इन 2 स्‍टॉक्‍स से डगमगाया डॉली खन्‍ना का भरोसा, घटाई हिस्‍सेदारी, क्‍या आपके पोर्टफोलियो में है शामिल

डॉली खन्ना ने हाल ही में अपने पोर्टफोलियो में कुछ फेरबदलाव किए हैं. उन्‍होंने 2 स्‍टॉक्‍स में अपनी हिस्सेदारी घटाई है, जिससे निवेशकों का ध्यान इन शेयरों पर टिक गया है. तो कौन-से हैं वो स्टॉक्स और कैसा है इनका वित्‍तीय प्रदर्शन आइए नजर डालते हैं.

Dolly Khanna Portfolio Image Credit: money9 live

Dolly Khanna Portfolio: स्मॉलकैप की क्वीन कहलाने वाली डॉली खन्ना के पोर्टफोलियो पर अक्‍सर आम निवेशकों की नजर रहती है. ऐसे में उनका छोटा-सा कदम शेयर मार्केट पर बड़ा असर डालती हैं. उनके पोर्टफोलियो में फिलहाल सिर्फ 10 स्टॉक्स हैं, जिनकी कुल वैल्यू करीब 261 करोड़ रुपये है. हाल ही में उन्होंने दो कंपनियों में अपनी हिस्सेदारी घटाई है, तो कौन-से हैं वो शेयर, आइए जानते हैं.

Prakash Industries Ltd

1980 में स्थापित प्रकाश इंडस्ट्रीज लिमिटेड स्टील प्रोडक्ट्स के निर्माण और पावर जनरेशन के कारोबार में है. कंपनी का मार्केट कैप करीब 2,454 करोड़ रुपये है. इसके प्रोडक्ट पोर्टफोलियो में स्पॉन्ज आयरन, स्टील बिलेट्स, फेरो एलॉय, वायर रॉड्स, HB वायर और TMT बार्स शामिल हैं.

कितनी घटाई हिस्‍सेदारी?

डॉली खन्ना ने सितंबर 2023 में इस कंपनी में निवेश किया था. सितंबर 2025 तिमाही में उनकी हिस्सेदारी 2.9% थी, जो जून 2025 में 2.3% थी. हालांकि दिसंबर 2025 तिमाही के ताजा एक्सचेंज फाइलिंग के मुताबिक यह घटकर 2.6% रह गई है.

वित्तीय प्रदर्शन

शेयर का हाल

शेयर प्राइस की बात करें तो जनवरी 2021 में करीब 60 रुपये रहा यह शेयर 12 जनवरी 2026 को 136 रुपये पर पहुंच गया, यानी करीब 126% की तेजी आई है. सालभर का भले ही इसका प्रदर्शन खराब रहा हो, लेकिन 3 साल में इसने 116 फीसदी का रिटर्न दिया है.

GHCL Ltd

GHCL लिमिटेड 1983 में स्थापित हुई थी. ये देश की प्रमुख सोडा ऐश निर्माता कंपनियों में शामिल है. कंपनी का मार्केट कैप करीब 5,022 करोड़ रुपये है. भारतीय बाजार में इसकी हिस्सेदारी 26% से ज्यादा है. इसके ग्राहकों में हिंदुस्तान यूनिलीवर, P&G, बोरोसिल, सेंट गोबेन, पतंजलि और हिंदुस्तान जिंक जैसे बड़े नाम शामिल हैं.

कितनी घटाई हिस्‍सेदारी?

मार्च 2025 तिमाही में डॉली खन्ना ने कंपनी में 1% हिस्सेदारी खरीदी थी, जिसकी वैल्यू करीब 61.5 करोड़ रुपये थी. धीरे-धीरे यह हिस्सेदारी बढ़कर दिसंबर 2025 के मध्य में 1.24% तक पहुंच गई. लेकिन दिसंबर 2025 तिमाही की एक्सचेंज फाइलिंग में यह फिर घटकर 1.1% रह गई.

यह भी पढ़ें: Amagi Media IPO: आज से खुल रहा ये मेनबोर्ड इश्‍यू, लिस्टिंग से पहले GMP लुढ़का, ₹43 से ₹20 पर पहुंचा, क्‍या कंपनी में है दम

वित्‍तीय प्रदर्शन

शेयर का हाल

GHCL का शेयर जनवरी 2021 में 200 रुपये पर था, जो 12 जनवरी 2026 तक बढ़कर 548 रुपये हो गया, यानी इसमें करीब 175% की उछाल दर्ज की गई है. सालभर में इसने 17 फीसदी का नेगेटिव रिटर्न दिया है. हालांकि 5 साल में इसने 157 फीसदी का रिटर्न दिया है.