स्मॉलकैप कंपनी का बड़ा धमाका! निवेशकों को दी दोहरी सौगात, बोनस शेयर के साथ 70% के डिविडेंड का ऐलान
निफ्टी स्मॉलकैप 250 में शामिल इस हेल्थकेयर सेक्टर की कंपनी ने बड़ा धमाका किया है. कंपनी ने अपने निवेशकों के लिए दोहरी सौगात दी है. BSE/NSE को दी गई रेगुलेटरी फाइलिंग के मुताबिक कंपनी 70% के धमाकेदार डिविडेंड के साथ 1:1 बोनस शेयर भी जारी करने जा रही है.
किसी भी निवेशक के लिए एक ड्रीम स्टॉक वो होता है, जिसमें प्राइस एप्रिसिएशन, डिविडेंड और बोनस एक ही साथ मिल जाए. ऐसा ही एक स्मॉलकैप स्टॉक है, जिसने यह कर दिखाया है. हम बात कर रहे हैं हेल्थकेयर सेक्टर की कंपनी Dr Lal PathLabs की, जिसने दमदार FY26 Q2 रिजल्ट्स के साथ ही 70% का डिविडेंड और 1:1 बोनस शेयर का ऐलान किया है.
क्या होगी रिकॉर्ड डेट?
हेल्थकेयर सेक्टर की दिग्गज और Nifty Smallcap 250 में शामिल कंपनी Dr Lal PathLabs Ltd ने शेयरधारकों को सितंबर तिमाही (Q2 FY26) के नतीजों के साथ 7 रुपये प्रति शेयर का डिविडेंड और 1:1 बोनस शेयर जारी करने की घोषणा की है. BSE/NSE को दी गई रेगुलेटरी फाइलिंग के मुताबिक Dividend के लिए रिकॉर्ड डेट 7 नवंबर तय की गई है. वहीं, बोनस शेयर के लिए रिकॉर्ड डेट बाद में घोषित की जाएगी.
कैसा रहा कंपनी का Q2 प्रदर्शन?
डॉ. लाल पाथलैब्स ने FY26 Q2 में मजबूत प्रदर्शन किया है. कंपनी की कुल आय सालाना आधार पर 10.7% बढ़कर 731 करोड़ रुपये रही, जबकि EBITDA 10.8% बढ़कर 224 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है. इससे मार्जिन 30.7% पर स्थिर रहा.
वहीं तिमाही आधार पर मुनाफा (PAT) 16.4% बढ़कर 152 करोड़ रुपये रहा. जबकि नेट मार्जिन 20.8% तक सुधरा है. कंपनी ने बेहतर ऑपरेटिंग परफॉर्मेंस और कॉस्ट कंट्रोल के चलते यह ग्रोथ हासिल की है. कंपनी का कहना है कि ग्रोथ का मुख्य कारण Tier-III और Tier-IV शहरों में तेजी से विस्तार और बढ़ते सैंपल वॉल्यूम हैं.
निवेशकों में उत्साह
शुक्रवार दोपहर 2:23 बजे तक NSE पर Dr Lal PathLabs का शेयर 3,139.70 पर ट्रेड कर रहा था, जो पिछले क्लोज से 1.63% ऊपर था. इस तरह देखा जा सकता है कि कंपनी के नतीजों और डिविडेंड व बोनस शेयर के ऐलान से निवेशकों में उत्साह बना हुआ है.
Valuation और सेक्टर एनालिसिस
Dr Lal PathLabs का मौजूदा P/E लगभग 50x के स्तर पर है, जो उसकी 10-वर्षीय औसत (54x) के करीब है. इसका EV/EBITDA ~30x पर है, जो इसे सेक्टर में अपेक्षाकृत महंगा स्टॉक बनाता है. हालांकि, इसके प्रतिस्पर्धियों जैसे Metropolis Healthcare और Vijaya Diagnostic का P/E अनुपात 65–70x के बीच है, जिससे Dr Lal PathLabs का मूल्यांकन थोड़ा संतुलित माना जा सकता है.
हाई ग्रोथ सेक्टर
भारत का डायग्नोस्टिक्स सेक्टर फिलहाल 67,000 करोड़ से अधिक का है और अगले दशक में लगभग 10% CAGR की दर से बढ़ने का अनुमान है. ऐसे में, कंपनी की मजबूत ब्रांड उपस्थिति और विस्तार योजनाएं इसे दीर्घकालिक रूप से लाभदायक स्थिति में रख सकती हैं.
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.