कमजोर रिजल्ट के बाद DMart के शेयरों में भारी गिरावट, 9 फीसदी से ज्यादा टूटे शेयर
आज के कारोबार में डीमार्ट के शेयरों में आज भारी गिरावट देखी जा रही है. शेयर फिलहाल 9 फीसदी से ज्यादा टूटते नजर आ रहे हैं. आइए इसके पीछे का कारण जानते हैं.
राधाकिशन दमानी और DMart (Avenue Supermarts Ltd) के प्रमोटरों को सोमवार यानी आज भारी नुकसान का सामना करना पड़ा. DMart का शेयर दूसरी तिमाही के कमजोर नतीजों के बाद 9 फीसदी से अधिक गिर गया, जिससे प्रमोटरों को कुल 20,800 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ. दमानी परिवार और अन्य प्रमोटरों के पास कंपनी के 74.65 फीसदी शेयर थे, जिनकी कीमत शुक्रवार को 2,22,112 करोड़ रुपये थी, जो सोमवार को गिरकर 2,01,284 करोड़ रुपये हो गई.
गिरावट का कारण
शेयर में गिरावट का कारण DMart का शेयर दूसरी तिमाही के कमजोर नतीजों और बढ़ती ऑनलाइन ग्रॉसरी और क्विक कॉमर्स (तेजी से होम डिलीवरी) से हो रही कड़ी प्रतिस्पर्धा को बताया जा रहा है. DMart का शेयर सोमवार को 9.37 फीसदी गिरकर 4,143.60 रुपये के निचले स्तर पर पहुंच गया.
शेयर किस भाव पर कारोबार कर रहा है?
DMart के शेयर फिलहाल लगभग 8 फीसदी से ज्यादा की गिरावट के साथ कारोबार कर रहे हैं. शेयर का करेंट प्राइस NSE पर 4,192 रुपये है. इस शेयर ने बीते एक हफ्ते में 11 फीसदी से टूटता नजर आया. वहीं एक महीने में 19 फीसदी से भी ज्यादा टूटा है. लेकिन शेयर ने 5 साल में 126 फीसदी से ज्यादा का मुनाफा दिया है.
क्या करती है कंपनी?
DMart एक सुपरमार्केट चेन है, जिसका उद्देश्य ग्राहकों को एक ही जगह पर घर और व्यक्तिगत उपयोग की चीज़ें किफायती दामों पर उपलब्ध कराना है. सभी DMart स्टोर में घर की ज़रूरतों की चीज़ें मिलती हैं, जैसे कि खाना, टॉयलेटरीज़, ब्यूटी प्रोडक्ट्स, कपड़े, किचन के सामान, बेड और बाथ लिनन, होम अप्लायंसेज़ और बहुत कुछ. कंपनी का मुख्य लक्ष्य ग्राहकों को अच्छे उत्पाद उचित कीमतों पर देना है. DMart की सुपरमार्केट चेन को Avenue Supermarts Ltd. (ASL) संचालित करती है, और इसका मुख्यालय मुंबई में है.
डिसक्लेमर– मनी9लाइव आपको किसी शेयर या म्यूचुअल फंड में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां सिर्फ जानकारी दी गई है. इंवेस्टमेंट से पहले अपने निवेश सलाहकार की राय अवश्य लें.