एक दिन में 15% उछला ये छुटकू स्टॉक, डिफेंस सेक्टर में एंट्री की तैयारी, कंपनी पर नहीं एक रुपये का भी कर्ज
डिफेंस सेक्टर में इनदिनों कई कंपनियां अपना हाथ आजमा रही हैं, जल्द ही ब्राइटकॉम ग्रुप भी इसमें एंट्री लेने वाला है. इसके लिए 10 अक्टूबर को कंपनी की बोर्ड मीटिंग है. इस खबर से कंपनी के शेयर रॉकेट की तरह उछल गए हैं. तो कितनी आई शेयरों में तेजी और क्या है प्लान जानिए पूरी डिटेल.
Penny Stock Brightcom Group: पेनी स्टॉक ब्राइटकॉम ग्रुप लिमिटेड ने एक बार फिर बाज़ार में हलचल मचा दी है. बुधवार, 8 अक्टूबर को इसके शेयरों में जबरदस्त उछाल देखने को मिला. 20 रुपये से कम के इस स्टॉक ने एक दिन में ही 15.8% की जोरदार छलांग लगाई, जिसके चलते इसमें अपर सर्किट लग गया और शेयर ₹15.11 पर पहुंच गया, हालांकि बाद में शेयर में थोड़ी गिरावट आई और ये 13 फीसदी की तेजी के साथ 14.75 रुपये पर बंद हुआ.
कंपनी के शेयरों में आई इस तेजी की वजह उसका टेक्नोलॉजी के अलावा अब डिफेंस सेक्टर में कदम रखना है. इस सिलसिले में बोर्ड की मीटिंग 10 अक्टूबर हो होने वाली है. जिसमें कई अहम फैसले लिए जाएंगे. कंपनी ने एक्सचेंज फाइलिंग में जानकारी दी कि अब Brightcom Groupडिजिटल टेक्नोलॉजी से निकलकर डिफेंस सेक्टर में कदम रखने जा रही है. इसके लिए ‘ब्राइटकॉम डिफेंस प्राइवेट लिमिटेड’ नाम से एक नई सब्सिडियरी बनाने का प्रस्ताव है, जो पूरी तरह से ब्राइटकॉम की ही होगी.
क्या है प्लानिंग?
कंपनी के प्लान के मुताबिक डिफेंस की नई सब्सिडियरी बनाई जाएगी. यह डिवीजन अगली पीढ़ी की एयरोस्पेस इंटेलिजेंस, ऑटोनोमस एरियल डिफेंस सिस्टम्स और AI बेस्ड नेशनल सिक्योरिटी टेक्नोलॉजी पर काम करेगा. यह कदम न केवल कंपनी के लिए नए रेवेन्यू स्ट्रीम्स खोलेगा, बल्कि इसे हाई-टेक इंडस्ट्री में एक नई पहचान भी देगा.
गवर्नेंस में सुधार की तैयारी
बैठक में कंपनी अपने फंड मैनेजमेंट को सेंट्रलाइज़ करने के लिए एक स्ट्रक्चर्ड मैकेनिज्म पर भी विचार करेगी. इससे ब्राइटकॉम के विभिन्न सब्सिडियरीज से फंड को पैरेंट कंपनी तक लाने में आसानी होगी और ग्रुप की ओवरऑल ग्रोथ व इन्वेस्टमेंट क्षमता बढ़ेगी.
इसके अलावा, कंपनी ने अपने अपकमिंग AGM के एजेंडा से रेज़ोल्यूशन नंबर 5, 6 और 7 को हटाने का प्रस्ताव रखा है. ये प्रस्ताव भविष्य की फंडरेजिंग से जुड़े थे. इसका मतलब यह हो सकता है कि फिलहाल कंपनी को पूंजी जुटाने की तत्काल जरूरत नहीं है या बाजार की मौजूदा स्थितियों को देखते हुए वह इसे टाल रही है.
कर्जमुक्त है कंपनी
ब्राइटकॉम ग्रुप लिमिटेड एक ग्लोबल डिजिटल टेक्नोलॉजी कंपनी है जिसकी स्थापना 1998 में हुई थी. पिछले 27 वर्षों में इसने कोका-कोला, सैमसंग और वोडाफोन जैसे ब्रांड्स के साथ डिजिटल कैंपेन चलाए हैं. कंपनी ने अमेरिका, साउथ अमेरिका, इज़राइल और यूरोप में 10 से ज्यादा कंपनियों का अधिग्रहण किया है. कंपनी की खास बात यह है कि ये कर्जमुक्त है. साथ ही इसके फाइनेंशियल दमदार हैं.
FY25 में कंपनी ने ₹5,147 करोड़ की नेट सेल्स और ₹710 करोड़ का नेट प्रॉफिट दर्ज किया. मार्च 2025 तक कंपनी पूरी तरह से कर्ज मुक्त है. ब्राइटकॉम का PE रेशियो 4x है, ROE 9% और ROCE 12% है. इसके स्टॉक का के प्रदर्शन की बात करें तो ये अभी भी अपने 52 सप्ताह के उच्चतम स्तर ₹21.65 से लगभग 30% नीचे है, लेकिन 52 सप्ताह के निचले स्तर ₹7.72 से करीब 96% ऊपर है. इसके शेयरों ने 5 साल में 429 फीसदी का रिटर्न दिया है.