आइसक्रीम बिजनेस को अलग करेगी HUL, निवेशकों को मिलेंगे इतने शेयर, सेबी ने पूछे 6 बड़े सवाल!

अगर आपने HUL में निवेश किया है, तो आपको जल्द ही Kwality Wall’s (KWIL) के भी शेयर मिलेंगे. वो भी बिल्कुल मुफ्त में, हर एक HUL शेयर के बदले एक KWIL शेयर. ये दोनों कंपनियां अलग-अलग शेयर बाजार में ट्रेड करेंगी. हालांकि HUL ने अभी तक KWIL की लिस्टिंग की तारीख की घोषणा नहीं की है.

HUL डीमर्जर. Image Credit: TV9 Bharatvarsh

HUL demerger: FMCG कंपनी हिंदुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड (HUL) अपनी आइसक्रीम ब्रांड Kwality Wall’s को अब एक अलग कंपनी के रूप में बाजार में उतारने जा रही है. कंपनी ने पहले ही इस डीमर्जर की योजना को मंजूरी दे दी थी और अब इसे बीएसई (BSE) और एनएसई (NSE) से भी हरी झंडी मिल गई है. आइए जानते हैं कि इस डीमर्जर के बाद इसका निवेशकों पर क्या असर पड़ेगा?

स्टॉक एक्सचेंज से मिली मंजूरी

14 मई 2025 को कंपनी ने जानकारी दी कि बीएसई ने इस डीमर्जर प्लान पर “कोई आपत्ति नहीं” वाली ऑब्जर्वेशन लेटर जारी की है, जबकि एनएसई ने भी “कोई प्रतिकूल टिप्पणी नहीं” दी है. अब कंपनी योजना को आगे बढ़ाने की तैयारी में है.

शेयरधारकों को क्या मिलेगा?

डीमर्जर के तहत, HUL के प्रत्येक शेयरधारक को उनके पास मौजूद हर 1 शेयर पर Kwality Wall’s (KWIL) का 1 शेयर मिलेगा. इसका मतलब हुआ कि, अगर किसी निवेशक के पास HUL के 100 शेयर हैं, तो उसे KWIL के भी 100 शेयर मिलेंगे. ये शेयर अपने आप ही उनके डीमैट अकाउंट में ट्रांसफर हो जाएंगे.

क्यों किया जा रहा है डीमर्जर?

कंपनी का कहना है कि Kwality Wall’s को एक अलग यूनिट के रूप में चलाने से उसका बेहतर विकास हो सकेगा. इससे आइसक्रीम कारोबार को अधिक फोकस स्ट्रैटेजी, स्ट्रांग लीडरशीप मिलेगी जो उसके लांग टर्म विकास में सहायक होगा. साथ ही.

SEBI ने क्या कहा?

इस डील के संबंध में सेबी ने कंपनी को कुछ अतिरिक्त जानकारियां भी साझा करने को कहा है. इनमें ये बात शामिल हैं

  • डीमर्जर की जरूरत और इसका औचित्य
  • दोनों कंपनियों के लिए इस योजना से होने वाले फायदे
  • डीमर्जर के बाद शेयरधारकों पर पड़ने वाला असर
  • शेयर स्वैप अनुपात का आधार
  • HUL और KWIL के पिछले तीन वर्षों के वित्तीय आंकड़े
  • और डीमर्जर में शामिल एसेट्स की वैल्यू

इसे भी पढ़ें- रॉकेट की तरह भागा Tata Steel का शेयर, ब्रोकरेज ने बताया क्या करें- BUY, SELL या HOLD ?

कब तक लिस्ट होगी नई कंपनी?

हालांकि HUL ने अभी तक KWIL की लिस्टिंग की तारीख की घोषणा नहीं की है, लेकिन बाजार के जानकारों का अनुमान है कि यह प्रक्रिया आगामी महीनों में पूरी हो सकती है. इसके बाद KWIL भी शेयर बाजार में स्वतंत्र रूप से कारोबार करना शुरू कर देगी.

HUL के शेयरों का का हाल

14 मई को मार्केट बंद होने के बाद इसके शेयरों का भाव 2,350.50 रुपये था. बीते एक हफ्ते में शेयर ने 2.2 फीसदी का नेगेटिव रिटर्न दिया है. वहीं पिछले 5 साल में 16 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न दिया है.

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.