Ather Energy Stocks: 6 महीने में 145% उछला शेयर, क्या इलेक्ट्रिक स्कूटर की ये रफ्तार रहेगी कायम? देखें फंडामेंटल
Ather Energy ने अपने स्कूटर के हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर दोनों पर खुद काम किया है. कंपनी ने 100% सॉफ्टवेयर और 80 फीसदी जरूरी हार्डवेयर इन-हाउस बनाया है. इससे कंपनी को दूसरों पर निर्भर नहीं रहना पड़ता और बाजार में तेजी से बदलाव लाने की क्षमता मिलती है.
Ather Energy Stocks: पिछले कुछ सालों में भारत में इलेक्ट्रिक वाहनों (EVs) की मांग लगातार बढ़ी है. वित्त वर्ष 2025 (FY25) में ही इलेक्ट्रिक स्कूटर की हिस्सेदारी कुल स्कूटर बाजार का करीब 16% हो गई. आने वाले वर्षों में यह तेजी और बढ़ने की उम्मीद है. अनुमान है कि FY31 तक 70-75% स्कूटर इलेक्ट्रिक हो जाएंगे. इस तेजी की वजह सरकार की नीतियां, चार्जिंग स्टेशन का विस्तार, नई कंपनियों की एंट्री और ग्राहकों का इलेक्ट्रिक स्कूटर की ओर झुकाव है. इसी वजह से निवेशक भी अब इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर कंपनियों पर ध्यान दे रहे हैं. इनमें से एक प्रमुख नाम Ather Energy है. इसका शेयर पिछले 6 महीनों में 145 फीसदी बढ़ गया है.
शेयर का हाल
Ather Energy का शेयर 6 मई 2025 को शेयर बाजार में लिस्ट हुआ था. लिस्टिंग के बाद से अब तक इस शेयर में 115 फीसदी की बढ़त आई है. 20 अक्टूबर 2025 को इसका 52-हफ्तों का ऊपरी स्तर 790 रुपये तक गया, जबकि 7 मई को इसका निचला स्तर 287.3 रुपये था. फिलहाल यह 691.95 रुपये पर ट्रेड कर रहा है. 30 जून 2025 तक कंपनी ने 4,032 चार्जिंग स्टेशन लगाए हैं. इनमें 3,997 भारत में और बाकी नेपाल व श्रीलंका में हैं. कंपनी रिसर्च और इनोवेशन पर काफी जोर देती है. इसके पास 318 ट्रेडमार्क, 204 डिजाइन, और 48 पेटेंट हैं. इसके अलावा और भी कई पेटेंट और डिजाइन के लिए आवेदन पेंडिंग हैं.
हार्डवेयर के लिए दूसरों पर नहीं रहना पड़ता निर्भर
Ather Energy ने अपने स्कूटर के हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर दोनों पर खुद काम किया है. कंपनी ने 100% सॉफ्टवेयर और 80 फीसदी जरूरी हार्डवेयर इन-हाउस बनाया है. इससे कंपनी को दूसरों पर निर्भर नहीं रहना पड़ता और बाजार में तेजी से बदलाव लाने की क्षमता मिलती है. इसी कारण यह नई सुविधाएं जल्दी लॉन्च कर पाती है और ग्राहकों की जरूरत के हिसाब से प्रोडक्ट तैयार करती है. Ather Energy एक पूरी तरह इलेक्ट्रिक वाहन (EV) बनाने वाली कंपनी है, जो खासकर इलेक्ट्रिक स्कूटर (E2W) पर ध्यान देती है. कंपनी ने बाजार में कई नई तकनीकों को पेश किया है और आज यह भारत की सबसे बड़ी टू-व्हीलर फास्ट-चार्जिंग नेटवर्क संचालित करने वाली कंपनी है.
बढ़ती उत्पादन क्षमता
Ather के दो प्लांट तमिलनाडु के होसुर में हैं. एक बैटरी और दूसरा वाहन असेंबली के लिए दोनों मिलाकर यह हर साल 4.2 लाख स्कूटर बना सकते हैं. अब कंपनी तीसरा प्लांट महाराष्ट्र के छत्रपति संभाजीनगर (Factory 3.0) में बना रही है. यहां आधुनिक तकनीक (Industry 4.0) का इस्तेमाल होगा. जब यह पूरी तरह चालू होगा, तब Ather की कुल उत्पादन क्षमता बढ़कर 14.2 लाख स्कूटर प्रति वर्ष हो जाएगी.
देशभर में बढ़ता नेटवर्क
Ather Energy ने अपने एक्सपीरियंस सेंटर (ECs) की संख्या भी तेजी से बढ़ाई है. FY25 की आखिरी तिमाही में 86 नए सेंटर खोले गए, और FY26 की पहली तिमाही में 95 और जोड़े गए. अब कंपनी के पास कुल 446 ECs हैं. कंपनी दक्षिण भारत में पहले से लीडर है, और अब उत्तर, पश्चिम और पूर्व भारत में भी तेजी से फैल रही है.
मार्केट शेयर दमदार
Ather Energy की मार्केट शेयर FY25 की पहली तिमाही के 7.6 फीसदी से बढ़कर FY26 की पहली तिमाही में 14.3 फीसदी हो गई. दक्षिण भारत में इसका शेयर 22.8 पीसदी है, जबकि मध्य भारत में यह 2.6 गुना बढ़कर 10.7 फीसदी हो गया है. अगर आप इलेक्ट्रिक मोबिलिटी सेक्टर के भविष्य पर भरोसा रखते हैं और ग्रोथ वाले शेयरों में थोड़ा जोखिम उठाने को तैयार हैं, तो Ather Energy को अपनी वॉचलिस्ट में रख सकते हैं. कंपनी तेजी से बढ़ रही है, प्रोडक्शन और नेटवर्क दोनों विस्तार पर हैं, और घाटा लगातार घट रहा है.
डेटा सोर्स: Groww, equity masters
यह भी पढ़ें: Steelbird के आगे Studds छोटी मछली या बड़ा शार्क? रेवेन्यू, प्रॉफिट और हेलमेट बाजार का कौन है डार्क हॉर्स