आज अडानी समेत इन 11 कंपनियों पर नजर, एक्‍स डेट पर करेंगी टेड, कई की है रिकॉर्ड डेट, डिविडेंड और राइट इश्‍यू का तोहफा

17 नवंबर का दिन शेयर बाजार में हलचल भरा रहने वाला है. दरअसल 11 कंपनियां डिविडेंड, राइट इश्‍यू और इनकम डिस्ट्रिब्‍यूशन के लिए सुर्खियों में रहेंगी. कई कंपनियां आज एक्‍स डिविडेंड पर ट्रेड करेंगी, जबकि कई की आज रिकॉर्ड डेट है. तो किसे मिलेगा इसका फायदा और कौन-सी हैं कंपिनयां चेक करें लिस्‍ट.

एक्‍स-डिविडेंड पर ट्रेड करेंगे ये शेयर Image Credit: freepik

Dividend, Ex date and Record date: सोमवार, 17 नवंबर 2025 को शेयर बाज़ार में बड़ी हलचल दिखने वाली है. 11 कंपनियां डिविडेंड, राइट इश्‍यू और इनकम डिस्‍ट्रीब्‍यूशन के लिए सुर्खियों में है. इनमें से कई कंपनियों के शेयर आज एक्‍स डेट पर ट्रेड करेंगे, वहीं कई की रिकॉर्ड डेट है. ऐसे में निवेशकों के लिए यह एक बेहतर मौका हो सकता है.

इन कंपनियों ने पिछले दिनों अपनी-अपनी एक्सचेंज फाइलिंग्स में रिकॉर्ड डेट का ऐलान किया था. खास बात यह है कि सभी 11 कंपनियों की एक्‍स डेट और रिकॉर्ड डेट सोमवार यानी आज ही हे. तो कौन-सी कंपनियां इनमें हैं शामिल यहां देखें डिटेल.

Adani Enterprises

अडानी एंटरप्राइजेज ने अपने राइट इश्यू के लिए 17 नवंबर को रिकॉर्ड डेट तय की है.

एलटिअस टेलीकॉम इंफ्रास्‍ट्रक्‍चर ट्रस्‍ट

ए‍लटिअस ट्रस्‍ट 17 नवंबर को इनकम डिस्ट्रीब्यूशन का लाभ देने जा रही है.

एरफिन इंडिया (Arfin India)

एरफिन इंडिया निवेशकों को प्रति शेयर 0.11 रुपये का अंतरिम डिविडेंड देगी.

बेड फिनसर्व (Baid Finserv)

बेड फिनसर्व का राइट इश्यू भी इसी दिन एक्स-डेट पर ट्रेड करेगा.

ये कंपनियां दे रहीं हैं डिविडेंड?

  • चीनी कंपनी बलरामपुर चीनी मिल्स Balrampur Chini Mills निवेशकों को 3.50 रुपये का अंतरिम डिविडेंड देने जा रही है.
  • EPL लिमिटेड भी प्रति शेयर 2.50 रुपये का डिविडेंड देने को तैयार है.
  • GMM फॉडलर प्रति शेयर 1 रुपये का अंतरिम डिविडेंड घोषित कर चुकी है.
  • गोपल स्नैक्स अपने निवेशकों को 0.25 रुपये का अंतरिम डिविडेंड देगी.
  • HB पोर्टफोलियो भी प्रति शेयर 1 रुपये का डिविडेंड देगी.
  • पर्ल ग्लोबल 6 रुपये का अंतरिम डिविडेंड दे रही है.
  • सूर्या रोशनी भी अपने निवेशकों को 2.50 रुपये का डिविडेंड देने जा रही है.

किसे मिलेगा फायदा?

सोमवार को ये सभी 11 कंपनियां एक्स-डेट और रिकॉर्ड डेट दोनों पर ट्रेड करेंगी. यानी जिन निवेशकों के पास रिकॉर्ड डेट से पहले तक शेयर होगा उन्‍हें ही डिविडेंड का लाभ मिलेगा.