ऑपरेशन सिंदूर के बाद फोकस में डिफेंस स्टॉक, इन 4 पर रखें नजर, Nifty Defence Index भी दमदार
भारत-पाक को लेकर बाजार में तनाव की स्थिति है, बाजार अलर्ट मोड पर है. न तो खुलकर तेजी दिखा रहा है और न ही गिर रहा है. लेकिन इससे इतर डिफेंस सेक्टर के शेयरों में तेजी देखने को मिल रही है. इस साल अप्रैल के बाद से Nifty Defence Index करीब 2.99 फीसदी बढ़ा है, जो सामान्य Nifty 50 की तुलना में अच्छा परफॉर्मेंस है.
Operation Sindoor Impact on Defence Stock: ऑपरेशन सिंदूर के बाद शेयर बाजार में जो सेक्टर सबसे ज्यादा चर्चा में है, वो है डिफेंस सेक्टर. इस सेक्टर के शेयरों में बीते कुछ दिनों में जोरदार तेजी देखने को मिली है. इससे पहले भी जब 22 अप्रैल को कश्मीर के पहलगाम में टूरिस्ट्स पर हमला हुआ था, तब से डिफेंस से जुड़े शेयरों में मजबूती देखने को मिली थी. इसी नाते एक बार फिर डिफेंस सेक्टर के शेयर निवेशकों के रडार पर आ गए हैं.
क्यों बढ़ रहे हैं डिफेंस सेक्टर के शेयर?
इस साल अप्रैल के बाद से Nifty Defence Index करीब 2.99 फीसदी बढ़ा है, जो सामान्य Nifty 50 की तुलना में बेहतर प्रदर्शन है. ऑपरेशन सिंदूर के बाद निवेशकों को डिफेंस सेक्टर में तेजी दिख रही है.
- Hindustan Aeronautics Ltd (HAL) का शेयर 4 फीसदी से ज्यादा बढ़ा है.
- Mazagon Dock Shipbuilders 3 फीसदी से ज्यादा चढ़ा है.
- Paras Defence and Space Technology में 4 फीसदी से ज्यादा की तेजी देखी गई है.
इसे भी पढ़ें- Tata Motors के शेयरों में दूसरे दिन भी तेजी, डीमर्जर के बाद कितने मिलेंगे शेयर, क्या सुधरेंगे दिन !
आगे की उम्मीदें
जानकारों का मानना है कि, भारत की सेनाओं द्वारा आतंकवाद के खिलाफ की गई कार्रवाई से डिफेंस प्रोजेक्ट्स को तेजी से मंजूरी मिल सकती है. ऐसे प्रोजेक्ट्स आमतौर पर 5–7 साल लेते हैं, लेकिन अब ये 2–5 साल में ही पूरे हो सकते हैं, जिससे कंपनियों की कमाई और मुनाफा बढ़ेगा. जिसका असर इन कंपनी के स्टॉक्स पर देखने को मिल सकता है.
अंतरराष्ट्रीय असर भी अहम
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और NATO देशों की अपील है कि वे अपने GDP का 5 फीसदी डिफेंस पर खर्च करें. भारत भले ही NATO का हिस्सा नहीं है, लेकिन कई विकासशील देश सस्ते भारतीय हथियार खरीदने की सोच रहे हैं. इससे भारत के डिफेंस प्रोडक्ट के एक्सपोर्ट को फायदा हो सकता है.
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.