इस स्टॉक को लेकर चर्चा तेज, Dolly Khanna ने बढ़ाई हिस्सेदारी, रखें नजर!

फर्टिलाइजर बनाने वाली कंपनी, मैंगलोर केमिकल्स एंड फर्टिलाइजर्स लिमिटेड (MCF), एक बार फिर चर्चा में आ गई है. दिग्गज निवेशक डॉली खन्ना ने मार्च 2025 की तिमाही में इस कंपनी में अपनी हिस्सेदारी बढ़ाई है. अब उनके पास कंपनी का 2.18 फीसदी हिस्सा है.

फर्टिलाइजर स्टॉक Image Credit: Canva

Dolly Khanna’s portfolio: एक फर्टीलाइजर स्टॉक जो फिर चर्चा में आ गया है. भारत की जानी-मानी निवेशक डॉली खन्ना ने इस शेयर पर भरोसा जताया है. इस शेयर का नाम Mangalore Chemicals & Fertilizers है. मार्च 2025 की चौथी तिमाही में उन्होंने इस कंपनी में अपनी हिस्सेदारी बढ़ाकर 2.18 प्रतिशत कर दी है. उनकी इस बढ़त ने बाजार में हलचल मचा दी है. आइए इसके बारे में विस्तार जानते हैं.

Mangalore Chemicals & Fertilizers के शेयरों का हाल

शुक्रवार को मैंगलोर केमिकल्स एंड फर्टिलाइजर्स का मार्केट कैप 2,423.63 करोड़ रुपये तक पहुंच गया. कंपनी के शेयरों ने 2.28 फीसदी की छलांग लगाते हुए 216.80 रुपये का इंट्राडे हाई बनाया. जबकि पिछला बंद भाव 211.95 रुपये था. बीते एक महीने में शेयर ने 34 फीसदी तक का रिटर्न दिया है. वहीं पिछले एक साल में शेयर ने 74 फीसदी का रिटर्न दिया है. एक साल के रेंज में स्टॉक ने 94.4 रुपये का लो और 228.5 रुपये का हाई बनाया है.

डॉली खन्ना का भरोसा

डॉली खन्ना ने बीते कुछ तिमाहियों में मैंगलोर केमिकल्स एंड फर्टिलाइजर्स में लगातार निवेश बढ़ाया है. तीसरी तिमाही में उन्होंने अपनी हिस्सेदारी 1.59 फीसदी से बढ़ाकर 1.75 फीसदी की थी और अब चौथी तिमाही में इसे और 0.43 फीसदी बढ़ाते हुए 2.18 फीसदी तक पहुंचा दिया है.

कंपनी के बारे में

मैंगलोर केमिकल्स एंड फर्टिलाइज़र्स लिमिटेड (MCF) भारत में उर्वरक उत्पादन करने वाली प्रमुख कंपनियों में से एक है. कंपनी मुख्य रूप से यूरिया, डाय-अमोनियम फॉस्फेट (DAP), अमोनियम बाइकार्बोनेट और सिंगल सुपर फॉस्फेट (SSP) जैसे कृषि उपयोगी उर्वरकों का प्रोडक्शन और बिक्री करती है.

इसे भी पढ़ें-मात्र 5 साल में 11 से 1,181 रुपये पहुंचा ये शेयर, 1 लाख रुपये को बनाया 72 लाख; निवेशक हुए मालामाल

शेयरहोल्डिंग पैटर्न

मार्च 2025 के अनुसार डॉली खन्ना की हिस्सेदारी बढ़कर 2.18 फीसदी हो गई है, जो यह बताता है कि बड़े निवेशकों का कंपनी पर भरोसा बढ़ रहा है.

  • प्रमोटर: 60.63 फीसदी
  • विदेशी निवेशक (FII): 2.12 फीसदी
  • घरेलू संस्थागत निवेशक (DII): 5.74 फीसदी
  • रिटेल निवेशक: 31.51 फीसदी

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.