जेन स्ट्रीट पर SEBI के डंडे के बाद Nuvama Wealth के शेयरों में 7% की गिरावट, जानें क्या है लिंक

नुवामा वेल्थ मैनेजमेंट के शेयरों में शुक्रवार को भारी गिरावट देखने को मिला. इस गिरावट के पीछे का कारण SEBI का जेन स्ट्रीट ग्रुप पर भारतीय शेयर बाजार में कारोबार करने से रोक लगाना है. सेबी ने जेन स्ट्रीट से 4,840 करोड़ रुपये जब्त करने का आदेश दिया, जो उसने गलत तरीके से कमाए थे. सेबी ने जेन स्ट्रीट को शेयर बाजार में किसी भी तरह के कारोबार से रोक दिया है.

Nuvama Wealth के शेयरों में 6% की गिरावट Image Credit: Money 9

Nuvama Wealth: नुवामा वेल्थ मैनेजमेंट के शेयरों में शुक्रवार को भारी गिरावट देखने को मिली. इस गिरावट की वजह SEBI का जेन स्ट्रीट ग्रुप पर भारतीय शेयर बाजार में कारोबार करने से रोक लगाना है. जेन स्ट्रीट एक अमेरिकी ट्रेडिंग कंपनी है. इसने पिछले साल भारत में इक्विटी डेरिवेटिव्स से 2.3 अरब डॉलर से ज्यादा की कमाई की थी. नुवामा वेल्थ मैनेजमेंट जेन स्ट्रीट की भारतीय ट्रेडिंग पार्टनर है. 11:52 बजे नुवामा के शेयर 7.55% गिरकर 7,660 रुपये पर आ गए थे.

जेन स्ट्रीट और Nuvama Wealth में क्या है लिंक

नुवामा वेल्थ मैनेजमेंट जेन स्ट्रीट की भारतीय ट्रेडिंग पार्टनर है. सेबी की कार्रवाई के कारण यह फर्म मुश्किल में फंस गई. सेबी ने जेन स्ट्रीट पर शेयर बाजार में गलत तरीके से कारोबार करने का आरोप लगाया, जिससे नुवामा के शेयरों में भारी गिरावट आई. हालांकि नुवामा पर कोई सीधा आरोप नहीं है, फिर भी निवेशकों में डर और चिंता बढ़ गई है.

क्या है पूरा मामला?

सेबी ने जेन स्ट्रीट से 4,840 करोड़ रुपये जब्त करने का आदेश दिया, जो उसने गलत तरीके से कमाए थे. सेबी ने जेन स्ट्रीट को शेयर बाजार में किसी भी तरह के कारोबार से रोक दिया है. सेबी ने यह कार्रवाई इसलिए की क्योंकि जेन स्ट्रीट पर इंडेक्स डेरिवेटिव्स में बड़ी पोजीशन लेकर बाजार को प्रभावित करने और मुनाफा कमाने का आरोप था. कुछ लोगों ने जेन स्ट्रीट पर बाजार में हेरफेर करने का भी इल्जाम लगाया था.

निफ्टी कैपिटल मार्केट्स इंडेक्स में 2 फीसदी की गिरावट

इसके अलावा, SEBI ने बैंकों को निर्देश दिया कि जेन स्ट्रीट के खातों से बिना अनुमति के कोई पैसा नहीं निकाला जाए. इस कार्रवाई का असर पूरे पूंजी बाजार पर पड़ा. निफ्टी कैपिटल मार्केट्स इंडेक्स 2% गिर गया. एंजल वन, BSE और CDSL जैसी कंपनियों के शेयरों में भी भारी गिरावट देखी गई.

ये भी पढ़े: SEBI का बड़ा एक्शन, इस विदेशी कंपनी पर कसा शिकंजा; 4844 करोड़ वसूली का दिया आदेश

गलत तरीके से बाजार में पोजीशन बनाकर मुनाफा कमाया

यह मामला इसलिए गंभीर है क्योंकि जेन स्ट्रीट की ट्रेडिंग रणनीति पर सवाल उठे हैं. सेबी का कहना है कि जेन स्ट्रीट ने गलत तरीके से बाजार में पोजीशन बनाकर मुनाफा कमाया. इस कार्रवाई से पूंजी बाजार की अन्य कंपनियों पर भी असर पड़ा है और निवेशकों का भरोसा डगमगाया है.

यह भी पढ़ें: बोनस शेयर के ऐलान से पहले इस कर्जमुक्‍त कंपनी में हलचल, बनाया नया रिकॉर्ड, 5 साल में दिया 4799.12% तक रिटर्न