22 MoU पर साइन करते ही रॉकेट बना शेयर, 20% का लगा अपर सर्किट, क्या पकड़ेगा पुराना रफ्तार?
Dredging Corporation के शेयर में आज जबरदस्त तेजी देखने को मिल रही है. स्टॉक इंट्राडे बेसिस पर करीब 20 फीसदी की बढ़त के साथ ट्रेड कर रहा है. पिछले एक हफ्ते में शेयर ने 42.63 फीसदी का रिटर्न दिया है. वहीं, पिछले तीन महीनों में यह स्टॉक 34.54 फीसदी चढ़ा है. हालांकि, बीते एक साल के दौरान इसमें 12.77 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई थी.
कंपनी Dredging Corporation of India Ltd (DCIL) के शेयरों में 3 नवंबर को जबरदस्त तेजी देखने को मिली. स्टॉक 20 फीसदी अपर सर्किट को छूते हुए 889.35 रुपये तक पहुंच गया. तेजी की यह वजह कंपनी द्वारा 17,645 करोड़ रुपये के 22 MoUs पर हस्ताक्षर करना रही, जो India Maritime Week 2025 के दौरान मुंबई में 27 से 31 अक्टूबर के बीच साइन किए गए. जुलाई 2024 में यही शेयर 1457 रुपये के भाव पर कामकाज कर रहा था. उसके बाद से इसमें बिकवाली देखने को मिली. अब जिस तरह से तेजी आ रही है, अब देखना होगा कि क्या यह शेयर अपने पुराने भाव पर जाता है या नहीं?
17,645 करोड़ रुपये के MoU से मिलेगा नया बूस्ट
कंपनी ने 16 अलग-अलग संगठनों के साथ 22 MoU साइन किए हैं, जिनका मकसद देश में ड्रेजिंग इंफ्रास्ट्रक्चर को मजबूत बनाना है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हाल ही में India Maritime Week 2025 के उद्घाटन समारोह के दौरान DCIL के आधुनिकीकरण के लिए 4,000 करोड़ रुपये के निवेश की घोषणा की थी. यह निवेश फ्लीट मॉडर्नाइजेशन और कैपेसिटी एन्हांसमेंट पर खर्च होगा, जिससे भारत की ड्रेजिंग क्षमता में बड़ा सुधार आने की उम्मीद है.
कई प्रमुख पोर्ट्स और कंपनियों के साथ करार
कंपनी ने जिन संगठनों और पोर्ट्स के साथ करार किए हैं, उनमें कई बड़े नाम शामिल हैं:
- प्रमोटर पोर्ट्स: विशाखापत्तनम पोर्ट, पारादीप पोर्ट, जवाहरलाल नेहरू पोर्ट, दीनदयाल पोर्ट, श्याम प्रसाद मुखर्जी पोर्ट, कोचीन पोर्ट, चेन्नई पोर्ट और मुंबई पोर्ट, जिनके साथ अगले 2 से 5 सालों के लिए ड्रेजिंग सेवाएं देने के समझौते किए गए हैं.
- कोचीन शिपयार्ड: आत्मनिर्भर भारत पहल के तहत नए ड्रेजर्स के निर्माण और मरम्मत के लिए सहयोग किया जाएगा.
- NMDC (अबू धाबी): विदेशी कंपनियों के साथ जॉइंट वेंचर बनाकर परिचालन दक्षता और वैश्विक प्रतिस्पर्धा बढ़ाने की दिशा में काम किया जाएगा.
- Bharat Earth Movers Limited (BEML): ड्रेजर्स के स्पेयर्स और इनलैंड ड्रेजर्स के घरेलू निर्माण के लिए साझेदारी.
- IHC: मौजूदा ड्रेजर्स को अपग्रेड करने और उनकी क्षमता का अधिकतम उपयोग सुनिश्चित करने के लिए सहयोग.
शेयरों का हाल
Dredging Corporation के शेयर में आज जबरदस्त तेजी देखने को मिल रही है. स्टॉक इंट्राडे बेसिस पर करीब 20 फीसदी की बढ़त के साथ ट्रेड कर रहा है. पिछले एक हफ्ते में शेयर ने 42.63 फीसदी का रिटर्न दिया है. वहीं, पिछले तीन महीनों में यह स्टॉक 34.54 फीसदी चढ़ा है. हालांकि, बीते एक साल के दौरान इसमें 12.77 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई थी.
इसे भी पढ़ें- कमाई के खदान बनेंगे ये 3 माइनिंग स्टॉक! 2026 बन सकता है टर्निंग प्वाइंट, रखें शेयरों पर नजर!
इसे भी पढ़ें- Pine Labs IPO का प्राइस बैंड तय, GMP मचा रहा तहलका, 6 नवंबर को खुलेगा 3900 करोड़ का इश्यू
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.