NHAI, Coal India, AAI हैं क्लाइंट! अब मिला 1500 करोड़ का सरकारी कॉन्ट्रैक्ट; तेजी से भाग रहे कंपनी के शेयर
एक इन्फ्रास्ट्रक्चर कंपनी ने हाल ही में एक महत्वपूर्ण शहरी परियोजना में बड़ी बोली जीतकर बाजार में हलचल मचा दी है. ताजा आंकड़े कंपनी के फायदे और ऑर्डर बुक की मजबूती को दिखा रहे हैं, जिससे निवेशकों की नजरें इस स्टॉक पर टिक गई हैं. पढ़ें पूरी खबर.
रेलवे निर्माण के एक अहम कॉन्ट्रैक्ट में Dilip Buildcon को बड़ी सफलता मिली है. कंपनी की जॉइंट वेंचर ने RBL Bank के साथ मिलकर गुरुग्राम मेट्रो रेल प्रोजेक्ट में सबसे कम बोली (L1) लगाई है. दोनों कंपनियों के ज्वाइंट वेंचर ने कॉन्ट्रेक्ट अब अपने नाम कर लिया है जिसके चलते शेयर बाजार में Dilip Buildcon कंपनी के स्टॉक्स में तेजी देखी गई. सोमवार, 4 अगस्त को कंपनी के शेयर 4.4 फीसदी उछलकर दिन के उच्चतम स्तर 478 रुपये तक पहुंचे.
1,500 करोड़ रुपये का रेलवे प्रोजेक्ट
गुरुग्राम मेट्रो रेल द्वारा आवंटित इस प्रोजेक्ट की कुल लागत करीब 1,503.6 करोड़ रुपये है. इसमें Millennium City Centre से सेक्टर 9 और द्वारका एक्सप्रेसवे तक वायाडक्ट और 14 एलिवेटेड स्टेशन बनाए जाएंगे. प्रोजेक्ट में सेक्टर 33 स्थित डिपो तक रैम्प भी शामिल है.
इसके अलावा, JV को बख्तावर चौक पर एक अंडरपास बनाना है, हालांकि इसमें PEB और आर्किटेक्चरल फिनिशिंग वर्क शामिल नहीं होंगे. पूरा प्रोजेक्ट 26.65 किमी के क्षेत्र में फैला है, जिसमें बसई गांव से द्वारका एक्सप्रेसवे तक 1.85 किमी का स्पर और कुल 27 स्टेशन बनाए जाने हैं. इसे 30 महीनों में पूरा करना है.
पहली तिमाही में नतीजे मुनाफेदार
Dilip Buildcon ने 29 जुलाई को पहली तिमाही (Q1FY26) के नतीजे घोषित किए. कंपनी का नेट प्रॉफिट 94 फीसदी बढ़कर 271 करोड़ रुपये रहा, जिसमें 170 करोड़ रुपये का एक्सेप्शनल गेन भी शामिल है. EBITDA 9 फीसदी बढ़कर 520 करोड़ रुपये पहुंचा और मार्जिन 15 फीसदी से बढ़कर 20 फीसदी हो गया.
हालांकि, रेवेन्यू में 16 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई और यह घटकर 2,620 करोड़ रुपये रह गया. इसकी वजह EPC सेगमेंट में ऑर्डर इनफ्लो में कमी बताई गई है.
ऑर्डर बुक और क्लाइंट बेस
30 जून 2025 तक Dilip Buildcon की ऑर्डर बुक 13,695 करोड़ रुपये की थी, जिसमें सबसे बड़ा हिस्सा माइनिंग (28.9%) का रहा. इसके अलावा सड़क, सिंचाई, टनल, वॉटर सप्लाई, ऑप्टिकल फाइबर और मेट्रो जैसे क्षेत्रों में भी कंपनी की पकड़ बनी हुई है.
Dilip Buildcon Limited (DBL) के लोकप्रिय और बड़े क्लाइंट्स में भारत सरकार के विभिन्न विभाग और बड़ी सरकारी एजेंसियां शामिल हैं। कंपनी के मुख्य क्लाइंट्स में National Highways Authority of India (NHAI), Ministry of Road Transport and Highways (MoRTH), Airports Authority of India (AAI), Coal India Limited और Central/State Government Undertakings जैसे प्रमुख नाम आते हैं.
DBL को कई मेट्रो रेल, सड़क, हाईवे, एअरपोर्ट, रेल, माइनिंग और टनल प्रोजेक्ट्स सीधे इन सरकारी विभागों से मिले हैं. इसके अलावा, राज्य सरकारें, GMRC (Gujarat Metro Rail Corporation), MPJNM (Madhya Pradesh Jal Nigam Maryadit), PPCSL (Punjab State Power Corporation Ltd) जैसे संस्थान भी DBL के बड़े प्रोजेक्ट क्लाइंट हैं.
यह भी पढ़ें: TCS जैसे दिग्गज कर रहे छंटनी, लेकिन ये कंपनियां दे रही हैं ऑफर लेटर, IT सेक्टर में क्या चल रहा
कैसा है शेयरों का हाल
पिछले एक महीने में शेयर लगभग 6 फीसदी और एक साल में 7 फीसदी टूटा है. हालांकि 6 महीने का आंकड़ा देखें तो कंपनी ने 14 फीसदी का रिटर्न दिया है वहीं बीते तीन साल में निवेशकों ने इस स्टॉक से 90 फीसदी से ज्यादा मुनाफा कमाया है. कंपनी का मौजूदा मार्केट कैप 6697 करोड़ रुपये है.
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.