CDSL-MCX समेत ये 4 कर्ज मुक्त कंपनियां कर रहीं कमाल, 5 साल में 1140% मल्टीबैगर रिटर्न, जानें क्या है काम
शेयर बाजार में कर्ज मुक्त कंपनियां निवेशकों की पहली पसंद होती है, क्योंकि इनमें वित्तीय जोखिम कम होते हैं. सरकारी समर्थन मिलने पर ये और आकर्षक हो जाती हैं. यहां चार ऐसी कंपनियों भारत डायनामिक्स, एमसीएक्स, सीडीएसएल और जीआरएसई के बारे में बताया गया है, जो कर्ज मुक्त हैं और शानदार रिटर्न दे रही हैं.

Debt Free 4 Stocks: शेयर बाजार में निवेशकों की नजर वैसे स्टॉक्स पर होती जिस कंपनी पर किसी भी प्रकार का कर्ज नहीं होता है. ऐसा इसलिए क्योंकि इस तरह की कंपनी में फाइनेंशियल रिस्क कम होता है. साथ ही अगर कंपनी को सरकार का समर्थन प्राप्त हो तो ये सोने पर सुहागा हो जाता है. इस रिपोर्ट में चार ऐसे स्टॉक के बारे में बताया गया है, जिस पर किसी भी प्रकार का कर्ज नहीं है. यहां तक कि कुछ को तो सरकार का समर्थन भी मिल रहा है.
Bharat Dynamics Limited
भारत डायनामिक्स लिमिटेड (बीडीएल) भारत की एक प्रमुख रक्षा कंपनी है, जो विभिन्न प्रकार के मिसाइल, पानी के अंदर इस्तेमाल होने वाले हथियार, लॉन्चर और परीक्षण उपकरण बनाती है. यह कंपनी पुरानी मिसाइलों की मरम्मत भी करती है. बीडीएल भारत में एकमात्र कंपनी है जो सतह से हवा में मार करने वाली मिसाइल, टैंक रोधी गाइडेड मिसाइल और टॉरपीडो बनाती है, और यह भारतीय सशस्त्र बलों को इन हथियारों की मुख्य आपूर्तिकर्ता है. कंपनी का मार्केट कैप 57,220.41 करोड़ रुपये है. कंपनी पर किसी भी प्रकार का कर्ज नहीं है.

यह अभी 1561 रुपये पर कारोबार कर रही है. इसने पांच साल में 860 फीसदी से अधिक रिटर्न दिया है.
Multi-Commodity Exchange of India Limited
मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज ऑफ इंडिया लिमिटेड (MCX) एक मान्यता प्राप्त स्टॉक एक्सचेंज है, जो सिक्योरिटीज कॉन्ट्रैक्ट्स (रेगुलेशन) एक्ट, 1956 के तहत काम करता है. यह पूरे देश में कमोडिटी डेरिवेटिव्स की ऑनलाइन ट्रेडिंग, क्लियरिंग और सेटलमेंट की सुविधा देता है. कंपनी का मार्केट कैप 41,545.06 करोड़ रुपये है. कंपनी कर्ज मुक्त है.

शुक्रवार को बाजार बंद होने के बाद इसके शेयर की कीमत 8,145 थी, जो पिछले बंद मूल्य Rs.7,997.15 से 1.87 फीसदी अधिक है. इसने पांच साल में 370 फीसदी का रिटर्न दिया है.
यह भी पढ़ें: Indian Army के लिए बनाती है रॉकेट-मिसाइल, 5 साल में 1142% का रिटर्न, ₹16800 करोड़ का है ऑर्डर बुक
Central Depository Services Limited
सेंट्रल डिपॉजिटरी सर्विसेज लिमिटेड (सीडीएसएल) कई ऑनलाइन सेवाएं प्रदान करता है, जैसे ई-वोटिंग, ई-लॉकर, नेशनल एकेडमी डिपॉजिटरी, EASI (इलेक्ट्रॉनिक एक्सेस टू सिक्योरिटी इन्फॉर्मेशन), ईएएसआईईएसटी (इलेक्ट्रॉनिक एक्सेस टू सिक्योरिटीज इन्फॉर्मेशन एंड एक्जीक्यूशन ऑफ सिक्योर्ड ट्रांजेक्शन्स), और मोबाइल ऐप्स जैसे myeasi और एम-वोटिंग. सीडीएसएल भारतीय वित्तीय बाजार के विभिन्न क्षेत्रों, जैसे कैपिटल मार्केट, म्यूचुअल फंड और बीमा कंपनियों को सेवाएं देता है. कंपनी का मार्केट कैप 31,136.82 करोड़ रुपये है. इस पर भी किसी भी प्रकार का कर्ज नहीं है.

इसका शेयर की कीमत 1,490.10 पर बंद हुआ, जो पिछले बंद 1,475.50 से 0.97 फीसदी अधिक है. पिछले पांच साल में इसमें 513 फीसदी की तेजी आई है.
Garden Reach Shipbuilders & Engineers Limited
गार्डन रीच शिपबिल्डर्स एंड इंजीनियर्स लिमिटेड (जीआरएसई) भारत की एक प्रमुख शिपबिल्डिंग कंपनी है, जो रक्षा मंत्रालय के अधीन काम करती है. यह मुख्य रूप से भारतीय नेवी और कोस्ट गार्ड के लिए जहाज बनाती है. यह भारत में पहली ऐसी कंपनी है जिसने युद्धपोतों का निर्यात किया है और भारतीय नौसेना और तटरक्षक बल को 100 युद्धपोत डिलीवर किए हैं. कंपनी का मार्केट कैप 31,215.99 करोड़ है.

शुक्रवार को बाजार बंद होने के बाद इसके शेयर के दाम 2,724.40 पर बंद हुआ. इसने पांच साल में 1140 फीसदी का रिटर्न दिया है.
डिस्क्लेमर: मनी9लाइव किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.
Latest Stories

Flipkart ने Aditya Birla के इस टूटती कंपनी से खींचे हाथ, बेचेगी 6% हिस्सेदारी; सोमवार को स्टॉक में मचेगी खलबली

अगले 12 महीनों में शेयर बाजार में आएगा डीप! Goldman Sachs के CEO ने दी चेतावनी, मार्केट में तबाही मचा देगा AI

FPI का लगातार तीसरा महीना बिकवाली का दबाव, शेयर बाजार से सितंबर में निकाले 23,885 करोड़ रुपये
