LIC को भारी पड़ी Reliance, TCS और Axis की गिरावट, जुलाई में पोर्टफोलियो से साफ हुए 66,000 करोड़

जुलाई में शेयर बाजार के कई दिग्गज Bluechip स्टॉक्स में जोरदार गिरावट देखने को मिली है. Reliance Industries का शेयर जुलाई में 7 फीसदी से ज्यादा गिरा है. इसी तरह TCS और Axis Bank के शेयर भी 10 फीसदी से ज्यादा टूटे हैं. इन दिग्गज शेयरों में हुई गिरावट की वजह से LIC के इक्विटी पोर्टफोलियो में 66,000 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमी आई है.

भारतीय जीवन बीमा निगम Image Credit: Canva

Share Market Bulechip Downtrend: जुलाई 2025 में भारतीय शेयर बाजार में खासतौर पर ब्लूचिप स्टॉक्स में आई बिकवाली की वजह से आम निवेशकों के साथ ही बड़े संस्थागत निवेशकों को भी नुकसान हुआ है. देश के सबसे बड़े संस्थागत निवेशक लाइफ इंश्योरेंस कॉर्पोरेशन (LIC) को इस गिरावट से तगड़ा झटका लगा है. ब्लूचिप स्टॉक्स में गिरावट के चलते LIC के इक्विटी पोर्टफोलियो से करीब 66,000 करोड़ रुपये साफ हो गए हैं. हालांकि, कुछ शेयरों ने पॉजिटिव रिटर्न भी दिया है. लेकिन, जुलाई का महीना LIC के लिए घाटे वाला रहा. बाजार में सेक्टोरल कमजोरी, वैश्विक अनिश्चितताओं और घरेलू कारकों के चलते पोर्टफोलियो पर दबाव बढ़ा है.

कितना हुआ कुल लॉस?

जून 2025 में LIC का पोर्टफोलियो 15.94 लाख करोड़ रुपये का था, जो जुलाई के अंत में 4.15% घटकर 15.28 लाख करोड़ रुपये पर आ गया है. इससे पता चलता है कि बाजार में इस तरह की गिरावट से FII-DII भी अछूते नहीं रहते. ये आंकड़े LIC की जून तिमाही की शेयरहोल्डिंग पर आधारित हैं. जुलाई के दौरान कंपनी की खरीद-फरोख्त के मुताबिक इनमें बदलाव संभव है.

रिलायंस और आईटी सेक्टर ने डुबाया

LIC के पोर्टफोलियो में सबसे ज्यादा नुकसान रिलायंस इंडस्ट्रीज (RIL) के शेयर में हुई गिरावट की वजह से हुआ है. रिलायंस में इस दौरान 7.35% की गिरावट हुई, जिससे LIC को 10,146 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ. इसके अलावा IT सेक्टर को हुए नुकसान की वजह से भी LIC को खूब नुकसान हुआ है. टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) के स्टॉक में इस दौरान 12.24% की गिरावट के चलते LIC को 7,457 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ. इसी तरह HCL और Infosys की वजह से 3,751 करोड़ और 3,744 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है. वहीं, टेक महिंद्रा में हुई गिरावट से 2,253 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है.

बैंकिंग शेयरों में भी दबाव

बैंकिंग सेक्टर ने भी LIC के पोर्टफोलियो को नीचे खींचने में भूमिका निभाई है. IDBI Bank के शेयर में हुई गिरावट से LIC को 5,707 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ. Axis Bank और Kotak Mahindra Bank ने 3,200 करोड़ और 2,531 करोड़ रुपये का नुकसान पहुंचाया.

स्मॉल कैप्स ने भी दिया दर्द

जुलाई में LIC के पोर्टफोलियो को जहां Bluechip ने डुबाया, तो स्मॉलकैप में हुई गिरावट से भी दर्द मिला. इंडियन एनर्जी एक्सचेंज (IEX) में 30% की गिरावट, रिलायंस पावर में 24.72% की गिरावट, भारत डायनामिक्स में 16.73%, SBI Cards में 15.01% और मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स में आई 14.54% की गिरावट का असर भी LIC के पोर्टफोलियो पर हुआ है.

इनसे मिली राहत

जहां, रिलायंस, आईटी और बैंकिंग शेयरों की वजह से LIC को भारी नुकसान हुआ. वहीं, ICICI Bank के शेयरों में आई तेजी से 1,324 करोड़ रुपये का फायदा पहुंचा. इसके अलावा पतंजलि फूड्स में 14% की तेजी से 768 करोड़ रुपये, HDFC Bank में आई तेजी से 615 करोड़ रुपये, JSW Steel, Maruti Suzuki, Ambuja Cement , ने क्रमशः 422 करोड़, 365 करोड़ और 250 करोड़ रुपये का प्रॉफिट दिया है.