बढ़ानी है क्रेडिट लिमिट, लेकिन नहीं खराब करना चाहते हैं स्कोर, जानें ये आसान तरीके
क्रेडिट कार्ड की लिमिट बैंक आपकी वित्तीय स्थिति को देखकर तय करता है. इसमें आपका पेमेंट रिकॉर्ड, क्रेडिट स्कोर, इनकम और मौजूदा कर्ज अहम भूमिका निभाते हैं. समय पर पेमेंट और कम बकाया होने पर लिमिट बढ़ने की संभावना रहती है. लिमिट बढ़ाने के लिए सही समय चुनना जरूरी है ताकि क्रेडिट स्कोर पर निगेटिव असर न पड़े.
Credit Score: आज के समय में क्रेडिट कार्ड रोजमर्रा की जरूरत बन चुका है. ऑनलाइन शॉपिंग से लेकर बिल पेमेंट तक लोग कार्ड का इस्तेमाल करते है. लेकिन हर कार्ड पर मिलने वाली क्रेडिट लिमिट अलग -अलग होती है. कई यूजर चाहते है कि उनकी लिमिट बढे़ ताकि बार- बार पेमेंट की दिक्कत न हो. ऐसे में यह समझना जरूरी है कि बैंक लिमिट कैसे तय करता है. साथ ही यह भी जानना जरूरी है कि लिमिट बढ़वाने से क्रेडिट स्कोर पर असर कैसे पड़ता है. सही जानकारी से आप नुकसान से बच सकते है.
क्रेडिट लिमिट क्या होती है
क्रेडिट लिमिट वह अधिकतम रकम होती है जितनी खर्च करने की अनुमति बैंक देता है. यह रकम एक तय फार्मूले से तय नहीं होती. बैंक आपकी पूरी वित्तीय स्थिति देखकर फैसला करता है. इसमें यह देखा जाता है कि आप समय पर पेमेंट करते है या नहीं. बैंक यह भी समझने की कोशिश करता है कि ज्यादा खर्च करने पर आप पेमेंट कर पाएंगे या नहीं.
पेमेंट रिकॉर्ड का महत्व
आपका क्रेडिट रिपोर्ट और पेमेंट इतिहास सबसे अहम होता है. अगर आपने पहले सभी लोन और कार्ड का पेमेंट समय पर किया है तो यह पॉजिटिव संकेत माना जाता है. देर से पेमेंट या बकाया रहने पर लिमिट कम रह सकती है. बैंक पुराने रिकॉर्ड को भविष्य के जोखिम से जोड़कर देखता है. इसलिए नियमित पेमेंट बेहद जरूरी है.
इनकम और खर्च का संतुलन
केवल ज्यादा इनकम होने से लिमिट अपने आप नहीं बढ़ती. बैंक यह देखता है कि आपकी इनकम में से खर्च और कर्ज चुकाने के बाद कितना पैसा बचता है. अगर पहले से लोन या भारी मासिक किस्त चल रही है तो लिमिट सीमित रखी जा सकती है. कम खर्च और संतुलित बजट आपकी प्रोफाइल मजबूत बनाता है.
लिमिट बढ़ाने के तरीके
लिमिट बढ़ाने के दो रास्ते होते है. पहला बैंक की तरफ से मिलने वाला आफर होता है. अगर आपकी प्रोफाइल अच्छी रहती है तो बैंक खुद लिमिट बढ़ाने का विकल्प देता है. दूसरा तरीका खुद अनुरोध करना है. इसमें कभी कभी क्रेडिट जांच हो सकती है जिससे स्कोर पर हल्का असर पड़ता है.
ये भी पढ़ें- राज्य कर्मचारियों को कब मिलेगा वेतन आयोग का फायदा, जानें UP से लेकर केरल तक का हाल, ये है टाइमलाइन का रिकॉर्ड
स्कोर सुरक्षित रखते हुए लिमिट कैसे बढ़वाएं
लिमिट बढ़वाने से पहले यह सुनिश्चित करें कि हाल के महीनों में कोई पेमेंट चूक न हो. कार्ड का बकाया कम रखें ताकि आप पर दबाव न दिखे. अगर आपकी इनकम बढ़ चुकी है तो सही जानकारी बैंक को दें. अनुरोध से पहले यह जरूर पूछें कि क्या क्रेडिट जांच होगी. सही समय पर किया गया अनुरोध आपके लिए फायदेमंद हो सकता है.
Latest Stories
21 से 65 साल की महिलाओं को हर महीने ₹1500, जानें किसे मिलता है लाभ, ऐसे करें आवेदन
12वीं में 60% लाने वाली लड़कियों को 50 हजार दे रही ये राज्य सरकार, जानें किसे मिलता है लाभ, कैसे करें अप्लाई
राज्य कर्मचारियों को कब मिलेगा वेतन आयोग का फायदा, जानें UP से लेकर केरल तक का हाल, ये है टाइमलाइन का रिकॉर्ड
