बोनस का ऐलान होते ही 17 फीसदी उछला ये स्टॉक, ग्राहकों में शामिल हैं अडानी-L&T; जानें- शेयर का भाव

DMR Hydroengineering & Infrastructures: कंपनी ने अडानी रिन्यूएबल्स, इरेडा, एलएंडटी, अवाडा और वेलस्पन जैसे उद्योग जगत के दिग्गजों के साथ साझेदारी करके एक मजबूत ग्राहक बेस तैयार किया है. यह भारत-बेस्ड इंजीनियरिंग कंसल्टिंग कंपनी है.

डीएमआर हाइड्रोइंजीनियरिंग एंड इंफ्रास्ट्रक्चर्स लिमिटेड Image Credit: Getty image

DMR Hydroengineering & Infrastructures: मजबूत फाइनेंशियल ग्रोथ, नए टनल इन्वेस्टिगेशन प्रोजेक्ट और अडानी-L&T जैसे मजबूत कस्टमर बेस वाली डीएमआर हाइड्रोइंजीनियरिंग एंड इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड (DMR Hydroengineering & Infrastructures) के शेयरों में सोमवार, 14 जुलाई को बंपर तेजी देखने को मिली. डीएमआर हाइड्रोइंजीनियरिंग के शेयर 11.33 फीसदी की तेजी के साथ 168 रुपये पर बंद हुए. कंपनी के बोर्ड द्वारा 5:8 के रेश्यो में बोनस जारी करने को मंजूरी दिए जाने के बाद आज के कारोबारी सत्र में प्रमुख इंजीनियरिंग कंसल्टिंग फर्म के शेयरों में 17 फीसदी तक चढ़े.

बोनस इश्यू

डीएमआर हाइड्रोइंजीनियरिंग एंड इंफ्रास्ट्रक्चर्स लिमिटेड के शेयरों में तेजी देखी गई है, क्योंकि बोर्ड ऑफ डायरेक्टर ने 5:8 के रेश्यो में बोनस शेयर जारी करने को मंजूरी दे दी है. यानी रिकॉर्ड डेट पर प्रत्येक 5 मौजूदा फुली- पेड़ अप इक्विटी शेयरों के बदले 8 नए फुली पेड़ अप इक्विटी शेयर मिलेंगे.

कंपनी का वित्तीय प्रदर्शन

कंपनी के वित्तीय प्रदर्शन पर नजर डालें तो, रेवेन्यू वित्त वर्ष 2025 की पहली छमाही के 4.49 करोड़ रुपये से 56 फीसदी बढ़कर वित्त वर्ष 2025 की दूसरी छमाही में 7.02 करोड़ रुपये हो गया. इसके अलावा इसी अवधि के दौरान नेट प्रॉफिट 0.81 करोड़ रुपये से 50 फीसदी बढ़कर 1.22 करोड़ रुपये हो गया.

सब्सिडियरी कंपनी को मिला ठेका

हाल ही में डीएमआर हाइड्रोइंजीनियरिंग एंड इंफ्रास्ट्रक्चर्स लिमिटेड की एक सहायक कंपनी, डीएम कंसल्टिंग इंजीनियर्स प्राइवेट लिमिटेड को एम्बर्ग इंजीनियरिंग एजी से 67.90 लाख रुपये का कार्य ठेका मिला है. इस परियोजना में केरल में NH-744 के आर्यंकावु-एडमोन सेक्शन में सुरंग निर्माण के लिए जियोफिजिकल जांच, ERT, SRT और MASW का ऑपरेशन शामिल है.

क्या करती है कंपनी?

डीएमआर हाइड्रोइंजीनियरिंग एंड इंफ्रास्ट्रक्चर्स लिमिटेड, बिड इंजीनियरिंग, कंस्ट्रक्शन मैनेजमेंट, प्रोजेक्ट मैनेजमेंट, ड्यू डिलिजेंस और इनोवेटिव डिजाइन सॉल्यूशन सहित अलग-अलग सेक्टर में सर्विस प्रदान करती है.

कस्टमर बेस

डीएमआर हाइड्रोइंजीनियरिंग एंड इंफ्रास्ट्रक्चर्स लिमिटेड ने अडानी रिन्यूएबल्स, इरेडा, एलएंडटी, अवाडा और वेलस्पन जैसे उद्योग जगत के दिग्गजों के साथ साझेदारी करके एक मजबूत ग्राहक बेस तैयार किया है.

कंपनी का कारोबार

डीएमआर हाइड्रोइंजीनियरिंग एंड इंफ्रास्ट्रक्चर्स लिमिटेड एक भारत-बेस्ड इंजीनियरिंग कंसल्टिंग कंपनी है. यह कंपनी हाइड्रोपावर, डैम, सड़कों और रेलवे सुरंगों के लिए इंजीनियरिंग कंसल्टिंग और ड्यू डिलिजेंस सर्विस प्रदान करने के कारोबार में लगी हुई है.

यह भी पढ़ें: एक साल में 480 फीसदी उछला ये मल्टीबैगर स्टॉक, 19 दिनों से लगातार लग रहा अपर सर्किट; कीमत 50 रुपये से कम

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.

Latest Stories