5 साल में 628 फीसदी रिटर्न, ऑर्डर बुक करेगी डबल, इस डिफेंस स्टॉक के लिए 21 जुलाई अहम

माइनिंग, रक्षा और इंफ्रास्‍ट्रक्‍चर इक्विमेंट सेक्‍टर की प्रमुख कंपनी BEML के शेयर आजकल बढ़त की ओर है, दरअसल स्‍टॉक में हलचल कंपनी की बोर्ड मीटिंग से पहले देखने को मिल रही है. मीटिंग में स्‍टॉक स्प्लिट समेत दूसरे मुद्दों पर चर्चा की जाएगी. तो कब है मीटिंग, क्‍या है कंपनी की प्‍लानिंग जानें डिटेल.

BEML के शेयरों पर टिकी नजरें Image Credit: money9

Defence Stock BEML: माइनिंग, रक्षा और इंफ्रास्‍ट्रक्‍चर इक्विमेंट सेक्‍टर की दिग्‍गज कंपनी BEML यानी भारत अर्थ मूवर्स लिमिटेड आजकल सुर्खियों में है. दरअसल कंपनी जल्‍द ही स्‍टॉक स्प्लिट का ऐलान करने वाली है. इसे लेकर कंपनी की 21 जुलाई को बोर्ड मीटिंग भी है. ऐसे में कंपनी के शेयरों में भी हलचल देखने को मिल रही है. मंगलवार को इसके शेयर 0.87% की बढ़त के साथ 4634 रुपये पर कारोबार करते नजर आए. बीते एक हफ्ते से इसमें तेजी बनी हुई है. ऐसे में अगर आप भी इसमें दांव लगाने की सोच रहे हैं तो कैसा है कंपनी का प्रदर्शन, इसकी ऑर्डर बुक कितनी मजबूत है और इसकी ग्रोथ की कितनी संभावनाए हैं, यहां जानें पूरी डिटेल.

ऑर्डर बुक को मजबूत करने का लक्ष्‍य

कंपनी अपने ऑर्डर बुक को और मजबूत करने की योजना बना रही है. एनडीटीवी प्रॉफिट की रिपोर्ट के मुताबिक BEML लिमिटेड ने FY26 में ₹14,000 करोड़ से ज्‍यादा के नए ऑर्डर जोड़ने का लक्ष्य रखा है. कंपनी का टारगेट है कि इसमें से 20% हिस्सा डिफेंस सेक्‍टर से आएगा. कंपनी का अभी ऑर्डर बुक ₹14,610 करोड़ है. BEML अपने बिजनेस का भी विस्‍तार कर रही है, ऐसे में अब वो सिर्फ एक प्लेटफॉर्म सप्लायर नहीं बल्कि हाई मोबिलिटी वाहनों के लिए सिस्टम इंटीग्रेटर बन चुकी है. FY25 में रेलवे और मेट्रो सेगमेंट उतना अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाया, लेकिन माइनिंग और डिफेंस सेक्‍टर ने शानदार प्रदर्शन किया. ऐसे में रक्षा क्षेत्र का योगदान कंपनी की आय में बढ़कर 27% तक पहुंच गया.

वित्‍तीय स्थिति है बेहतर

शेयरों ने दिया धमाकेदार रिटर्न

BEML के शेयर अभी 4624 रुपये पर कारोबार कर रहे हैं, अगर इसके पिछले प्रदर्शन पर नजर डाले तो इस स्‍टॉक ने बीते 3 साल में 256 फीसदी और 5 साल में 628 फीसदी से ज्‍यादा का रिटर्न दिया है. अभी कंपनी का मार्केट कैप 19,130 करोड़ रुपये है.

यह भी पढ़ें: स्‍टॉक स्प्लिट से पहले 20 रुपये से सस्‍ते इस शेयर ने पकड़ी रफ्तार, लगा अपर सर्किट, 6 महीने में दिया 139% रिटर्न

21 जुलाई पर टिकी निगाहें

BEML मुख्य रूप से खनन, निर्माण, रक्षा और रेल व मेट्रो क्षेत्रों के लिए उपकरण और मशीनरी बनाती है. यह कंपनी भारी मशीनरी, रेल कोच, और सैन्य वाहनों के निर्माण का भी काम करती है. कंपनी 21 जुलाई 2025 को एक बोर्ड मीटिंग करने वाली है, जिसमें इक्विटी शेयरों के सब-डिवीजन यानी स्टॉक स्प्लिट के प्रस्ताव पर विचार किया जाएगा. इसके साथ ही वित्तीय नतीजों की घोषणा की तारीख को लेकर भी चर्चा की जाएगी. ऐसे में निवेशकों की निगाहें 21 जुलाई की बैठक पर टिकी हुई है.

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.

Latest Stories

ऑटो बिक्री से लेकर GST बैठक तक… ये 5 बड़े फैक्टर्स तय करेंगे अगले हफ्ते शेयर बाजार की चाल, देखें पूरी लिस्ट

विदेशी निवेशकों ने अगस्त में निकाली 35000 करोड़ की पूंजी, 6 महीने में सबसे बड़ी बिकवाली; क्या रही वजह?

AGM में हुए बड़े ऐलान से दौड़ेगा RIL का शेयर, ब्रोकरेज ने दिए जोरदार उछाल के संकेत, जानें- क्या है प्राइस टारगेट

डिश टीवी पर फिर गाज! एक्सचेंजों ने ठोका जुर्माना, लगातार घाटे में बने स्टॉक पर फिर मंडराया खतरा

6000 करोड़ की ऑर्डर बुक, डेट-इक्विटी रेशियो 0.18; एनर्जी-डिफेंस-एयरोस्पेस समेत इन क्षेत्रों में फैला साम्राज्य

ये 5 स्टॉक हैं कर्ज मुक्त, 8286 करोड़ रुपये तक का कैश रिजर्व, क्या ये आपके पोर्टफोलियो में हैं शामिल?