अगले हफ्ते निवेशकों की बल्ले-बल्ले, डिविडेंड-स्टॉक स्प्लिट बोनस शेयर पर रखें नजर; यहां देखें लिस्ट

6 अक्टूबर 2025 से शुरू होने वाले हफ्ते में साइबरटेक सिस्टम्स, हेक्सावेयर टेक जैसी कंपनियां डिविडेंड, बोनस शेयर और स्टॉक स्प्लिट जैसे कॉर्पोरेट एक्शन लेंगी. एक्स-डिविडेंड तारीख पर शेयर की कीमत डिविडेंड को ध्यान में रखकर तय होगी. निवेशकों को डिविडेंड, अतिरिक्त शेयर और स्टॉक स्प्लिट का लाभ मिलेगा, जिससे शेयरों की लिक्विडिटी बढ़ेगी.

Dividend and stock split Image Credit: Canva/ Money9

Dividend, bonus, stock split next week: 6 अक्टूबर से शुरू होने वाले सप्ताह में कई कॉर्पोरेट एक्शन होने वाले हैं. इसमें कंपनियां निवेशकों को डिविडेंड बांटने से लेकर बोनस शेयर देगी साथ ही कुछ कंपनी स्टॉक स्प्लिट करने वाली है. साइबरटेक सिस्टम्स एंड सॉफ्टवेयर, हेक्सावेयर टेक जैसी कंपनियां अगले हफ्ते एक्स-डिविडेंड ट्रेड करेंगी. एक्स-डिविडेंड की तारीख वह दिन होता है जब शेयर की कीमत अगले डिविडेंड पेमेंट को ध्यान में रखकर तय किया जाता है. डिविडेंड उन सभी शेयरधारकों को मिलेगा जिनका नाम रिकॉर्ड डेट के अंत तक कंपनी की लिस्ट में होगा.

अगले हफ्ते डिविडेंड घोषित करने वाले स्टॉक

साइबरटेक सिस्टम्स एंड सॉफ्टवेयर लिमिटेड: साइबरटेक सिस्टम्स एंड सॉफ्टवेयर लिमिटेड सोमवार, 6 अक्टूबर 2025 को प्रति शेयर 20 रुपये का स्पेशल डिविडेंड घोषित करेगी.

हेक्सावेयर टेक्नोलॉजीज लिमिटेड: हेक्सावेयर टेक्नोलॉजीज लिमिटेड शुक्रवार, 10 अक्टूबर 2025 को प्रति शेयर 5.75 रुपये का अंतरिम डिविडेंड घोषित करेगी.

राष्ट्रीय केमिकल्स एंड फर्टिलाइजर्स लिमिटेड: राष्ट्रीय केमिकल्स एंड फर्टिलाइजर्स लिमिटेड शुक्रवार, 10 अक्टूबर 2025 को प्रति शेयर 1.32 रुपये का फाइनल डिविडेंड घोषित करेगी.

यह भी पढ़ें: Indian Army के लिए बनाती है रॉकेट-मिसाइल, 5 साल में 1142% का रिटर्न, ₹16800 करोड़ का है ऑर्डर बुक

अगले हफ्ते बोनस इश्यू घोषित करने वाले स्टॉक

जूलियन एग्रो इंफ्राटेक लिमिटेड ने 1:1 के अनुपात में बोनस शेयर घोषित किए हैं. शेयर सोमवार, 6 अक्टूबर 2025 को एक्स-बोनस ट्रेड करेंगे. यानी जिन निवेशक के पास 1 शेयर है उन्हें फ्री में 1 शेयर मिलेंगे.

सायाजी इंडस्ट्रीज लिमिटेड ने 3:1 के अनुपात में बोनस शेयर घोषित किए हैं. शेयर मंगलवार, 7 अक्टूबर 2025 को एक्स-बोनस ट्रेड करेंगे. 1 शेयर के बदले 3 शेयर फ्री में मिलेंगे.

नर्मदा मैकप्लास्ट ड्रिप इरिगेशन सिस्टम्स लिमिटेड ने 1:1 के अनुपात में बोनस शेयर घोषित किए हैं. शेयर शुक्रवार, 10 अक्टूबर 2025 को एक्स-बोनस ट्रेड करेंगे.

वेलिएंट कम्युनिकेशंस लिमिटेड ने 1:2 के अनुपात में बोनस शेयर घोषित किए हैं. शेयर शुक्रवार, 10 अक्टूबर 2025 को एक्स-बोनस ट्रेड करेंगे. हर निवेशक को 2 शेयर के बदले 1 शेयर मिलेंगे.

बोनस इश्यू एक कॉर्पोरेट एक्शन है जो मौजूदा शेयरधारकों को अतिरिक्त शेयर लेने की अनुमति देता है. डिविडेंड बढ़ाने की बजाय, कंपनियां शेयरधारकों को अतिरिक्त शेयर बांटती हैं.

अगले हफ्ते स्टॉक स्प्लिट घोषित करने वाले स्टॉक

सिग्मा सॉल्व लिमिटेड का स्टॉक स्प्लिट 10 रुपये से 1 रुपये में बंटेगा. यानी 1 शेयर 10 हिस्सों में बंटेगा. शेयर सोमवार, 6 अक्टूबर 2025 को एक्स-स्प्लिट ट्रेड करेंगे.

एजीआई इंफ्रा लिमिटेड का स्टॉक स्प्लिट 5 रुपये से 1 रुपये में होगा. शेयर शुक्रवार, 10 अक्टूबर 2025 को एक्स-स्प्लिट ट्रेड करेंगे.

नर्मदा मैकप्लास्ट ड्रिप इरिगेशन सिस्टम्स लिमिटेड का स्टॉक स्प्लिट 10 रुपये से 2 रुपये में होगा. शेयर शुक्रवार, 10 अक्टूबर 2025 को एक्स-स्प्लिट ट्रेड करेंगे.

स्टॉक स्प्लिट एक कॉर्पोरेट एक्शन है जिसमें कंपनी शेयरधारकों को अतिरिक्त शेयर जारी करती है ताकि लिक्विडिटी बढ़े. कुल जारी शेयरों की संख्या पहले रखे शेयरों के आधार पर एक तय अनुपात से बढ़ जाती है.

डिस्क्लेमर: मनी9लाइव किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.

Latest Stories

अगले 12 महीनों में शेयर बाजार में आएगा डीप! Goldman Sachs के CEO ने दी चेतावनी, मार्केट में तबाही मचा देगा AI

FPI का लगातार तीसरा महीना बिकवाली का दबाव, शेयर बाजार से सितंबर में निकाले 23,885 करोड़ रुपये

टॉप-10 में 7 कंपनियों की मार्केट वैल्यू में ₹74573 करोड़ का इजाफा, HDFC बैंक सबसे आगे, LIC-SBI जैसे दिग्गज शामिल

छोटी कंपनियां, बड़ा भविष्य… FY26 में प्रोडक्शन बढ़ाने की तैयारी में ये 4 स्मॉलकैप स्टॉक्स, 6 महीने में दिया 61.25% का रिटर्न

CDSL-MCX समेत ये 4 कर्ज मुक्त कंपनियां कर रहीं कमाल, 5 साल में 1140% मल्टीबैगर रिटर्न, जानें क्या है काम

3 टुकड़ों में बंट सकती है HAL! सालाना कमाई से आठ गुना ज्यादा है ऑर्डर बुक पर लेट डिलीवरी बना ‘जी का जंजाल’