Budget Day Picks: बजट के दिन इन 3 शेयरों पर लगा सकते हैं दांव, एनालिस्ट ने बताए BUY लेवल, टारगेट और स्टॉप लॉस

ब्रोकिंग रिसर्च के एनालिस्ट ने बजट के दिन CANFINHOME, CENTURYPLY और DATAPATTNS के शेयरों को खरीदने की सलाह दी है. टेक्निकल चार्ट्स पर ये शेयर मजबूत दिख रहे हैं. तय स्टॉप लॉस और टारगेट के साथ बजट के दिन इन शेयरों पर सीमित जोखिम में दांव लगाया जा सकता है.

बजट डे पिक Image Credit: canva

यूनियन बजट पेश किए जाने वाले दिन शेयर बाजार में जबरदस्त उतार-चढ़ाव देखने को मिलता है लेकिन इसी वोलैटिलिटी में चुनिंदा मजबूत शेयरों पर सही रणनीति के साथ ट्रेडिंग का मौका भी बनता है. अगर आप भी 1 फरवरी को इस तरह के स्टॉक खरीदने का मन बना रहे हैं जिसमें एक हफ्ते में तेजी देखने को मिले तो टेक्निकल इंडिकेटर्स के आधार पर Choice Broking के टेक्निकल रिसर्च एनालिस्ट हितेश टेलर ने 3 शेयरों पर खरीदारी की सलाह दी है. एनालिस्ट के अनुसार, इनमें मजबूत ट्रेंड और बेहतर रिस्क-रिवॉर्ड प्रोफाइल नजर आ रही है. आइये जानते हैं कि ये कौन से स्टॉक हैं और क्या स्टॉप लॉस व क्या टारगेट प्राइस बताया गया है.

एनालिस्ट ने सुझाय ये 3 स्टॉक और उनके SL व टारगेट

शेयरएंट्री प्राइस (Buy)स्टॉप लॉस (SL)टारगेट (TGT)टेक्निकल व्यू
Can Fin Homes (CANFINHOME)₹932.45₹885₹1,025साइडवेज रेंज से ब्रेकआउट, मजबूत अपट्रेंड, RSI पॉजिटिव
Century Plyboards (CENTURYPLY)₹803.80₹765₹880EMA के ऊपर ट्रेड, कंसोलिडेशन के बाद अपमूव की तैयारी
Data Patterns (DATAPATTNS)₹2,671.80₹2,550₹2,920डिमांड जोन से बाउंस, EMA के ऊपर क्लोजिंग, RSI बुलिश

Can Fin Homes (CANFINHOME)

हिटेश टेलर के अनुसार, CANFINHOME के शेयर इस समय ₹932.45 के आसपास ट्रेड कर रहा है और निचले स्तरों पर मजबूत सपोर्ट दिखा रहा है. हाल ही में स्टॉक ने लोअर टाइमफ्रेम पर साइडवेज रेंज से ब्रेकआउट दिया है जो यह संकेत देता है कि कंसोलिडेशन के बाद अब इसमें एक्टिव अपमूव शुरू हो चुका है और खरीदारों की भागीदारी बढ़ी है. उन्होंने आगे कहा कि वीकली चार्ट पर स्टॉक एक मजबूत प्राइमरी अपट्रेंड में बना हुआ है और लगातार higher-high और higher-low बना रहा है. यह 50 और 200-डे EMA समेत सभी प्रमुख मूविंग एवरेज से ऊपर ट्रेड कर रहा है जो लॉन्ग टर्म बुलिश सेंटिमेंट को मजबूत करता है. नीचे की ओर ₹900 एक अहम साइकोलॉजिकल और टेक्निकल सपोर्ट जोन है. उन्होंने कहा कि डेली RSI 55.99 पर है और 50 के स्तर से सपोर्ट लेकर ऊपर की ओर बढ़ रहा है, जो बिना ओवरबॉट हुए हेल्दी मोमेंटम को दर्शाता है. इस आधार पर उन्होंने ₹932.45 पर Buy करने की सलाह दी है. इसके आवला ₹885 स्टॉप लॉस रहेगा और ₹1,025 का टारगेट रहेगा.

Century Plyboards (CENTURYPLY)

CENTURYPLY पर राय देते हुए हिटेश टेलर ने कहा कि यह स्टॉक ₹803.80 के आसपास ट्रेड कर रहा है और कंसोलिडेशन के बाद फिर से ऊपर की ओर बढ़ने की कोशिश कर रहा है. प्राइस एक्शन कंस्ट्रक्टिव है और स्थिर वॉल्यूम यह दिखाता है कि धीरे-धीरे खरीदारी लौट रही है. उन्होंने बताया कि डेली चार्ट पर स्टॉक 20 और 50-डे EMA से ऊपर ट्रेड कर रहा है, जो शॉर्ट टर्म में पॉजिटिव सेंटिमेंट को दर्शाता है. ₹780 का स्तर तत्काल सपोर्ट के रूप में उभरा है. RSI पर उन्होंने कहा कि डेली RSI 58.80 पर है और ओवरसोल्ड जोन से रिवर्सल के बाद लगातार मजबूत हो रहा है. उनकी सलाह है कि यह शेयर ₹803.80 पर खरीदे, ₹765 पर स्टॉप रखें और टारगेट ₹880 का रहेगा.

Data Patterns (DATAPATTNS)

DATAPATTNS पर हिटेश टेलर ने कहा कि यह शेयर ₹2,671.80 के आसपास ट्रेड कर रहा है और रेंज-बाउंड कंसोलिडेशन के बाद अहम डिमांड जोन से मजबूत बाउंस दिखा चुका है. इससे निचले स्तरों पर बिकवाली का दबाव पूरी तरह एब्जॉर्ब होता नजर आ रहा है. उन्होंने आगे कहा कि डेली चार्ट पर स्टॉक ने हाल ही में अपने प्रमुख EMA के ऊपर क्लोजिंग दी है, जिससे शॉर्ट टर्म मोमेंटम न्यूट्रल से बुलिश में बदल गया है. ₹2,600 तत्काल सपोर्ट जोन है. उन्होंने कहा कि डेली RSI 56.37 पर है और ओवरसोल्ड जोन से साफ रिवर्सल दिखा रहा है. उन्होंने कहा कि यह शेयर ₹2,671.80 पर खरीद सकते हैं और ₹2,550 स्टॉप लॉस रहेगा. वहीं, टारगेट ₹2,920 का सुझाया गया है.

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.