DIIs इन 5 शेयरों पर लट्टू, फिर लगाया बड़ा दांव, अलग-अलग सेक्टर की नामी हैं कंपनियां

कुछ शेयरों में हिस्सेदारी 8.31 प्रतिशत तक बढ़ा दी. आम तौर पर DIIs की बढ़ती हिस्सेदारी को कंपनी के बिजनेस और भविष्य की कमाई को लेकर बढ़ते भरोसे के तौर पर देखा जाता है. आइए जानते हैं उन शेयरों के बारे में जिनमें नवंबर महीने में DIIs की हिस्सेदारी सबसे ज्यादा बढ़ी.

नवंबर 2025 में घरेलू संस्थागत निवेशकों यानी DIIs ने शेयर बाजार में अपनी मौजूदगी और मजबूत की है. कई कंपनियों में DIIs ने जमकर खरीदारी की और कुछ शेयरों में हिस्सेदारी 8.31 प्रतिशत तक बढ़ा दी. आम तौर पर DIIs की बढ़ती हिस्सेदारी को कंपनी के बिजनेस और भविष्य की कमाई को लेकर बढ़ते भरोसे के तौर पर देखा जाता है. आइए जानते हैं उन शेयरों के बारे में जिनमें नवंबर महीने में DIIs की हिस्सेदारी सबसे ज्यादा बढ़ी. मजे की बात तो ये है कि कंपनियां अलग-अलग सेक्टर से जुड़ी हैं.

Utkarsh Small Finance Bank Limited

Utkarsh Small Finance Bank का मार्केट कैप करीब 2671.07 करोड़ रुपये है और शेयर की कीमत 15.01 रुपये के आसपास ट्रेड कर रही है. नवंबर 2025 में कंपनी में प्रमोटर्स की हिस्सेदारी 42.67 प्रतिशत, एफआईआई की 13.07 प्रतिशत, DIIs की 10.70 प्रतिशत और पब्लिक की 33.54 प्रतिशत रही.

सितंबर 2025 में DIIs की हिस्सेदारी सिर्फ 2.39 प्रतिशत थी जो नवंबर में बढ़कर 10.70 प्रतिशत हो गई. यानी DIIs ने इसमें 8.31 प्रतिशत की बड़ी बढ़ोतरी की है.

V2 Retail Limited

V2 Retail का मार्केट कैप करीब 8161.14 करोड़ रुपये है और शेयर 2238.15 रुपये के आसपास कारोबार कर रहा है. नवंबर में प्रमोटर्स के पास 51.43 प्रतिशत, DIIs के पास 10.36 प्रतिशत और पब्लिक के पास 34.43 प्रतिशत हिस्सेदारी रही.

DIIs ने सितंबर 2025 में 7.12 प्रतिशत हिस्सेदारी रखी थी जिसे नवंबर में बढ़ाकर 10.36 प्रतिशत कर दिया. यानी करीब 3.24 प्रतिशत की बढ़त देखने को मिली.

Camlin Fine Sciences Limited

Camlin Fine Sciences का मार्केट कैप करीब 3025.55 करोड़ रुपये है और शेयर 160.95 रुपये के आसपास ट्रेड कर रहा है. नवंबर 2025 में प्रमोटर्स की हिस्सेदारी 48.03 प्रतिशत और DIIs की हिस्सेदारी 7.77 प्रतिशत रही.

सितंबर में DIIs की हिस्सेदारी 5.48 प्रतिशत थी जो नवंबर में बढ़कर 7.77 प्रतिशत हो गई. यानी 2.29 प्रतिशत की बढ़त दर्ज की गई.

Tilaknagar Industries Limited

Tilaknagar Industries का मार्केट कैप करीब 9342.69 करोड़ रुपये है और शेयर 448.75 रुपये के आसपास कारोबार कर रहा है.नवंबर में प्रमोटर्स की हिस्सेदारी 31.50 प्रतिशत, एफआईआई की 18.43 प्रतिशत और DIIs की 4.97 प्रतिशत रही.

सितंबर 2025 में DIIs की हिस्सेदारी 3.82 प्रतिशत थी जो नवंबर में बढ़कर 4.97 प्रतिशत हो गई. यानी 1.15 प्रतिशत की बढ़ोतरी देखने को मिली.

इसे भी पढ़ें- इन PSU स्टॉक्स पर रखें नजर, जीरो है कर्ज, लिस्ट में डिफेंस, रेलवे के नामी शेयर!

Time Technoplast Limited

Time Technoplast का मार्केट कैप करीब 9369.20 करोड़ रुपये है और शेयर 189.80 रुपये के स्तर पर ट्रेड कर रहा है. नवंबर 2025 में प्रमोटर्स की हिस्सेदारी 47.46 प्रतिशत और DIIs की हिस्सेदारी 16.62 प्रतिशत रही.

सितंबर में DIIs की हिस्सेदारी 13.18 प्रतिशत थी जिसे नवंबर में बढ़ाकर 16.62 प्रतिशत कर दिया गया. यानी 3.44 प्रतिशत की बढ़त दर्ज हुई.

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.

Latest Stories

नए साल पर छुट्टियां मनाने वाले कराएंगे कमाई, फोकस में रहेगा होटल सेक्टर; स्‍टॉक्‍स भारी डिस्‍काउंट पर कर रहे ट्रेड!

Meesho के फाउंडर Vidit Aatrey बने अरबपति, लिस्टिंग के साथ ही बिलियनेयर क्लब में एंट्री; 74% चढ़ा शेयर

लगातार रिकॉर्ड लो बना रहा रुपया, किया 91 पार, एक साल में 7% से ज्यादा टूटा, आखिर किसकी लगी नजर

हाई से 50% टूटे शेयर, फिर भी Mukul Agrawal का भरोसा बरकरार, इन 3 स्टॉक्स पर लगाया है दांव, एक में करीब 3 फीसदी हिस्सेदारी

ब्लडबाथ: ₹7500 से गिरकर 3800 पर आया स्टॉक म्यूचुअल फंड ने भी कर दी चोट! बेचे ₹500 करोड़ के शेयर

10 टुकड़ों में बंटेगा स्‍टॉक, बोनस शेयर का भी धमाका, लगा अपर सर्किट, 3 महीने में 121% तो 5 साल में दिया 3427% रिटर्न