मल्टीबैगर बना ये 3 पेनी स्टॉक! 5 साल में 700% तक रिटर्न, कर्ज मुक्त है कंपनी, शेयर की कीमत ₹2 से भी कम
शेयर बाजार में हमेशा महंगे शेयर ही कमाई नहीं कराते. कई बार पैनी स्टॉक्स भी निवेशकों को चौंकाने वाला रिटर्न दे देते हैं. खासकर वे कंपनियां, जो कर्ज-मुक्त हो और लंबे समय में अच्छा प्रदर्शन दिखा चुकी हों, निवेशकों के लिए दिलचस्प मौका बनाती हैं.
Debt free penny stocks: शेयर बाजार में अक्सर महंगे और बड़े शेयरों की चर्चा होती है, लेकिन कई बार बेहद सस्ते शेयर भी निवेशकों को शानदार रिटर्न दे जाते हैं. खासतौर पर ऐसे पैनी स्टॉक्स, जिन पर कोई कर्ज नहीं होता और जिन्होंने पिछले पांच साल में कई गुना रिटर्न दिया हो, वे निवेशकों की दिलचस्पी बढ़ा देते हैं. आज हम बात कर रहे हैं ऐसे ही तीन शेयरों की, जिनकी कीमत ₹2 से भी कम है. इनमें Spright Agro, Karnawati Innovation और Harshil Agrotech शामिल है.
Spright Agro
कंपनी क्या करती है?
Spright Agro खेती से जुड़े उत्पादों की खरीद-फरोख्त का काम करती है. कंपनी अलग-अलग कृषि कमोडिटी को बाजार तक पहुंचाने का काम करती है. यह किसानों और खरीदारों के बीच ट्रेडिंग का बिजनेस है.
शेयर का हाल
शुक्रवार को Spright Agro के शेयरों में 5 फीसदी का अपर सर्किट लगा. इसके बाद एक शेयर की कीमत ₹0.60 के स्तर पर पहुंच गई. कंपनी का मार्केट कैप लगभग ₹68 करोड़ है. सबसे खास बात यह है कि कंपनी पर कोई कर्ज नहीं है. पिछले 5 साल में शेयर ने 278 फीसदी से अधिक का रिटर्न दिया है.
Karnawati Innovation
कंपनी क्या करती है?
Karnawati Innovation प्लास्टिक और पैकिंग से जुड़े सामान की सप्लाई करती है. इसके ग्राहक फार्मा, FMCG और बोतल-पैकिंग इंडस्ट्री से जुड़े होते हैं. यानी रोजमर्रा में इस्तेमाल होने वाले पैकेजिंग प्रोडक्ट्स इसका मुख्य बिजनेस हैं.
शेयर का हाल
इस कंपनी का शेयर अभी करीब ₹1.10–₹1.20 के भाव पर है. इसका मार्केट कैप करीब ₹6–7 करोड़ है, यानी यह एक बहुत छोटी कंपनी है. यह भी पूरी तरह कर्ज-मुक्त है. लंबे समय में देखें तो 5 साल में निवेशकों को 711 फीसदी से अधिक का रिटर्न मिला है.
Harshil Agrotech
कंपनी क्या करती है?
Harshil Agrotech भी खेती से जुड़े उत्पादों की ट्रेडिंग और मार्केटिंग का काम करती है. कंपनी कृषि कमोडिटी को खरीदकर अलग-अलग बाजारों में सप्लाई करती है.
शेयर का हाल
Harshil Agrotech का शेयर अभी करीब ₹0.40–₹0.45 के स्तर पर है. कंपनी का मार्केट कैप लगभग ₹40 करोड़ है. यह कंपनी भी बिना कर्ज के काम कर रही है. पिछले पांच साल में शेयर ने 700 फीसदी से अधिक का रिटर्न दिया है.
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.




