शेयर बाजार में घट रही नए निवेशकों की दिलचस्पी! Demat Account की ग्रोथ 21 महीने के निचले स्तर पर
वैश्विक अनिश्चितता के बीच बाजार में जारी गिरावट के दौर का असर नए निवेशकों के मनोबल पर पड़ता दिख रहा है. यही वजह है कि शेयर बाजार में निवेश के सबसे जरूरी साधन डीमैट अकाउंट की ग्रोथ में 21 महीने के निचले स्तर पर आ गई है.

भारतीय शेयर बाजार के बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स और निफ्टी अपने एक वर्ष निचले स्तर के करीब ट्रेड कर रहे हैं. ऑल टाइम हाई से ये दोनों इंडेक्स 15 फीसदी से ज्यादा नीचे खिसक चुके हैं. बाजार में लिस्टेड कंपनियों के कुल मार्केट कैप में भी 97 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा की गिरावट आ चुकी है. मार्केट कैप अब 400 लाख करोड़ से नीचे है.
इस साल अब तक बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स और निफ्टी में करीब 4.5 फीसदी की गिरावट आई है, जबकि ब्रॉड मार्केट इंडेक्स में मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स में 14 से 17 फीसदी तक की गिरावट आई है. हालांकि, इसके बाद भी फरवरी में डीमैट खातों की कुल संख्या में बढ़ोतरी जारी रही है. लेकिन, यह ग्रोथ 21 महीनों में सबसे कम है. मोटे तौर पर शेयर बाजार के मौजूदा माहौल को लेकर नए निवेशकों में जरा भी दिलचस्पी नजर नहीं आती है. यही वजह है कि नए डीमैट खाते खुलने की गति 21 महीने के निचले स्तर पर आ गई है.
कड़े नियमों ने भी घटाया उत्साह
विशेषज्ञों का मानना है कि बाजार की गिरावट, वैश्विक अनिश्चिता के अलावा सेबी की तरफ से नियमों को कड़े किए जाने की वजह से भी नए लोगों की शेयर बाजार में दिलचस्पी घट रही है. विशेषज्ञों का कहना है कि नए डीमैट खाते खुलने में गिरावट का कारण खासतौर पर Future and Option गतिविधियों पर अंकुश लगाने के लिए सेबी के सख्त नियम हैं.
क्या कहते हैं आंकड़े
आंकड़ों से पता चलता है कि फरवरी महीने के दौरान करीब 19.2 लाख नए डीमैट खाते खुले. मई 2023 के बाद सबसे धीमी ग्रोथ है. जनवरी 2025 में भी डीमैट अकाउंट खुलने की ग्रोथ कम हुई थी. यह दिसंबर 2024 के 32.6 लाख से घटकर 28.3 लाख रह गए थे. हालांकि, कुल संख्या में बढ़ोतरी जारी है. फरवरी में NSDL और CDSL के साथ रजिस्टर्ड डीमैट खातों की कुल संख्या 19.40 करोड़ हो गई है, जो पिछले महीने 18.81 करोड़ थे.
Latest Stories

Goldman Sachs के चुने इन 10 अल्फा स्टॉक्स पर लगाएं दांव, बाजार की सुस्ती में भी मिलेगा चुस्त रिटर्न

Nifty 50 में शामिल होंगे Zomato और Jio Financial, आएगा करीब 7,560 करोड़ का निवेश

गिरते बाजार में रिलायंस पावर बना रॉकेट, एक्सपर्ट ने बताया इतना जा सकता है भाव!
