इन PSU स्टॉक्स पर रखें नजर, जीरो है कर्ज, लिस्ट में डिफेंस, रेलवे के नामी शेयर!

डेट फ्री कंपनियों पर ब्याज का बोझ नहीं होता, जिससे मुनाफा ज्यादा स्थिर रहता है. ऐसे शेयर निवेशकों के रडार पर रहते हैं. यही वजह है कि लॉन्ग टर्म निवेशक इन्हें ज्यादा भरोसेमंद मानते हैं. खासकर PSU यानी सरकारी कंपनियों में अगर कर्ज शून्य हो, तो यह उनकी मजबूत बैलेंस शीट और फाइनेंशियल डिसिप्लिन को दिखाता है.

डेट फ्री पीएसयू स्टॉक्स Image Credit: Canva

जब भी शेयर बाजार में बैलेंस शीट देखी जाती है तो निवेशकों की नजर कर्जमुक्त कंपनियों पर होती है. क्योंकि, इसका फायदा कंपनी को लांग टर्म में होता है. डेट फ्री स्टॉक्स चाहे रिटेल हो या संस्थागत, सभी की पैनी नजरें इन पर होती हैं. खासकर PSU यानी सरकारी कंपनियों में अगर कर्ज शून्य हो, तो यह उनकी मजबूत बैलेंस शीट और फाइनेंशियल डिसिप्लिन को दिखाता है. नीचे ऐसे ही कुछ डेट फ्री स्टॉक्स दिए गए हैं, जिन पर बाजार की नजर बनी रहती है.

डेट फ्री PSU स्टॉक्स की खासियत

डेट फ्री कंपनियों पर ब्याज का बोझ नहीं होता, जिससे मुनाफा ज्यादा स्थिर रहता है. ऐसे शेयर निवेशकों के रडार पर रहते हैं. यही वजह है कि लॉन्ग टर्म निवेशक इन्हें ज्यादा भरोसेमंद मानते हैं.

BEL

Bharat Electronics का करंट मार्केट प्राइस करीब 389.4 रुपये है. कंपनी पर कोई कर्ज नहीं है और इसका D/E रेशियो शून्य है. कंपनी का मार्केट कैप लगभग 2,846,428 मिलियन रुपये है. P/E रेशियो करीब 50.3 और प्राइस टू बुक वैल्यू 13.2 है. डिफेंस सेक्टर से जुड़ी यह कंपनी सरकार के बड़े ऑर्डर्स और मजबूत ऑर्डर बुक के चलते निवेशकों की पसंद बनी हुई है.

Engineers India Limited

Engineers India का शेयर करीब 192.6 रुपये पर ट्रेड कर रहा है. कंपनी पूरी तरह डेट फ्री है और इसका D/E रेशियो भी शून्य है. मार्केट कैप लगभग 108,249 मिलियन रुपये है. P/E रेशियो 20.9 और प्राइस टू बुक वैल्यू 4.0 के आसपास है.

Garden Reach Shipbuilders

Garden Reach Shipbuilders का शेयर करीब 2,351.5 रुपये पर है. कंपनी पर किसी तरह का कर्ज नहीं है. इसका मार्केट कैप करीब 269,363 मिलियन रुपये है. P/E रेशियो 43.7 और प्राइस टू बुक वैल्यू 11.7 है. डिफेंस शिपबिल्डिंग में यह कंपनी लगातार नए ऑर्डर्स के चलते फोकस में रहती है.

MMTC Limited

MMTC का शेयर करीब 55.2 रुपये पर ट्रेड कर रहा है. कंपनी पूरी तरह डेट फ्री है. मार्केट कैप लगभग 82,830 मिलियन रुपये है. P/E रेशियो करीब 48.7 और प्राइस टू बुक वैल्यू 4.3 है. मेटल और ट्रेडिंग बिजनेस से जुड़ी इस PSU में सरकारी नीतियों का बड़ा असर देखने को मिलता है.

इसे भी पढ़ें- Suzlon Energy समेत इन शेयरों में आएगी बंपर रैली! ब्रोकरेज का बड़ा दावा, मिलेगा 62% तक का रिटर्न

RITES Limited

RITES का करंट प्राइस करीब 227.2 रुपये है. कंपनी पर कोई कर्ज नहीं है और D/E रेशियो शून्य है. मार्केट कैप करीब 109,193 मिलियन रुपये है. P/E रेशियो 25.1 और प्राइस टू बुक वैल्यू 4.1 के आसपास है.

रेलवे और इंफ्रास्ट्रक्चर कंसल्टेंसी में RITES की मजबूत मौजूदगी इसे लॉन्ग टर्म के लिए आकर्षक बनाती है.

नोट-ऊपर लिखे शेयरों का भाव 15 दिसंबर को लिया गया है.

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.