ड्रोन कंपनी को‍ भारतीय सेना से मिला बड़ा ठेका, शेयर बने रॉकेट, अडानी और महिंद्रा डिफेंस जैसे दिग्‍गज हैं कस्‍टमर

Droneacharya Aerial Innovations Ltd के शेयरों में 11 नवंबर को उछाल देखने को मिला. इसके शेयरों में आई तेजी की वजह कंपनी को भारतीय सेना से मिला बड़ा ऑर्डर है. इससे कंपनी की स्थिति में सुधार होगा. हालांकि शेयरों का लॉन्‍ग टर्म प्रदर्शन अच्‍छा नहीं रहा है.

ड्रोन स्टॉक Image Credit: Canva

Drone stock: ड्रोन सॉल्यूशंस मुहैया करने वाली कंपनी Droneacharya Aerial Innovations Ltd के शेयरों में मंगलवार को अच्‍छी तेजी देखने को मिली. इसके शेयर करीब 2.1% की बढ़ गए. स्‍टॉक में आए इस उछाल की वजह कंपनी को भारतीय सेना से मिला बड़ा ऑर्डर है.

कंपनी ने एक्‍सचेंज फाइलिंग में जानकारी दी कि कंपनी को रक्षा मंत्रालय से ₹7.12 करोड़ का बड़ा वर्क ऑर्ड मिला है. कंपनी को यह ऑर्डर First Person View (FPV) ड्रोन्स की सप्लाई के लिए मिला है. ये ड्रोन रियल-टाइम वीडियो ट्रांसमिशन, लंबी रेंज ऑपरेशन, सटीक पेलोड डिलीवरी और ड्युअल सेफ्टी मैकेनिज्म जैसी खासियतों से लैस हैं.

शेयरों में उछाल

नया ऑर्डर मिलने के बाद निवेशकों का उत्साह बढ़ गया. शेयर ₹56.19 से चढ़कर ₹57.40 के स्तर तक पहुंच गया. कंपनी का मौजूदा मार्केट कैप ₹135 करोड़ है. एक हफ्ते में इसके शेयर 4 फीसदी चढ़े हैं.

कंपनी को होगा फायदा

सेना की ओर से Droneacharya के FPV Digital और FPV Analogue ड्रोन का ट्रायल किया गया है. भारतीय सेना ने ऑर्डर में 25% की बढ़ोतरी की. यह प्रोजेक्ट चार महीनों में पूरा होगा और इससे कंपनी की ग्रोथ, ऑर्डर बुक और डिफेंस टेक्नोलॉजी सेक्टर में स्थिति और मजबूत होगी.

हालांकि, वित्तीय मोर्चे पर कंपनी की स्थिति फिलहाल कमजोर रही है. मार्च 2024 में ₹14 करोड़ की आय घटकर मार्च 2025 में ₹8 करोड़ रह गई, जबकि ₹2 करोड़ का मुनाफा घटकर ₹15 करोड़ का घाटा हो गया.

2017 में पुणे में स्थापित Droneacharya Aerial Innovations डीप-टेक डेटा साइंस और ड्रोन टेक्नोलॉजी में काम करती है. कंपनी DGCA-प्रमाणित ड्रोन पायलट ट्रेनिंग, ड्रोन मैन्युफैक्चरिंग, सर्वे और डेटा प्रोसेसिंग जैसी सेवाएं देती है.

ये दिग्‍गज हैं क्‍लाइंट्स

कंपनी के क्लाइंट्स में भारतीय सेना, टाटा कम्‍यूनिकेशन, रिलायंस इंडस्‍ट्रीज, अडानी, महिंद्रा डिफेंस और World Bank जैसे दिग्गज नाम शामिल हैं. कंपनी अब मध्य पूर्व और मध्य एशिया में भी अपने कारोबार का विस्तार कर रही है.