Neetu Yoshi और Adcounty Media IPO लिस्टिंग से निवेशक मालामाल, एक ने 53 तो दूसरे ने 40% दिया रिटर्न
4 जुलाई 2025 को नीतू योशी और एडकाउंटी मीडिया के आईपीओ ने बीएसई एसएमई पर शानदार लिस्टिंग कीनीतू योशी के शेयर 40 फीसदी प्रीमियम पर जबकि एडकाउंटी मीडिया के शेयर 53 फीसदी प्रीमियम पर लिस्ट हुएदोनों आईपीओ को निवेशकों से जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला और ओवरसब्सक्रिप्शन के साथ अच्छे रिटर्न दिए

Neetu Yoshi Adcounty Media Listing: आज 4 जुलाई 2025 को दो कंपनियों की बीएसई एसएमई प्लेटफॉर्म पर अपने शेयरों की लिस्टिंग हुई है .नीतू योशी के शेयरों ने 40 फीसदी प्रीमियम के साथ डेब्यू किया जबकि एडकाउंटी मीडिया इंडिया के शेयर 53 फीसदी प्रीमियम पर लिस्ट हुए. दोनों ही IPO को निवेशकों ने जबरदस्त रिस्पॉन्स दिया था. दोनों कंपनियों के शेयरों ने लिस्टिंग के दिन ही निवेशकों को अच्छा रिटर्न दिया.जिन निवेशकों को IPO में शेयर मिले थे, उन्हें एक ही दिन में अच्छा मुनाफा हुआ.
नीतू योशी का मजबूत प्रदर्शन
नीतू योशी के शेयर 75 रुपये के इश्यू प्राइस के मुकाबले 40 प्रीमियम पर 105 रुपये पर लिस्ट हुए. यह ग्रे मार्केट के अनुमान से बेहतर प्रदर्शन था. नीतू योशी का IPO पूरी तरह से फ्रेश इश्यू के रूप में 1.02 करोड़ इक्विटी शेयरों के साथ 77.04 करोड़ रुपये का था. 71 से 75 रुपये के प्राइस बैंड में ऑफर किए गए इस IPO में एक लॉट में 1600 शेयर थे और इसे निवेशकों से अच्छा रिस्पांस मिली, जिसके चलते यह 119.19 गुना सब्सक्राइब हुआ.
क्या करती है कंपनी
कंपनी IPO से प्राप्त पैसे का उपयोग नई मैन्युफैक्चरिंग यूनिट स्थापित करने और कॉर्पोरेट जरूरतों के लिए करेगी. नीतू योशी एक फाउंड्री कंपनी है जो माइल्ड स्टील, ग्रेफाइट आयरन, कास्ट आयरन और मैगनीज स्टील सहित विभिन्न कस्टमाइज्ड फेरस मैटेरियल प्रोडक्ट्स को बनाती है, जिनका वजन 0.2 किलो से 500 किलो तक होता है.
ये भी पढ़ें- NSE IPO को लेकर गजब का माहौल, अनलिस्टेड मार्केट में 3 महीने में 4 गुना बढ़े शेयरधारक, कीमत 45% बढ़ी
एडकाउंटी मीडिया का शानदार डेब्यू
एडकाउंटी मीडिया के शेयर 85 रुपये के इश्यू प्राइस के मुकाबले 53 फीसदी के प्रीमीयम पर 130 रुपये पर खुले. हालांकि बाद में इनमें थोड़ी गिरावट आई. कंपनी के 50 करोड़ रुपये के IPO को 273 गुना सब्सक्रिप्शन मिला था. एडकाउंटी मीडिया इंडिया ने 85 रुपये के फिक्स प्राइस पर 5.96 मिलियन इक्विटी शेयर जारी कर 50.69 करोड़ रुपये जुटाए, जिसमें कोई ऑफर फॉर सेल शामिल नहीं था.
इस IPO को निवेशकों का जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला और यह 273.08 गुना ओवरसब्सक्राइब हुआ, जबकि शेयरों का अलॉटमेंट 2 जुलाई को पूरा किया गया. इस इश्यू के लिए स्काईलाइन फाइनेंशियल सर्विसेज रजिस्ट्रार रहा, जबकि बुक रनिंग लीड मैनेजर की भूमिका नारनोलिया फाइनेंशियल सर्विसेज ने निभाई.
Latest Stories

6000 करोड़ की ऑर्डर बुक, डेट-इक्विटी रेशियो 0.18; एनर्जी-डिफेंस-एयरोस्पेस समेत इन क्षेत्रों में फैला साम्राज्य

ये 5 स्टॉक हैं कर्ज मुक्त, 8286 करोड़ रुपये तक का कैश रिजर्व, क्या ये आपके पोर्टफोलियो में हैं शामिल?

Godfrey vs Elitecon: भारत के तंबाकू उद्योग का बादशाह कौन? निवेश से पहले जानें फंडामेंटल, 5 साल में दिया 31000% तक रिटर्न
