टूटेगा 23 साल का रिकॉर्ड! बजट के दिन NSE-BSE के साथ MCX पर भी होगी ट्रेडिंग, सोने-चांदी पर रहेगी नजर
Budget 2026 के दिन बाजारों में इतिहास बनने जा रहा है. दूसरी बार केंद्रीय बजट रविवार को पेश होगा और इसी के साथ MCX अपने 23 साल के इतिहास में पहली बार रविवार को ट्रेडिंग करेगा. NSE, BSE और NCDEX भी खुले रहेंगे, जबकि सोना-चांदी की कीमतों पर निवेशकों की खास नजर रहेगी. जानें क्या होगी टाइमिंग.
Share Market and MCX Trading Session on 1 Feb: आम तौर पर रविवार का दिन बाजारों के लिए छुट्टी का होता है, लेकिन इस बार वीकेंड कुछ अलग रहने वाला है. भारत के इतिहास में दूसरी बार केंद्रीय बजट रविवार के दिन पेश किया जाएगा और इसके साथ ही बाजारों में भी एक नया रिकॉर्ड बनने जा रहा है. केंद्रीय बजट 2026 की प्रस्तुति के साथ ही मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) अपने 23 साल के इतिहास में पहली बार रविवार को ट्रेडिंग करेगा. साल 2003 में शुरू होने के बाद से अब तक MCX ने कभी भी रविवार को ट्रेडिंग सेशन आयोजित नहीं किया था. सिर्फ MCX ही नहीं, बल्कि नेशनल कमोडिटी एंड डेरिवेटिव्स एक्सचेंज (NCDEX) भी रविवार को खुला रहेगा. आमतौर पर दोनों कमोडिटी एक्सचेंज वीकेंड पर बंद रहते हैं.
MCX पर क्यों रहेगी नजर?
MCX पर निवेशकों और खरीदारों- दोनों की नजर रहने वाली है. इसके पीछे का सबसे बड़ी कारण सोने-चांदी के भाव में आई दमदार और ऐतिहासिक तेजी है. दरअसल पिछले कुछ समय से लगातार आ रही तेजी से दोनों धातुओं ने कई रिकॉर्ड तोड़े. लेकिन शुक्रवार यानी 30 जनवरी को सोने-चांदी की कीमत में बड़ी आई. रात तक मार्च डिलीवरी वाली चांदी MCX पर 27 फीसदी और सोना तकरीबन 15 फीसदी तक टूट चुके थे. अब ये देखना होगा कि गिरावट का सिलसिला टूटता है या रविवार यानी बजट के दिन भी देखने को मिलता है.
बजट को आसान भाषा में समझें, परखिए अपना ज्ञान, क्विज खेलने के लिए यहां क्लिक करें
बजट डे पर MCX में कैसे होगी ट्रेडिंग?
MCX ने रेगुलेटरी फाइलिंग में बताया है कि बजट के दिन स्पेशल लाइव ट्रेडिंग सेशन आयोजित किया जाएगा. जिसकी टाइमिंग सुबह 08:45 बजे से 08:59 बजे तक (19 मिनट) होगी. इससे इतर,
- नियमित ट्रेडिंग: सुबह 9:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक
- क्लाइंट कोड मॉडिफिकेशन: सुबह 9:00 बजे से 5:15 बजे तक
NCDEX पर भी पूरे दिन कारोबार
NCDEX पर भी बजट वाले दिन ट्रेडिंग सामान्य रूप से होगी.
- प्री-ओपन सेशन: सुबह 09:45 बजे
- लाइव ट्रेडिंग: सुबह 10:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक
- क्लाइंट मॉडिफिकेशन: सुबह 10:00 बजे से 5:15 बजे तक
NSE और BSE भी रहेंगे खुले
केवल कमोडिटी मार्केट ही नहीं, बल्कि शेयर बाजार NSE और BSE भी बजट वाले रविवार को खुले रहेंगे और ट्रेडिंग सामान्य समय के अनुसार होगी. हालांकि, यह पहली बार नहीं है जब वीकेंड पर बाजार खुले हों. साल 2025 में बजट शनिवार के दिन पेश हुआ था, तब भी बाजार खुले थे. इससे पहले 28 फरवरी 1999 को भी, जब तत्कालीन वित्त मंत्री यशवंत सिन्हा ने बजट पेश किया था, तब NSE और BSE रविवार को खुले थे.
बजट के दिन बाजार क्यों खोले जाते हैं?
बजट के दौरान सरकार कई बड़े ऐलान करती है, जिनका सीधा असर अलग-अलग सेक्टर्स पर पड़ता है, जैसे-
- सोना-चांदी और अन्य कीमती धातुएं
- रियल एस्टेट
- रिन्यूएबल एनर्जी
- इंफ्रास्ट्रक्चर और एग्रीकल्चर
बाजार खुले रहने से निवेशक और ट्रेडर्स इन घोषणाओं का असर तुरंत समझकर रियल-टाइम में ट्रेडिंग कर पाते हैं.
1 फरवरी को सेटलमेंट हॉलिडे रहेगा
हालांकि ट्रेडिंग होगी, लेकिन 1 फरवरी को सेटलमेंट हॉलिडे रहेगा. 30 जनवरी 2026 को किए गए सौदों का सेटलमेंट 2 फरवरी 2026 को होगा. 30 जनवरी को खरीदे गए शेयर रविवार को बेचने के लिए उपलब्ध नहीं होंगे. इससे इतर, फंड या शेयर विड्रॉल रिक्वेस्ट भी 2 फरवरी को ही प्रोसेस होंगी.
ये भी पढ़ें- सिगरेट की लंबाई से तय होगा टैक्स, कल से महंगे हो जाएंगे तंबाकू प्रोडक्ट, जानिए आपके जेब पर पड़ेगा कितना असर




