टॉप-10 में 7 कंपनियों की मार्केट वैल्यू में ₹74573 करोड़ का इजाफा, HDFC बैंक सबसे आगे, LIC-SBI जैसे दिग्गज शामिल
पिछले हफ्ते देश की टॉप-10 में से सात कंपनियों की मार्केट वैल्यू में 74,573.63 करोड़ रुपये की शानदार बढ़ोतरी हुई. शेयर बाजार में रौनक लौटी और एचडीएफसी बैंक सबसे ज्यादा कमाई करने वाली कंपनी बनी. रिलायंस इंडस्ट्रीज अभी भी नंबर एक पर है, लेकिन कुछ कंपनियों को नुकसान भी हुआ. बाजार ने पिछले हफ्ते की गिरावट के बाद रिकवरी दिखाई.

पिछले हफ्ते देश की टॉप-10 में से सात कंपनियों की मार्केट वैल्यू में 74,573.63 करोड़ रुपये का इजाफा हुआ. शेयर बाजार में रौनक लौटी जिसके बाद HDFC बैंक सबसे ज्यादा कमाई करने वाली कंपनी बनी. इस तेजी के बाज पिछले हफ्ते हफ्ते की गिरावट का दौर खत्म हो गया. कमाई करने वालों में HDFC, LIC, SBI जैसे दिग्गज शामिल है.
HDFC बैंक ने की शानदार कमाई
एचडीएफसी बैंक की वैल्यू 30,106.28 करोड़ रुपये बढ़कर 14,81,889.57 करोड़ रुपये हो गई. यह हफ्ते की सबसे बड़ी बढ़त थी. एलआईसी की मार्केट वैल्यू 20,587.87 करोड़ रुपये बढ़कर 5,72,507.17 करोड़ रुपये पहुंच गई. स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की वैल्यू में 9,276.77 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी हुई, जो अब 8,00,340.70 करोड़ रुपये है.
हिंदुस्तान यूनिलीवर की वैल्यू 7,859.38 करोड़ रुपये बढ़कर 5,97,806.50 करोड़ रुपये हो गई. ICICI बैंक की वैल्यू 3,108.17 करोड़ रुपये बढ़कर 9,75,115.85 करोड़ रुपये और बजाज फाइनेंस की वैल्यू 2,893.45 करोड़ रुपये बढ़कर 6,15,808.18 करोड़ रुपये हो गई. TCS की वैल्यू में 741.71 करोड़ रुपये का इजाफा हुआ, जो अब 10,50,023.27 करोड़ रुपये है.
यह भी पढ़ें: CDSL-MCX समेत ये 4 कर्ज मुक्त कंपनियां कर रहीं कमाल, 5 साल में 1140% मल्टीबैगर रिटर्न, आपने किया निवेश नहीं..
Reliance, Airtel और Infosys को नुकसान
कुछ कंपनियों की वैल्यू घटी. रिलायंस इंडस्ट्रीज की वैल्यू 19,351.44 करोड़ रुपये कम होकर 18,45,084.98 करोड़ रुपये रह गई. भारती एयरटेल की वैल्यू 12,031.45 करोड़ रुपये घटकर 10,80,891.08 करोड़ रुपये और इंफोसिस की वैल्यू 850.32 करोड़ रुपये कम होकर 6,00,954.93 करोड़ रुपये हो गई.
रिलायंस अभी भी टॉप पर
रिलायंस इंडस्ट्रीज अब भी देश की नंबर एक कंपनी है. इसके बाद एचडीएफसी बैंक, भारती एयरटेल, टीसीएस, आईसीआईसीआई बैंक, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, बजाज फाइनेंस, इंफोसिस, हिंदुस्तान यूनिलीवर और एलआईसी का नंबर आता है.
बाजार का हाल
शुक्रवार को SENSEX 223.86 अंक यानी 0.28 फीसदी बढ़कर 81,207.17 पर बंद हुआ. वहीं, निफ्टी 57.95 अंक यानी 0.23 फीसदी की बढ़त के साथ 24,894.25 पर बंद हुआ. खास बात यह रही कि निफ्टी ने अपने 50-डे मूविंग एवरेज 24,830 को पार किया. इस तेजी के बाद पिछले हफ्ते की गिरावट के बाद बाजार में रिकवरी की शुरुआत हो गई है.
डिस्क्लेमर: मनी9लाइव किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.
Latest Stories

Flipkart ने Aditya Birla के इस कंपनी से खींचे हाथ, बेचेगी 6% हिस्सेदारी; सोमवार को स्टॉक में मचेगी खलबली

अगले 12 महीनों में शेयर बाजार में आएगा डीप! Goldman Sachs के CEO ने दी चेतावनी, मार्केट में तबाही मचा देगा AI

FPI का लगातार तीसरा महीना बिकवाली का दबाव, शेयर बाजार से सितंबर में निकाले 23,885 करोड़ रुपये
