
ट्रंप के सऊदी ट्रिप से तेल कंपनियों में डर क्यों?
Donald Trump Saudi Arab Visit Crude Oil Prices Impact on Share Market: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के सऊदी ट्रिप के क्या हैं मायने? कच्चे तेल कीमतों पर क्या है बड़ी खबर? ट्रंप को मिलने वाले जैट से तेल कीमतों पर क्या होगा असर? दरअसल ये दौरा न सिर्फ कूटनीतिक दृष्टिकोण से अहम है, बल्कि इसका सीधा संबंध वैश्विक ऊर्जा बाजार से भी जुड़ा हुआ है. ट्रंप की सऊदी यात्रा से ओपेक देशों की रणनीति, अमेरिका- सऊदी रिश्तों में बदलाव और वैश्विक तेल आपूर्ति की दिशा तय हो सकती है. खास बात यह भी है कि ऐसे समय में जब तेल की कीमतें अस्थिर हैं, एक बड़ी डील या समझौते की घोषणा तेल के दामों पर बड़ा असर डाल सकती है. इसलिए डोनाल्ड ट्रंप को मिलने वाले तेल-जैट सौदे को सिर्फ प्रतीकात्मक नहीं, बल्कि आर्थिक और रणनीतिक दृष्टि से भी बेहद महत्वपूर्ण माना जा रहा है. सारी डिटेल जानने के लिए देखिए ये वीडियो…
More Videos

शिपबिल्डिंग कंपनियों की लगी लॉटरी, क्या इन स्टॉक में आएगी धुंआधार तेजी?

432 फीसदी बढ़ा प्रॉफिट, Airtel Q4 Results के बाद शेयर की कैसी रही परफॉर्मेंस?

IT सेक्टर में बन गया बॉटम, जानें अब कहां पहुंचेंगे TCS, Infosys, Wipro जैसे शेयर
