रॉकेट की तरह भागा Tata Steel का शेयर, ब्रोकरेज ने बताया क्या करें- BUY, SELL या HOLD ?
टाटा समूह की इस कंपनी में आज 5 फीसदी तक की तेजी देखने को मिली. Emkay और Nuvama और Motilal Oswal Financial Services जैसी ब्रोकरेज फर्मों ने अच्छे टारगेट दिए हैं, जिससे निवेशकों को यह आसानी होगी इसको लेकर क्या करना है. इसके अलावा कंपनी ने अगले वित्त वर्ष (FY26) के लिए 15,000 करोड़ रुपये के कैपेक्स की प्लान बनाई है.

Tata Steel Share Price: 14 मई, बुधवार को Tata Steel के शेयरों में जबरदस्त तेजी देखने को मिली. तिमाही नतीजों के ऐलान के बाद सुबह के कारोबार में स्टॉक लगभग 5 फीसदी तक चढ़कर 157.15 रुपये पर पहुंच गया. अब निवेशकों के मन में ये सवाल है कि इसको लेकर क्या करें? ऐसे में ब्रोकरेज ने अपनी राय व्यक्त की है, जिसमें बताया है कि इसमें क्या करना है. आइए जानते हैं.
तिमाही नतीजा कैसा रहा?
Tata Steel ने चौथी तिमाही में शानदार 117 फीसदी की सालाना बढ़त के साथ 1,200.88 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट कमाया, जबकि पिछले साल की इसी अवधि में मुनाफा 554.56 करोड़ रुपये था. वहीं, तीसरी तिमाही (Q3 FY25) में कंपनी का मुनाफा सिर्फ 295.49 करोड़ रुपये रहा था.
हालांकि कंपनी की कंसोलिडेटेड इनकम घटकर 56,218.11 करोड़ रुपये रही, जो साल दर साल 4.2 फीसदी गिरा है. इसकी प्रमुख वजह रही स्टील की कीमतों में सुस्ती. लेकिन कोकिंग कोल जैसी इनपुट लागत में कमी और भारत व ओवरसीज मार्केट में बिक्री वॉल्यूम में सुधार से मुनाफे को बूस्ट मिला.
15,000 करोड़ का कैपेक्स का प्लान
कंपनी ने अगले वित्त वर्ष (FY26) के लिए 15,000 करोड़ रुपये के कैपेक्स की प्लान बनाई है, जिसमें से 75 फीसदी खर्च भारत में होगा. यानी कंपनी भारत में विस्तार और ग्रोथ पर फोकस कर रही है.
क्या कहते हैं ब्रोकरेज?
Emkay Global, Nuvama Institutional Equities और Motilal Oswal जैसी दिग्गज ब्रोकरेज फर्मों ने Tata Steel के नतीजों पर अपनी राय दी है.
Emkay Global:
- रेटिंग: Buy
- टारगेट प्राइस: 185 रुपये प्रति शेयर
- Nuvama Institutional Equities:
- रेटिंग: Buy जो पहले HOLD थी.
- टारगेट प्राइस: 177 रुपये प्रति शेयर
Nuvama Institutional Equities:
- रेटिंग: Buy जो पहले HOLD थी.
- टारगेट प्राइस: 177 रुपये प्रति शेयर
इसे भी पढ़ें- Raymond के शेयरों में क्यों आई 66 फीसदी की भारी गिरावट! फिर भी निवेशकों को होगा फायदा
Motilal Oswal Financial Services:
- रेटिंग: Neutral
- टारगेट प्राइस: 155 रुपये प्रति शेयर
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.
Latest Stories

Closing Bell: मेटल, ऑटो और आइटी के दम पर संभला बाजार, एक दिन में 3.33 लाख करोड़ बढ़ा मार्केट कैप

Suzlon के शेयरों में आने वाली है बड़ी रैली, MOSL ने बताई वजह; रखें रडार पर

टाटा मोटर्स का 51 फीसदी मुनाफा घटा, फिर भी कर्ज मुक्त होने की राह पर, आ गया नया टारगेट प्राइस
