US-Venezuela टेंशन का असर, इन डिफेंस शेयरों में दिखी बंपर तेजी; निफ्टी डिफेंस इंडेक्स 2% तक उछला
अमेरिका-वेनेजुएला के बीच बढ़ते सैन्य तनाव का असर भारतीय शेयर बाजार पर साफ दिखा. 5 जनवरी को डिफेंस सेक्टर के शेयरों में जोरदार खरीदारी देखने को मिली, जिससे निफ्टी इंडिया डिफेंस इंडेक्स करीब 2 फीसदी चढ़कर एक महीने के उच्च स्तर पर पहुंच गया. जानें किन स्टॉक्स में कितनी दिखी तेजी.
Defence Stock Surges amid US Venezuela Tension: दुनिया भर में बढ़ते जियो पॉलिटिकल टेंशन का असर भारतीय शेयर बाजार पर साफ नजर आया. सोमवार, 5 जनवरी को भारत की डिफेंस सेक्टर से जुड़ी कंपनियों के शेयरों में जोरदार खरीदारी देखने को मिली. अमेरिका और वेनेजुएला के बीच हालिया सैन्य टकराव की खबरों के बाद निवेशकों ने सुरक्षित और रणनीतिक सेक्टर माने जाने वाले डिफेंस स्टॉक्स की ओर रुख किया.
निफ्टी डिफेंस इंडेक्स में उछाल
पूरे दिन की ट्रेडिंग के दौरान निफ्टी इंडिया डिफेंस इंडेक्स लगभग 2.04 फीसदी की तेजी के साथ 7,945.95 के स्तर पर पहुंच गया. यह इंडेक्स का बीते एक महीने से भी ज्यादा समय का उच्चतम स्तर है. इस उछाल के साथ डिफेंस सेक्टर एक बार फिर निवेशकों के फोकस में आ गया है.
डिफेंस शेयरों में दिखी तेज खरीदारी
इस अनिश्चित माहौल में निवेशकों ने डिफेंस कंपनियों के शेयरों में जमकर खरीदारी की. MTAR Technologies के शेयरों में 4.29 फीसदी से ज्यादा की तेजी आई और यह करीब 2,473.90 रुपये तक पहुंच गया. Paras Defence and Space Technologies में भी 2.77 फीसदी से अधिक का उछाल देखने को मिला और स्टॉक 702.70 रुपये पर बंद हुआ. बड़ी कंपनियों में Bharat Electronics के शेयर करीब 2.64 फीसदी चढ़कर सेंसेक्स और निफ्टी के टॉप गेनर्स में शामिल रहे. कंपनी का स्टॉक 413.80 रुपये पर ट्रेड करते हुए बंद हुआ. इसके अलावा BEML, Astra Microwave Products, Hindustan Aeronautics, Bharat Dynamics, Data Patterns India और Solar Industries India के शेयरों में भी 2 फीसदी से ज्यादा की मजबूती दर्ज की गई.
शिपबिल्डिंग शेयर भी चमके
डिफेंस से जुड़े शिपबिल्डिंग सेक्टर में भी पॉजिटिव रुझान देखने को मिला. Cochin Shipyard के शेयर शुरू में तेजी दिखाई थी लेकिन बाजार बंद होने तक स्टॉक का भाव 0.06 फीसदी की उछाल के साथ 1630 रुपये पर बंद हुआ. वहीं, Garden Reach Shipbuilders & Engineers के शेयर 2.67 फीसदी की उछाल के साथ 2502 रुपये पर बंद हुआ. वहीं, Zen Technologies और Mazagon Dock Shipbuilders में भी करीब 1 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई.
अमेरिका-वेनेजुएला तनाव ने बढ़ाई चिंता
अमेरिका ने ‘ऑपरेशन एब्सोल्यूट रिजॉल्व’ के तहत वेनेजुएला में कई अहम ठिकानों पर हवाई हमले किए. इसके साथ ही वेनेजुएला के राष्ट्रपति निकोलस मादुरो और उनकी पत्नी को हिरासत में लेने की खबरें भी सामने आईं. यह कार्रवाई दोनों देशों के बीच लंबे समय से चले आ रहे तनाव के बाद की गई बताई जा रही है. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के सख्त बयानों ने भी हालात को और गंभीर बना दिया. उन्होंने कहा कि अमेरिका वेनेजुएला में तब तक दखल बनाए रखेगा, जब तक वहां सत्ता का सुरक्षित और स्थिर बदलाव नहीं हो जाता. साथ ही, वेनेजुएला के तेल संसाधनों को लेकर दिए गए बयानों से भी वैश्विक बाजारों में अनिश्चितता बढ़ी है.
ये भी पढ़ें- ट्रांसफॉर्मर स्टॉक ढूंढ रहे हैं? ये रहा 3000% रिटर्न देने वाला शेयर, कंपनी पर ना के बराबर कर्ज; ROE भी दमदार
डिस्क्लेमर: मनी9लाइव किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.