2190% का मल्‍टीबैगर रिटर्न, 27415 करोड़ का ऑर्डर बुक, अब जर्मनी से बड़े डील की तैयारी, रॉकेट हुआ ये डिफेंस स्‍टॉक

Mazagon Dock Shipbuilders Ltd के शेयरों में 5% से ज्यादा की तेजी आई है. शेयरों में उछाल की वजह जर्मनी से होने वाली संभावित डील है. इससे भारत में ही अत्याधुनिक पनडुब्बियों का निर्माण होगा, जिससे कंपनी और भारत की स्वदेशी रक्षा क्षमता दोनों को बड़ा फायदा मिल सकता है.

Mazagon Dock Shipbuilders Ltd Image Credit: money9

Defence Stock: भारत की दिग्गज डिफेंस शिपबिल्डिंग कंपनी Mazagon Dock Shipbuilders Ltd के शेयर आज जबरदस्त चर्चा में रहे. जंगी जहाज, पनडुब्बी और ऑफशोर प्लेटफॉर्म बनाने वाली इस सरकारी कंपनी के शेयरों में 5 फीसदी से ज्यादा की तेजी देखने को मिली. शेयरों में इस उछाल की वजह जर्मनी से होने वाली बड़ी डील है.

करीब 1,00, 030 करोड़ रुपये के मार्केट कैप वाली कंपनी का शेयर दिन के कारोबार में 2,607 रुपये तक पहुंच गया, जो पिछले बंद भाव 2,480 रुपये से कहीं ज्यादा रहा. साल भर में ये 16 फीसदी चढ़ा है. वहीं बीते पांच साल में इस स्टॉक ने करीब 2,140 फीसदी का मल्टीबैगर रिटर्न दिया है.

तेजी की बड़ी वजह

शेयर में इस उछाल की सबसे बड़ी वजह भारत और जर्मनी के बीच संभावित मेगा डिफेंस डील मानी जा रही है. रिपोर्ट्स के मुताबिक दोनों देश करीब 8 अरब डॉलर यानी लगभग 72,000 करोड़ रुपये की पनडुब्बी डील के बेहद करीब हैं. सूत्रों का कहना है कि जर्मनी की दिग्गज कंपनी Thyssenkrupp Marine Systems भारत में मझगांव डॉक के साथ मिलकर हाईटेक पनडुब्बियां बनाने की तैयारी कर रही है. यह डील सिर्फ आयात तक सीमित नहीं होगी, बल्कि इसमें टेक्नोलॉजी ट्रांसफर भी शामिल रहेगा, जिससे भारत पहली बार जर्मन तकनीक के साथ स्वदेश में पनडुब्बियों का निर्माण कर सकेगा. अगर यह करार फाइनल होता है तो यह भारत की अब तक की सबसे बड़ी रक्षा डील्स में से एक होगी.

नई पनडुब्बियों की खासियत

मजबूत होगी पकड़

मझगांव डॉक पहले से ही Indian Navy के लिए युद्धपोत और पनडुब्बियां बनाती आ रही है. अगर यह डील कंपनी को मिलती है तो उसे लंबे समय तक स्थिर काम, मजबूत ऑर्डर बुक और डिफेंस सेक्टर में और मजबूत पकड़ मिलेगी. यह भारत की ‘मेक इन इंडिया’ और आत्मनिर्भर रक्षा निर्माण नीति को भी बड़ा सहारा देगा.

यह भी पढ़ें: कोहिनूर से कम नहीं ये डिफेंस स्‍टॉक, मुकुल अग्रवाल के पास इसके 1.60 लाख शेयर, अब कंपनी ने किया बड़ा ऐलान, रखें नजर

मजबूत वित्तीय स्थिति

कंपनी का ऑपरेशनल रेवेन्यू Q2 FY26 में 2,929 करोड़ रुपये रहा, जो Q2 FY25 के 2,757 करोड़ रुपये से करीब 6 फीसदी ज्यादा है. तिमाही आधार पर भी रेवेन्यू में 12 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की गई. मुनाफे की बात करें तो Q2 FY26 में नेट प्रॉफिट 749 करोड़ रुपये रहा, जो पिछले साल की समान तिमाही के 585 करोड़ रुपये से 28 फीसदी ज्यादा है. वहीं QoQ आधार पर मुनाफा 66 फीसदी उछला है. सितंबर 2025 के अंत तक कंपनी की ऑर्डर बुक 27,415 करोड़ रुपये की रही है.

 डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.