लगातार गदर मचा रहा ये शेयर! ऑर्डर की बौछार ने बनाया स्टार, रिकॉर्ड हाई के करीब स्टॉक

BEL के शेयर पिछले कुछ महीनों से मजबूत रिकवरी मोड में हैं. अगस्त के लो से अब तक स्टॉक में करीब 17 फीसदी की तेजी आई है और यह अपने रिकॉर्ड हाई 436 रुपये के करीब ट्रेड कर रहा है. साल 2025 में अब तक स्टॉक 44 फीसदी तक बढ़ चुका है. पिछले हफ्ते स्टॉक में 0.38 फीसदी की मामूली बढ़त देखी गई, जबकि पिछले एक साल में यह 42.37 फीसदी ऊपर गया है.

लगातार भाग रहा ये शेयर! Image Credit: Canva

BEL Share Price: नवरत्न कंपनी Bharat Electronics Ltd (BEL) के शेयरों में मंगलवार, 11 नवंबर को लगातार तीसरे दिन तेजी देखने को मिली. स्टॉक करीब 2 फीसदी बढ़कर 425.50 रुपये प्रति शेयर तक पहुंच गया. यह उछाल कंपनी को मिले 792 करोड़ रुपये के नए ऑर्डर की घोषणा के बाद आया है. इस कंपनी को लगातार नए ऑर्डर मिल रहे हैं. यह शेयर बीते 5 साल में शेयर ने 1200 फीसदी का रिटर्न दिया है.

तीसरे बड़े ऑर्डर की घोषणा

शेयर करीब रिकॉर्ड हाई के पास

BEL के शेयर पिछले कुछ महीनों से मजबूत रिकवरी मोड में हैं. अगस्त के लो से अब तक स्टॉक में करीब 17 फीसदी की तेजी आई है और यह अपने रिकॉर्ड हाई 436 रुपये के करीब ट्रेड कर रहा है. साल 2025 में अब तक स्टॉक 44 फीसदी तक बढ़ चुका है.

सोर्स-TradingView

11 नवंबर को यह शेयर 1.69 फीसदी की बढ़त के साथ 425 रुपये के करीब कारोबार कर रहा है. पिछले हफ्ते स्टॉक में 0.38 फीसदी की मामूली बढ़त देखी गई, जबकि पिछले एक साल में यह 42.37 फीसदी ऊपर गया है.

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.