डॉली खन्‍ना ने इन 11 शेयरों में लगाया दांव, 5 बने खरा सोना, बाकी ने डुबोए पैसे, एक ने कराया 40% तक नुकसान

दिग्‍गज निवेशक डॉली खन्‍ना ने अपने पोर्टफोलियो में कई शेयरों को शामिल किया है. इनमें से कुछ शेयरों ने बेहतर परफॉर्म किया, वहीं कुछ का प्रदर्शन निराशाजनक रहा. तो किन शेयरों ने कराया मुनाफा और किसमें हुआ नुकसान, यहां देखें पूरी डिटेल.

डॉली खन्‍ना के पोर्टफोलियो पर डाले नजर Image Credit: money9 live

Dolly Khanna Portfolio: शेयर बाजार के दिग्गज निवेशकों की हर चाल पर निवेशक बारीकी से नजर रखते हैं. यही वजह है कि दिग्‍गज निवेशक डॉली खन्‍ना के पोर्टफोलियो पर भी सबकी निगाहें रहती हैं. 30 अक्टूबर 2025 तक डॉली खन्ना के पास करीब 11 कंपनियों में हिस्सेदारी है, जिनकी कुल वैल्यू लगभग ₹484 करोड़ आंकी गई है. यह आंकड़ा सितंबर 2025 तिमाही की शेयरहोल्डिंग रिपोर्ट पर आधारित है. तो उनके पोर्टफोलियो में शामिल इन 11 नगीनों में किसने किया एक साल में सबसे बेहतर परफॉर्म और किसने डुबोया पैसा, आज हम आपको इसी के बारे में बताएंगे.

टॉप परफॉर्मर शेयर

Mangalore Chemicals & Fertilizers

मैंग्‍लोर केमिकल्‍स एंड फर्टिलाइजर्स स्‍टॉक ने डॉली खन्ना के पोर्टफोलियो में सबसे ज्यादा चमक बिखेरी है. इसके शेयर एक साल में ₹154 से बढ़कर ₹308;40 तक पहुंच गया यानी इसमें करीब 101% की शानदार उछाल. ट्रेंडलाइन के मुताबिक डॉली खन्ना की इस शेयर में 4% हिस्सेदारी है, जिसकी वैल्यू ₹145.9करोड़ रुपये है.

Coffee Day Enterprises

डॉली खन्‍ना के पोर्टफोलियाे में मौजूद कॉफी डे का स्टॉक साल भर पहले ₹23 रुपये था, जो अब चढ़कर ₹42 रुपये पर पहुंच गया है. यानी इस दौरान ये स्‍टॉक करीब 83% बढ़ा है. दिग्‍गज निवेशक के पास इस कंपनी की 2.2% हिस्सेदारी है जिसकी वैल्यू लगभग ₹20 करोड़ है.

Southern Petrochemical Industries Corporation (SPIC)

SPIC में डॉली का निवेश है. इसके शेयर ₹73 से ₹92 तक चढ़ चुके हैं यानी 26% की बढ़त इसतें दर्ज की गई है. ट्रेडलाइन के अनुसार डॉली खन्ना की इस कंपनी में 3% हिस्सेदारी है. जिसकी वैल्यू करीब ₹50.2 करोड़ है.

Som Distilleries & Breweries

यह स्टॉक 18% उछलकर ₹110 से ₹129 तक पहुंच गया. डॉली खन्ना की इसमें 2.4% हिस्सेदारी है, जिसकी वैल्यू लगभग ₹67.1 करोड़ है.

Prakash Industries

प्रकाश इंडस्‍ट्रीज के शेयर जो ₹154 से ₹165 तक गया है. ये 7% की बढ़त दर्ज की गई. डॉली खन्ना की इसमें 2.9% हिस्सेदारी है. जिसकी वैल्यू करीब ₹86.4 करोड़ है.

इनका रहा खराब प्रदर्शन

Emkay Global Financial Services

एमके ग्‍लोबल का यह स्टॉक ₹315 पर स्थिर रहा. डॉली खन्ना की इसमें 2.7% हिस्सेदारी है. इसकी वैल्यू करीब ₹21.6 करोड़ है.

Savera Industries

सावेरा इंडस्‍ट्रीज के शेयर ₹167 से ₹161 पर आ गया है. सालभर में ये 3% गिरा है. डॉली खन्‍ना की इसमें 1.1% हिस्सेदारी है. इसकी वैल्यू करीब ₹2.2 करोड़ है.

GHCL

इसके शेयर में 11% की गिरावट दर्ज की गई. इसकी कीमत ₹724 से ₹648 पर आ गई. डॉली खन्ना की इसमें 1.2% हिस्सेदारी है. इसकी वैल्यू अब ₹75 करोड़ है.

National Oxygen

नेगशल ऑक्‍सीजन के शेयर ₹134 से ₹109 पर आ गए हैं. ये स्टॉक 19% लुढ़का है. डॉली खन्ना की इसमें 1.2% हिस्सेदारी है, जिसकी वैल्यू लगभग ₹65 लाख है.

यह भी पढ़ें: 5 साल में 886% भागा ये शेयर, अब कंपनी बांटेगी डिविडेंड, नई सब्सिडियरी का भी प्‍लान, स्‍टॉक पर रखें नजर

KCP Sugar and Industries Corporation

केसीपी शुगर कंपनी के शेयर एक साल में ₹45 से ₹31 तक फिसल गया है. शेयर 30% तक गिर गए हैं. इसमें इसकी हिस्सेदारी 1.8% है, जिसकी वैल्यू करीब ₹6 करोड़ है.

Prakash Pipes

डॉली खन्‍ना के पोर्टफोलियो में मौजूद प्रकाश पाइप्‍स का यह स्टॉक सबसे कमजोर साबित हुआ. इसमें 41% की गिरावट दर्ज की गई. इसके शेयर ₹509 से ₹298 पर आ गए हैं. इसमें दिग्‍गज निवेशक की 1.7% हिस्सेदारी है, जिसकी वैल्यू करीब ₹12 करोड़ रह गई.

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.