बजट 2026 में इंफ्रास्ट्रक्चर पर बड़ा दांव! L&T-NBCC समेत इन 5 शेयर को मिल सकता है सीधा फायदा

सरकार इस बार भी सड़क, रेलवे, शहरों के विकास और दूसरी बुनियादी प्रोजेक्ट पर ज्यादा खर्च करेगी. इसका मकसद आर्थिक रफ्तार तेज करना, नौकरियां पैदा करना और Global uncertainties से देश की अर्थव्यवस्था को बचाना है. पिछले साल सरकार ने इंफ्रास्ट्रक्चर के लिए रिकॉर्ड रकम रखी थी और अब एक्सपर्ट मान रहे हैं कि इसमें और बढ़ोतरी हो सकती है.

बजट और इंफ्रा सेक्टर Image Credit: @Money9live

Budget 2026: आम बजट 2026 को लेकर बाजार और निवेशकों की निगाहें वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण पर टिकी हैं. उम्मीद की जा रही है कि सरकार इस बार भी सड़क, रेलवे, शहरों के विकास और दूसरी बुनियादी प्रोजेक्ट पर ज्यादा खर्च करेगी. इसका मकसद आर्थिक रफ्तार तेज करना, नौकरियां पैदा करना और Global uncertainties से देश की अर्थव्यवस्था को बचाना है. पिछले साल सरकार ने इंफ्रास्ट्रक्चर के लिए रिकॉर्ड रकम रखी थी और अब एक्सपर्ट मान रहे हैं कि इसमें और बढ़ोतरी हो सकती है.

इंफ्रास्ट्रक्चर पर बढ़ सकता है खर्च

बजट साल 2025 में सरकार ने बेसिक Infrastructure के लिए 11.21 लाख करोड़ रुपये दिए थे. इस बार जानकारों को उम्मीद है कि यह रकम 10 से 15 फीसदी तक बढ़ सकती है और 12 से 12.5 लाख करोड़ रुपये तक पहुंच सकती है. सरकार 2026 से 2032 तक के लिए नई इंफ्रास्ट्रक्चर योजना का संकेत दे सकती है. इसमें हाई स्पीड रेल और लॉजिस्टिक कॉरिडोर जैसे नए प्रोजेक्ट शामिल हो सकते हैं.

बजट को आसान भाषा में समझें, परखिए अपना ज्ञान, क्विज खेलने के लिए यहां क्लिक करें

इसके अलावा सरकारी कंपनियों की बेकार पड़ी जमीन को बेचकर या इस्तेमाल में लाकर पैसा जुटाने की योजना भी साफ की जा सकती है. अगर ऐसा होता है तो कई Construction और इंफ्रा कंपनियों को सीधा फायदा मिल सकता है. बाजार एक्सपर्ट ने ऐसे ही पांच शेयरों के नाम बताए हैं जो लंबे समय में इस सरकारी खर्च से सबसे ज्यादा लाभ उठा सकते हैं.

L&T- Target price: 4849 रुपये

मिंट के हवाले से विनीत बोलिंजकर के मुताबिक लार्सन एंड टूब्रो के पास रिकॉर्ड 7,332 अरब रुपये का ऑर्डर बुक है. यह सालाना आमदनी से करीब 2.9 गुना है. कंपनी की आने वाले समय की परियोजना पाइपलाइन 5.92 ट्रिलियन रुपये बताई जा रही है. कंपनी का कहना है कि पूरे साल में ऑर्डर इनफ्लो 10 प्रतिशत के अनुमान से ज्यादा रहेगा और रेवेन्यू 15 प्रतिशत तक बढ़ सकती है.

NBCC- Target price: 167 रुपये

NBCC के पास सितंबर 2025 तक 1.28 लाख करोड़ रुपये का ऑर्डर बुक था. बोलिंजकर का अनुमान है कि यह आगे चलकर 1.45 लाख करोड़ रुपये तक पहुंच सकता है. कंपनी दिल्ली के सरकारी आवास पुनर्विकास प्रोजेक्ट्स में बड़ी भूमिका निभा रही है और बिना कर्ज के काम करती है.

IRB इंफ्रास्ट्रक्चर- Target price: 87 रुपये

IRB के पास टोल प्रोजेक्ट्स में करीब 44 फीसदी हिस्सेदारी है और यह देश के कुल टोल रेवेन्यू का लगभग 10 फीसदी संभालती है. कंपनी करीब 94000 करोड़ रुपये की संपत्तियां चलाती है और कई राज्यों में 17,500 किलोमीटर से ज्यादा लेन सड़कों का management करती है.

Interarch Building Solutions- Target price: 2633 रुपये

इंटरआर्च बिल्डिंग सॉल्यूशंस के पास सितंबर 2025 तक 1,634 करोड़ रुपये का ऑर्डर बुक था, जिसे कंपनी 2,000 करोड़ रुपये से ऊपर ले जाना चाहती है. बोलिंजकर बताते हैं कि कंपनी अपनी क्षमता 1.61 लाख टन सालाना से बढ़ाकर 2 लाख टन करने की योजना बना रही है और यह पूरी तरह कर्ज मुक्त है.

HCC- Target price: 64 रुपये

HCC के पास सितंबर 2025 तक 13,152 करोड़ रुपये का ऑर्डर बुक था. इसके अलावा करीब 6,000 करोड़ रुपये के सबसे कम बोली वाले प्रोजेक्ट और 57,000 करोड़ रुपये की बोली पाइपलाइन है. कंपनी का टारगेट है कि साल 2028 तक ऑर्डर बुक 31,000 करोड़ रुपये तक पहुंच जाए. साथ ही वह अगले साल करीब 900 करोड़ रुपये का कर्ज घटाने की योजना पर काम कर रही है.

यह भी पढ़ें: ₹60000 करोड़ का ऑर्डर बुक, बेहद कम कर्ज, अब Waaree 2.0 का दिखेगा दम, ये है प्‍लान, जानें कमाई का कितना मौका

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.