंपनी को शानदार प्रॉफिट हुआ था. इन सब के बीच ब्रोकरेज हाउस DAM Capital ने इस पर दमदार टारगेट दिया है. आइए जानते हैं कि ये शेयर किस भाव तक जा सकता है?

डिस्टिलरी से दमदार कमाई

डिस्टिलरी वॉल्यूम में भी 33.5 फीसदी की बढ़त देखी गई, जिसमें B-heavy/juice आधारित इथेनॉल उत्पादन और बेहतर अनाज उपलब्धता ने मदद की. इसके चलते डिस्टिलरी में रियलाइज़ेशन करीब 13 फीसदी बढ़ा, जिससे कंपनी को बड़ा फायदा हुआ.

Dalmia ने उत्तर प्रदेश में सबसे अच्छी शुगर रिकवरी हासिल की, जिससे इन्वेंटरी लागत मात्र 34 रुपये प्रति किलो रही, जबकि बाजार का भाव 40 रुपये प्रति किलो के करीब बना रहा.

मुनाफे में जबरदस्त उछाल

कंपनी का ऑपरेटिंग प्रॉफिट 63.8 फीसदी बढ़ा और PAT में 126 फीसदी की बढ़त हुई. इस मुनाफे को बाघौली यूनिट के टैक्स राइट-बैक से भी बल मिला.

DAM Capital के मुताबिक, इंडस्ट्री में रीकवरी दबाव के बावजूद Dalmia ने बेहतर एफिशिएंसी, फुल प्रोडक्शन कैपेसिटी और सस्ते अनाज की मदद से डिस्टिलरी कारोबार में शानदार प्रदर्शन किया है. FY25 से FY27 के बीच कंपनी की डिस्टिलरी से होने वाली कमाई में लगभग 22 फीसदी की वार्षिक ग्रोथ (CAGR) की उम्मीद जताई गई है.

क्या है आगे की योजना?

फिलहाल कंपनी की डिस्टिलरी कैपेसिटी 850 KLPD (230 मिलियन लीटर) है, जिसमें 100 KLPD की नई क्षमता जोड़ी जा रही है. बाघौली यूनिट के एक्विजिशन के साथ FY27 तक टोटल कैपेसिटी 260 मिलियन लीटर तक पहुंच जाएगी.

Dalmia Bharat Sugar and Industries के शेयरों का टारगेट

DAM Capital ने Dalmia के शेयर पर ‘BUY’ की रेटिंग दी है. रिपोर्ट में शेयर का टारगेट प्राइस 600 रुपये बताया गया है. जब ये रिपोर्ट जारी की गई तब इसका भाव 413 था. यानी यहां से शेयर में करीब 45 फीसदी का मुनाफा मिलने की बात हो रही है.

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.