बजट से पहले डिफेंस शेयरों में बिकवाली, 14% तक गिरे स्टॉक्स, फिर भी सेक्टर पर भरोसा कायम

जनवरी महीने में कई डिफेंस कंपनियों के शेयरों में तेज गिरावट दर्ज की गई. कुछ स्टॉक्स तो 14 फीसदी तक टूट गए. यह गिरावट ऐसे समय आई है जब एक्सपर्ट लगातार कह रहे हैं कि सरकार डिफेंस बजट में दो अंकों की बढ़ोतरी कर सकती है.

डिफेंस स्टॉक्स Image Credit: @AI/Money9live

Defence stocks: केंद्रीय बजट 2026 से पहले जहां Defence sector के लिए बड़े ऐलान की उम्मीद की जा रही थी, वहीं शेयर बाजार में बिल्कुल उलटा नजारा देखने को मिला. जनवरी महीने में कई डिफेंस कंपनियों के शेयरों में तेज गिरावट दर्ज की गई. कुछ स्टॉक्स तो 14 फीसदी तक टूट गए. यह गिरावट ऐसे समय आई है जब एक्सपर्ट लगातार कह रहे हैं कि सरकार डिफेंस बजट में दो अंकों की बढ़ोतरी कर सकती है. Domestic production बढ़ाने, नई तकनीक अपनाने और सेना की ताकत बढ़ाने के लिए खर्च बढ़ने की उम्मीद है. इसके बावजूद निवेशकों ने बजट से पहले मुनाफावसूली की और डिफेंस शेयरों पर दबाव बना.

कौन से शेयर सबसे ज्यादा गिरे

जनवरी में DCX Systems के शेयर करीब 14.77 फीसदी गिरकर 159 रुपये तक आ गए. Data Patterns के शेयर 12.54 फीसदी टूटे और करीब 2294 रुपये पर पहुंच गए. BEML में करीब 9.56 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई. इसके अलावा Cochin Shipyard, Astra Microwave, Garden Reach Shipbuilders, Paras Defence और Mazagon Dock जैसे शेयर भी 5 से 8 फीसदी तक टूटे.

HAL, Bharat Dynamics, Zen Technologies और Bharat Forge जैसे कई बड़े नामों में भी 6 फीसदी तक गिरावट देखी गई. हालांकि कुछ कंपनियां इस गिरावट से अलग रहीं. Bharat Electronics, MTAR Technologies और Solar Industries के शेयर 5 फीसदी तक चढ़े.

कंपनी का नामजनवरी में गिरावटलगभग शेयर कीमत
DCX Systems14.77%₹159
Data Patterns12.54%₹2,294
BEML9.56%₹1,682

बजट से क्या उम्मीद

ब्रोकरेज फर्म InCred Equities का कहना है कि बजट 2026 में स्वदेशी Defence production पर जोर दिया जा सकता है. सरकार ‘पॉजिटिव इंडिजिनाइजेशन लिस्ट’ को और बढ़ा सकती है, जिससे घरेलू कंपनियों को ज्यादा ऑर्डर मिलें. इसके साथ ही आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, सेमीकंडक्टर और स्पेस टेक्नोलॉजी जैसे क्षेत्रों के लिए खास फंडिंग की उम्मीद है.

ब्रोकरेज हाउस अभी भी आशावादी

Nomura का कहना है कि FY27 के बजट में डिफेंस सेक्टर के लिए 10 से 20 फीसदी तक बढ़ोतरी हो सकती है. इसमें घरेलू खरीद, रिसर्च और नई तकनीक पर खास फोकस रहेगा. Motilal Oswal का भी मानना है कि सरकार डिफेंस और उससे जुड़े उद्योगों को प्राथमिकता देगी. स्टार्टअप्स और नई तकनीक को आगे बढ़ाने के लिए भी कदम उठाए जा सकते हैं. Nirmal Bang ने कहा है कि BEL, Astra Microwave और Data Patterns जैसी कंपनियां बड़े रक्षा प्रोजेक्ट्स में अहम भूमिका निभा रही हैं. आने वाले महीनों में इन्हें बड़े ऑर्डर मिलने की उम्मीद है.

यह भी पढ़ें : लगातार 4 दिन बैंक रहेंगे बंद! ठप होंगे कामकाज, हड़ताल पर जा रहे कर्मचा‍री, इस तारीख को करेंगे हल्‍लाबोल

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.

Latest Stories

AI की दौड़ में नया खिलाड़ी, 400 एकड़ में मेगा डेटा सेंटर हब बनाने की तैयारी; रिलायंस-अडानी से सीधी टक्कर

कैंसर की दवा बनाने वाली इन 3 कंपनियों पर रखें नजर, 21% तक सस्ते मिल रहे स्टॉक, न के बराबर कर्ज

PSU बैंकों पर विदेशी निवेशकों का भरोसा लौटा, दिसंबर तिमाही में बढ़ाई हिस्सेदारी; बेहतर एसेट क्वालिटी और लोन ग्रोथ ने खींचा ध्यान

ICICI Securities ने इस शेयर पर दी Buy कॉल, 1955 रुपये तक जा सकता है भाव, जानें क्यों बुलिश है ब्रोकरेज

हिंदुस्तान जिंक ही नहीं ये 3 स्टॉक भी हैं मेटल सेक्टर के ‘धुरंधर’, जानें वैल्युएशन और शेयरों का प्रदर्शन

ICICI Securities ने इस फाइनेंस शेयर पर बढ़ाया टारगेट प्राइस, कहा- खरीदो स्टॉक, 19% तेजी आने की उम्मीद